झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाईम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 जुलाई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाईम

कुल्हाडी से गाय काटने वालो को पुलिस ने किया गिरफतार

jhabua news
पारा -- विगत दिनो पारा क्षेत्र के ग्राम छापरी रणवास मे गाय काटने का मामला प्रकाश मे आया था। जिसमे ग्रामीणो ने व विभिन्न संगठनो ने लामबंद्ध हो कर आरापीयो को तत्काल गिरफतार करने कि मांग कि थी। पुलिस चैकि प्रभारी रमेश कोली ने बताया कि उक्त गोवंश काट ने के प्रकरण नाम जद अरोपीयो को पुलिस ने गीरफतार करने मे बडी सफलता मिली है। पुलिस ने सभी सातो आरोपीयो को गीरफतार कर न्यायालय मे पेश कर दिया हे जहा से माननीय न्यायाधिश ने सभी को जेल भेज दिया हे।

यह था मामला-- 
दिनांक 22 जुन 2019 को पारा नगर से करिब 22 किलामीटर दुर ग्राम छापरी रणवास मे फरियादर रामचन्द पिता पन्या वाखला ने सुबह साढे चार बजे गांव के ही पांच लोग  पारसिह पिता बुचा वाखला 57 वर्ष जाति , भीलु पिता मालु वाखला 34 वर्ष, नरसिह पिता सेना वाखला 39 वर्ष, सरदार पिता जोगडिया 24 वर्ष,हमीर पिता बुचा वाखला 57 वर्ष दलसिह पिता बुचा वाखला 55 वर्ष व तोलीया पिता लालु वाखला 31 सभी जाति भील निवासी छापरी रणवास को कुल्हाडी से कु्ररता पुर्वक गोवंश को काटते देखा जिसकी सुचना तत्काल पुलिस चैकी पारा को दि। चैाकी पारा ने गोवंश अधिनियम 2004 कि धारा 4 व 9 के तहत अपराध पंजिबद्ध कर लिया था। सभी आरोपी फरार थै। आज दिनांक 13 जुलाई को पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देश व एएसपी महोदय व एसडीओपी झाबुआ के मार्गदर्शन मे एक टिम बनाई गई। जिसमे चैकी प्रभारी रमेश कोली, एएसआई मिथलेश वाजपेयी, प्रधान आरक्षक प्रेम चन्द , आरक्षक ललीत ऐलामसिह, करमसिह,उमेश ने ग्राम छापरी रणवास मे सुबह दबिश देकर सभी सातो  अरोपीयो को गीरफतार कर लिया।  ज्ञात हे कि उक्त घटना को लेकर विश्व हिन्दु परिषद सहीत अन्य संगठनो ने आरोपीयो के विरुद्ध पुलिस चैकी पारा पर नाम जद रिर्पोट दर्ज करवा कर पुलिस अधीक्षक झाबुआ को भी आरोपीयो को तत्काल गिरफतार करने का ज्ञापन दिया था। 

आदिम जाति कल्याण विभाग, विमुक्त घुमक्कड़-अर्धघुक्कड़ मंत्री ओंकारसिंह मरकाम 14 जुलाई एवं लोक निर्माण, पर्यावरण विभाग मंत्री सज्जनसिंह वर्मा 15 जुलाई को झाबुआ जिले के भ्रमण पर

झाबुआ। मप्र शासन के आदिम जाति कल्याण विभाग, विमुक्त घुमक्कड़-अर्धघुक्कड़ मंत्री ओंकारसिंह मरकाम 14 जुलाई को झाबुआ जिले के भ्रमण पर आ रहे है वहीं मप्र शासन के लोक निर्माण, पर्यावरण विभाग मंत्री सज्जनसिंह वर्मा का 15 जुलाई को जिले में आगमन होगा। यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने बताया कि 14 जुलाई, रविवार को सुबह 6.30 बजे मंत्री ओंकारसिंह मरकाम इंदौर से झाबुआ के लिए प्रस्थान करेंगे। 8.30 बजे उनका झाबआ के काॅलेज मार्ग स्थित सर्किट हाऊस पर आगमन होगा। बाद यहां से वे 8.45 बजे विकासखंड रानापुर के ग्राम समोई डूंगर के लिए रवाना होंगे। 9 बजे ग्राम समोई डूंगर में आगमन एवं बाबा देव स्थान पर दर्षन करंेगे। 10.45 बजे यहां से झाबुआ के लिए पुनः प्रस्थान बाद दोपहर 11 बजे झाबुआ के पैलेस गार्डन में विभागीय शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में बैठक लेंगे। शाम 4 बजे जनता एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट उपरांत शाम 5 बजे झाबुआ से भोपाल के लिए प्रस्थान होगा।

जनप्रतिनिधियों से भेंट कर समीक्षा बैठक लेंगे
इसी प्रकार मंत्री सज्जनसिंह वर्मा का 15 जुलाई, सोमवार को सुबह 8.30 बजे इंदौर से झाबुआ के लिए प्रस्थान होगा। बाद दोपहर 11.30 बजे आगमन पर जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। दोपहर 12.30 बजे से झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के लोक निर्माण विभाग एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा तथा दोपहर 2.30 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के पश्चात् यहां से उनका इंदौर के लिए प्रस्थान होगा।

सभी कांग्रेसजनों से उपस्थित रहने की अपील
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री फिटवेल ने मंत्रीद्वय ओंकारसिंह मरकाम के 14 जुलाई के समस्त कार्यक्रमों एवं सज्जनसिंह वर्मा के 15 जुलाई के समस्त कार्यक्रमों में जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं एवं सभी कांग्रेसजनों ने उपस्थित रहकर सफल बनाने हेतु आव्हान किया है।

कांग्रेस ने की सेवा दल संगठन में नियुक्तियां, शायदा भाबर महिला विंग अध्यक्ष, रायसिंह गेहलोत वरिष्ठ कांग्रेस मुख्य सेवादल जिला संगठन अध्यक्ष एवं दिलीपसिंह भूरिया युग विंग अध्यक्ष मनोनीत

झाबुआ। आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के उद्देष्य से कार्यकर्ताओं को जबवादारी सौंपी जा रहीं है। इसी क्रम में कांग्रेस सेवादल संगठन में महिला विंग, वरिष्ठ विंग एवं युथ विंग अध्यक्ष की अलग--अलग नियुक्तियां पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया की अनुसंषा पर मप्र महिला विंग की अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंषी ने जिले की सक्रिय महिला कांग्रेस नेत्री शायदा महेन्द्र भाबर को महिला कांग्रेस जिला सेवादल महिला विंग का अध्यक्ष बनाया है। वहीं प्रदेष अध्यक्ष डाॅ. पुष्पेन्द्र यादव ने वरिष्ठ कांग्रेस मुख्य सेवादल जिला संगठक अध्यक्ष पद पर रायसिंह गेहलोत की नियुक्ति की है। यूथ विंग के प्रदेष सेवादल संगठन अध्यक्ष धर्मेन्द्र भदौरिया ने युथ विंथ के अध्यक्ष पद पर पूर्व जनपद सदंस्य दिलीपसिंह भूरिया का मनोनयन किया है।

बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया
उक्त तीनों नियुक्ति पर तीनों पदाधिकारियों को विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेष डामोर,न गरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, रमेष डोषी, विजय पांडे, गेंदाल डामोर, अलीमुद्दीन सैयद, कैलाष डामोर, शंकरसिंह भूरिया, हेमचंद डामोर, यामिन शेख, जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल, हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, पार्षदगण रषीद कुरैषी, हेमेन्द्र बबलू कटारा, अविनाष डोडियार, नितेष डामोर आदि ने बधाई देते हुए प्रदेष नेतृत्व और जिले के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार माना है।

झाबुआ के वार्ड क्र. 1 से शुरू हुआ डामर के बने स्पीड ब्रेकरों पर रंग-बिरंगे पट्टे निर्मित करने का कार्य, नपा एवं पार्षद की जागरूकता की सराहना

jhabua news
झाबुआ। नगरपालिका द्वारा शहर के वार्ड क्र. 1 से डामर के बने स्पीड ब्र्रेकरों पर रंग-बिरंगे पट्टे लगाने का कार्य आरंभ किया गया है। यह कार्य वार्ड के युवा पार्षद पपीष पानेरी द्वारा नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के चर्चा उपरांत प्रारंभ हुआ है, ताकि रात्रि में वाहन चालकों को स्पीड ब्रेकर पर लगे रंग-बिरंगे पट्टे दिखाई देने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। ज्ञातव्य रहे कि वार्ड क्र. 1 काॅलेज मार्ग पर हाल ही में पार्षद श्री पानेरी द्वारा नगरपालिका से चर्चा के बाद यहां पूर्व बने सीमेंट के स्पीड ब्रेकरों को राहगीरों और वाहन चालकों को परेषानी आने से उन्हंें तोड़कर नए करीब 5-6 डामर के गुणवत्तायुक्त स्पीड ब्रेकर बनाए गए है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेषानी ना हो और साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी लाई जा सके। वहीं इससे आगे बढ़कर अब वार्ड पार्षद द्वारा वार्डवासियों की मांग पर ही डामर के बने स्पीड ब्रेकर जो रात्रि में कई बार अंधेरे में दिखाई नहीं पड़ने से दो पहिया वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ने से वाहन चालक गिर सकते है एवं भारी वाहनों के निकलने पर कई बार अंधेरे के कारण स्पीड ब्रेकर दिखाई नहीं देने से दुर्घटना से बचाव के लिए 12 जुलाई, शुक्रवार से इन स्पीड ब्रेकरों पर रंग-बिरंगे पट्टे डालने का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है, यह पट्टे ात में चमकने से वाहन चालकों को पता चल सकेगा कि उक्त स्थान पर ब्रेकर बना हुआ है, इसलिए यहां से वह अपने वाहन सावधानीपूर्वक धीमी रफतार से निकाल सकेंगे और सुरक्षा बनी रहेगी। पार्षद श्री पानेरी के अनुसार 13 जुलाई, शनिवार को भी स्पीड ब्रेकरों पर पट्टे निर्मित करने का कार्य जारी रहा।

अन्य डामर के स्पीड ब्रेकरों पर भी करवाया जाएगा यह कार्य
वहीं इस संबंध में नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल वार्ड क्र. 1 में स्पीड ब्रेकरों पर यह कार्य पार्षद की विशेष मांग पर करवाया गया है। वहीं इसी तरह वार्ड क्र. 9 नेहरू मार्ग पर भी इसी तरह के डामर के ब्रेकर बने है, वहां भी यह कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य वार्डों में भी जरूरत पड़ने पर रहवासियों की मांग पर कार्य करवाया जाएगा। उधर नगरपालिका एवं वार्ड पार्षद श्री पानेरी के इस अभिनव पहल की शहरवासियों ने सराहना की है।

भूखे को भोजन,प्यासे को पानी, घर घर कर कल्याण- के गगन भेदी नारे के साथ निकली भगवान वरूणदेव की शोभायात्रा
अरोडा खत्री समाज ने भगवान वरूणदेव की प्रतिमा स्थापना का तृतीय समारोह आयोजित कियासमाज की महासभा की बैठक में विषद चर्चा कर लिये गये निर्णय
jhabua news
झाबुआ। अरोडा खत्री सामज के आराध्य देव श्री वरूण भगवान की प्रतिमा की स्थापना के तृतीय वर्ष पर अरोडा खत्री समाज द्वारा तुलसी गली स्थित  खेडापति हनुमान मंदिर स्थित भगवान वरूण देव का तृतीय स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया गया । इस समारोह में नगर सहित खाचरौद, आलोट,रतलाम, नागदा, जावरा, भाबरा, रानापुर, जोबट, थांदला, उदयपुर, जोधपुर आदि स्थानों से परिवार सहित समाजजनों ने इस आयोजन में सहभागिता की । प्रातः 7-30 बजे  मंदिर में बिराजित भगवान वरूण देव का शास्त्रोक्त विधि से मंत्रोच्चार के साथ महा अभिषेक किया गया । इस अवसर पर बडी संख्या में समाज के पुरूष एवं महिलाओं ने भाग लिया । आरती के पश्चात नगर में भगवान वरूणदेव की रथ मे बिराजित करके भव्य शोभायात्रा निकाली गई । बेंड बाजो एवं पुष्पवर्षा के साथ पैलेस गार्डन से प्रारंभ हुई शोभायात्रा राजवाडा चैक ,राधाकृष्ण मार्ग, थांदला गेट, बाबेल चैराहा होते हुए तुलसी गली स्थित खेडापति हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई । पूरी शोभायात्रा में भगवान वरूणदेव के जय जय कारो के साथ ही ’’ सूर सुरतान ने दरियावान, मुश्किल कर आसान, भूखे को भोजन,प्यासे को पानी, घर घर कर कल्याण, घर घर कर कल्याण, राजा राज करो, प्रजा चेन करों, प्राणीमात्र का कल्याण करो, जय दरियाव जय दरियाव ’’ के गगन भेदी नारे लगाये जारहे थे । शोभायात्रा का सभी समाजजनों की ओर से स्वागत किया गया । ठीक 12 बजे भगवान वरूणदेव की आरती में सैकेडो की संख्या में समाजजनों ने भाग लिया तथा प्रसादी का वितरण किया गया । इस आयोजन में अतिथिगण’ के रूप में’ धनराज खत्री, अध्यक्ष अखिल भारतीय खत्री महासभा,’ ज्योतिप्रकाश छाबड़ा, संरक्षक राजस्थान अरोड़ा-खत्री सर्वोच्च समिति,विजय तोलवानी, अध्यक्ष राजस्थान अरोड़ा-खत्री सर्वोच्च समिति,हरिनारायण अरोड़ा, अध्यक्ष मध्यप्रदेश अरोड़ा-खत्री महासभा’तथा कुंदन अरोडा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश महा सचिव तथा सरंक्षक सत्यनारायण अरोडा विशेष रूप से शामील हुए । महा मंगल आरती के बाद पैलेस गार्डन मे समाजजनों के लिये सहभोज का आयोजन किया गया । दोपहर 1 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पैलेस गार्डन में रखा गया जिसमें समाज की युवा प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर तालिया बटोरी ।

’महासभा की बैठक’
अरोडा खत्री समाज के सत्यनारायण अरोडा ने जानकारी देते हुए बताया कि पैलेस गार्डन में दोपहर 3.30 बजे मध्य्ाप्रदेश अरोड़ा-खत्री महासभा कार्यकारिणी की बैठक होगी संपन्न हुई जिसमें अनेक महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा, सुझाव प्राप्त करके समाज हित में निर्णय लिये गये । महासभा की बैठक के बाद मध्यप्रदेश अरोड़ा-खत्री नवयुवक मंडल द्वारा ’समाज मे नवयुवक मंडल का योगदान व भूमिका’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें युवचा तरूणाई ने अपने बेवाक विचार व्यक्त किये । आभार के साथ आयोजन का समापन किया गया ।

रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के 3 सदस्यों को मिला रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3040 में स्थान

jhabua news
झाबुआ। निःस्वार्थ रूप से सामाजिक, शैक्षणिक एवं जागरूकता अभियान से जुड़ी 45 वर्ष पुरानी संस्था रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के तीन सदस्यों को रोटरी क्लब डिस्ट्रीक्ट 3040 के डिस्ट्रीक्ट गर्वनर रो. धीरेन्द्र दत्ता ने अपनी टीम में शामिल कर डिस्ट्रीक्ट में प्रतिनिधित्व दिया है। यह जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ‘मेन’ के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि गर्वनर रो. धीरेन्द्र दत्ता ने पूर्व असिस्टेंट गर्वनर रो. यषवंत भंडारी को डेप्यूटी चीफ ड्राईंग प्रीवेेषन प्रमोषन इन स्कूल, पूर्व अध्यक्ष रो. प्रतापसिंह सिक्का को डेप्यूटी चीफ कम्यूनिटी डेवलपमेंट एवं पूर्व अध्यक्ष रो. अमितसिंह जादौन (यादव) को डेप्यूटी चीफ रूलर पीस प्रमोषन की रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3040 में महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी है। ज्ञातव्य रहे कि क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो. उमंग सक्सेना को भी इस वर्ष रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3040 में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपते हुए उन्हें डिस्ट्रीक्ट का सचिव मनोनीत किया गया।

दी गई शुभकामनाएं
तीनों नव मनोनीत पदाििधकारियों को रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3040 के सचिव उमंग सक्सेना, असिस्टेंट गर्वनर भरत मिस्त्री, रोटरी क्लब ‘मेन के वर्तमान अध्यक्ष हिमांषु त्रिवेदी, सचिव मनोज अरोरा, वरिष्ठ रोटेरियन दिनेष सक्सेना, एमएल गादिया, नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रमोद भंडारी, मनीष व्यास, विजय पांडे, शैलेन्द्र चोरे, मनोज पाठक, अर्पित संघवी, कार्तिक नीमा, यषिल शाह, सुश्री रूक्मणी वर्मा, श्रीमती अर्चना राठौर, प्रदीप जैन, कमलेष सोनी ‘पुष्पक’, निखिल भंडारी, पपीष पानेरी, राकेष पोतदार, रोटरेक्ट क्लब से रिंकू रूनवाल, दौलत गोलानी, इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ से अध्यक्ष रेखा राठौर, सचिव शीला कटारिया, रोटरी ग्रामीण सेवा प्रकल्प से नवटर डोडियार, निलेष भाबोर आदि ने बधाई दी है।

श्री भक्तांबर महातप का आयोजन 21 जुलाई से

झाबुआ । स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में  इन दिनों पूज्य आचार्य श्री नरेन्द्र सुरिश्वर जी म.सा. व मुनिश्री जिनेन्द्र विजय जी म.सा. चातुरमास हेतु विराजित है। उनकी पावन निश्रा में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन चातुरमास के दौरान सम्पन्न होगा। यह जानकारी देते हुए चातुरमास समिति अध्यक्ष श्री कमलेश कोठारी एवं सचिव श्री अशोक रूणवाल ने बताया कि दिनांक 15.07.2019 से प्रतिदिन प्रातः 09 से 10 पूज्य आचार्य श्री एवं मुनिश्री के प्रवचन होगें। इसी क्रम में दिनांक 21.07.2019 रविवार से 44 दिवसीय भक्ताम्बर महातप का आयोजन पूज्य आचार्य श्री की निश्रा में होने जा रहा है। इस तप में भाग में  लेनेवाले तपस्वियों को उपवास एवं एकासना तप के साथ विभिन्न क्रियाऐं करना होगी।  श्री कोठारी ने बताया कि भक्ताम्बर महातप मंे भाग लेने के लिए अधिक से अधि कनाम दर्ज कराने की चातुरमास समिति ने विनती की है। भाग लेने वाले इच्छूक अपने नाम चातुरमास समिति को या चातुरमास कार्यालय पर दे सकते है। उन्होने बताया कि प्रातः प्रतिदिन भक्ताम्बर पाठ का भी आयोजन चल रहा है। इसमें भी समाजजन अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है। उल्लेखनीय है कि आचार्य श्री नरेन्द्र सुरेश्वरजी म.सा. का यह झाबुआ में 50वां स्वर्ण जयंती चातुरमास सम्पन्न होने जा रहा है इसके पूर्व पूज्य आचार्य श्री जब मुनि थे तब वर्ष 1993 में झाबुआ में 25वां चातुरमास सम्पन्न किया था एवं उस समय आपके द्वारा 31 उपवास की कठिन तपस्या सम्पन्न की थी एवं साथ में झाबुआ जैन समाज के सदस्यों द्वारा 108 अठाई तप सम्पन्न हुए थे। यह झाबुआ के लिए अत्यन्त सौभाग्य का विषय है आचार्य श्री द्वारा 50वें स्वर्ण जयंती चातुरमास हेतु झाबुआ का चयन किया है।

नेषनल लोक अदालत में 12 खण्डपीठों में की गई सुनवाई
आपसी समझौते से किया गया प्रकरणो का निराकरण
jhabua news
झाबुआ  । श्री अषोक कुमार तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाबुआ के मार्गदर्षन में आज 13 जुलाई 2019 (षनिवार) को नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत हेतु झाबुआ न्यायालय में 07 खण्डपीठ एवं तहसील थांदला में 02 तथा तहसील पेटलावद में 03 खण्डपीठ इस प्रकार कुल 12 खण्डपीठों में प्रकरणो की सुनवाई की गई एवं आपसी समझौते से प्रकरणो का निराकरण किया गया।  नेषनल लोक अदालत में समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण, दिवानी प्रकरण, निगोषिएबल इंस्टूªमेंट एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, मनी रिकवरी प्रकरण, एम.ए.सी.टी. (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण (राजीनामा योग्य), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, राजस्व के प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) संबंधी आदि प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौते के माध्यम से किया गया एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के रूप में समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण, दिवानी प्रकरण, निगोषिएबल इंस्टूªमेंट एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, मनी रिकवरी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण (राजीनामा योग्य), भरण-पोषण प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौते के माध्यम से किया गया।

प्रेक्षक ने थांदला मे फोटोयुक्त मतदाता सूची का किया निरीक्षण
15जुलाई तक नगर परिषदो में मतदाता सूची का निरीक्षण करेगे
झाबुआ । नगरीय निकायो/पंचायतो के आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची के  वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2019 की कार्यवाही के पर्यवेक्षण के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ जिले के लिए श्री अनंनत नारायण अरोरा प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। प्रेक्षक श्री अरोरा झाबुआ जिले में 15 जुलाई तक नगर परिषदो मे भ्रमण कर मतदाता सूची का निरीक्षण करेगे। प्रेक्षक श्री अरोरा ने आज 13 जुलाई को नगर परिषद थांदला की मतदाता सूची कार्य का निरीक्षण किया। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 14 जुलाई को पुर्वान्ह 11 बजे से नगर परिषद मेघनगर की मतदाता सूची कार्य का निरीक्षण करेगे। आम नागरिक अपनी समस्याओ के संबंध में पे्रक्षक को उनके दूरभाष क्रमाक 9425134261 पर अवगत करा सकते है। साथ ही प्रेक्षक से स्थानीय सर्किट हाउस झाबुआ में संपर्क कर सकते है।

दिव्यांग छात्र-छात्राओं को 10वीं एवं आईटीआई में प्रवेश लेने पर मिलेगा लेपटॉप तथा मोटराईज्ड ट्रायसिकल
      
झाबुआ । सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा 10वी एवं आईटीआई में प्रवेश लेने पर योजना के अंतर्गत लेपटॉप, मोटराईज्ड ट्रायसिकल प्रदाय की जाएगी। जिले के दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित तथा मंदबुद्धि छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं में प्राप्तांक 50 प्रतिशत होने पर, कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा आईटीआई में प्रवेश लेने पर लेपटॉप प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार अस्थि बाधित छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं में प्राप्तांक 60 प्रतिशत होने पर, कक्षा 10वी में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा आईटीआई में प्रवेश लेने पर लेपटॉप प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शरीर का निचला भाग प्रभावित होने से चलने में अक्षम न्यूनतम 60 प्रतिशत निःशक्तता वाले अस्थि बाधित छात्र-छात्राओं को कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा स्नातक में प्रवेश लेने पर मोटराईज्ड ट्राइसकिल प्रदान की जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान और खेत तालाब के नक्शे तथा स्वीकृति अब ऑनलाइन
        
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा सरपंचों की सुविधा की दृष्टि से “खेत तालाब” और ग्रामीण क्रीड़ांगन बनाने के लिए नक्शा और प्राक्कलन को ऑनलाइन कर दिया गया है।  इन कार्यो के लिए सरपंचों को अब कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कराये जा रहे मनरेगा के निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और एकरूपता लाने के लिए प्रदेश में  “सिक्यूर”  साफ्टवेयर लागू किया गया है। इसमें किसान भाइयों के खेतों में जल-सरंक्षण के लिए बनाए जाने वाले “खेत-तालाब” की स्वीकृति से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। खेत में 400 घन मीटर के तालाब निर्माण के लिए 38 हजार 680 रूपये, 1000 घनमीटर तालाब के लिए 1 लाख 294 रूपये तथा 3600 घनमीटर के तालाब के निर्माण के लिए 3 लाख 982 रूपये की स्वीकृति दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में क्रीडांगन के निर्माण के लिए भी यही प्रक्रिया रहेगी। इसमें 100ग100 मीटर के मैदान के लिए 4 लाख 4 हजार 610ग800ग60 मीटर के मैदान के लिए 2 लाख 19 हजार 602 तथा 60ग10 मीटर आकार के मैदान के लिए 1 लाख 34 हजार 369 रूपये की स्वीकृति दी जाएगी। इन सभी मैदानों के लिए आदर्श नक्शे भी ऑनलाइन उपलब्ध कराये गये हैं।

पद्म पुरस्कारों के लिये नामांकन प्रक्रिया हुई ऑनलाइन नामांकन प्रेषित करने की अंतिम तिथि एक अगस्त 2019

झाबुआ । राज्य सरकार ने वर्तमान सत्र से पद्म पुरस्कारों के नामांकन की प्रक्रिया को गृह विभाग की वेबसाइट http://home.mp.gov.in/k~ पर ऑनलाइन कर दिया है। पद्म पुरस्कार मॉड्यूल को ऑपरेट करने के लिये सभी जिला कलेक्टरों को गृह विभाग ने लॉग-इन पासवर्ड उपलब्ध करवाये हैं। नामांकन प्रेषित करने की अंतिम तिथि एक अगस्त 2019 निर्धारित की गई है। इस व्यवस्था से श्रेणीवार आवेदन सरलता और सतर्कता से किये जा सकेंगे, प्रस्तावक रिमार्क कर सकेंगे और मॉनिटरिंग भी आसानी से की जा सकेगी। जिलों में चिन्हित व्यक्तियों का पद्म अवार्ड के लिये नामांकन लॉग-इन पासवर्ड का उपयोग कर निर्धारित प्रारूप में विभाग को प्रेषित होगा। गृह विभाग‍ ने मॉड्यूल का ऑनलाइन फ्लोचार्ट भी जारी किया है। इसकी सहायता से पद्म पुरस्कारों के नामांकन विभागीय वेबसाइट पर सरलता से प्रेषित किये जा सकेंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया में चिन्हित प्रतिभागियों के नामांकन भरते समय भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में अपेक्षित साईटेशन, प्रतिभागियों द्वारा अपने क्षेत्र में एवं समाज के लिये किये गये योगदान का विवरण, हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरा जाना है। इससे पद्म पुरस्कारों के‍ लिये नामांकनों को चयनित करने एवं ऑनलाइन ही भारत सरकार को भेजे जाने की प्रक्रिया सरल, सुगम एवं समयबद्ध स्वरूप में पूरी की जा सकेगी। पद्म पुरस्कार प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किये जाने वाले भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है। ये पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिये जाते हैं। पद्म विभूषण असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिये, पद्म भूषण उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिये और पद्म श्री प्रतिष्ठित सेवा के लिये दिया जाता है। पद्म पुरस्कार समिति द्वारा की गई अनुशंसाओं के आधार पर प्रदान किये जाते हैं। समिति की सिफारिशें अनुमोदन के लिये प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को प्रस्तुत की जाती हैं। वर्तमान में यह प्रक्रिया जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक मेन्युअल प्रोसेस से पेपर कापी द्वारा की जाती रही है। इससे जिला स्तर पर पद्म पुरस्कारों के नामांकन प्राप्त करने, जिला कलेक्टरों की समीक्षा के बाद नामांकनों को शासन को भेजने, शासन स्तर पर छानबीन समिति द्वारा समीक्षा करने और इसके बाद भारत सरकार को नामांकन प्रस्ताव प्रेषित करने में अवांछनीय विलम्ब अथवा त्रुटि की संभावना बनी रहती थी। नई प्रक्रिया के अपनाने से त्रुटि की संभावना नगण्य होगी।

बी.एड. विज्ञान हेतु 17 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
         
झाबुआ । राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के वरिष्ठ अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग -1, अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षक वर्ग -2 के अभ्यर्थियों से बीएड विज्ञान पाठ्यक्रम 2019-21 हेतु निर्धारित प्रारूप में 17 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अथवा सीधे आवेदन कर सकते हैं। बी.एड. (विज्ञान) पाठ्यक्रम हेतु विज्ञान विषय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। प्रवेश हेतु विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की वेबसाइट ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंसण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।

भारतीय थल सेना में रिलेषन के आधार पर सैनिकों की भर्ती
            
झाबुआ । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि  जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं को सूचित किया गया है, कि भारतीय थल सेना में रिलेसन के आधार पर सैनिकों की भर्ती सेना मेडिकल कोर के सेंटर में 2 सितम्बर 2019 से 8 सितम्बर 2019 तक आयोजित की जा रही है। इसमें सभी टेªडों के लिये भर्ती की जायेगी। इस संबंध में उन्होंने  जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों से अनुरोध किया है कि जो अपने बच्चों को सेना में भर्ती करना चाहते हैं, वह अधिक जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रतलाम से संपर्क कर सकते हैं।

कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय एवं बालिका छात्रावास में वार्डन के पद हेतु आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित
         
झाबुआ ।  राज्य षिक्षा केन्द्र के निर्देषानुसार समग्र षिक्षा अभियान अन्तर्गत जिले में संचालित 06 कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय एवं 09 बालिका छात्रावास में वार्डन के चयन एवं प्रभार परिवर्तन हेतु 15 पद (केजीविवि/बालिका छात्रावास) ,के लिए जिले की षासकीय विद्यालयो में कार्यरत महिला षिक्षिका (उच्च षिक्षिका/अध्यापक/सहायक षिक्षिका/सहायक अध्यापक), जिले की षासकीय माध्यमिक षालाओ में कार्यरत इच्छुक महिला षिक्षिकाओ से आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस हेतु इच्छुक षिक्षिकाये 15.07.2019 तक सायः 5ः30 बजे तक आवेदन कार्यालय जिला षिक्षा केन्द्र (समग्र षिक्षा अभियान) कक्ष 50, कलेक्ट्रोरेट झाबुआ में जमा कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: