बिहार : रिक्शा चालकों और लेपर बस्ती के लोगों के बीच प्लास्टिक वितरित किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 जुलाई 2019

बिहार : रिक्शा चालकों और लेपर बस्ती के लोगों के बीच प्लास्टिक वितरित किया

plastic-distribution-betiya
बेतिया, 12 जुलाई। मॉनसून की बारिश से बेहाल कुष्ठ रोग से पीड़ितों व रिक्शाचालकों पर रहमरूपी कर्तव्य निर्वाह करते रविवार को इनर व्हील क्लब बेतिया और महिला मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा संयुक्त रूप से रिक्शाचालकों और लेपर बस्ती के लोगों के बीच प्लास्टिक वितरित किया गया।  इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा इंदिरा पोदार ने बताया बारिश के कारण गरीबों, झोपड़पट्टी के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। बरसात को देखते हुए दोनों क्लब ने संयुक्त रूप से चनपटिया प्रखंड के कुमारबाग कुष्ठ रोगियों की बस्ती के बारह परिवारों और सुप्रिया रोड बेतिया में रिक्शा चालकों के बीच प्लास्टिक वितरित किया गया।  इस अवसर पर अध्यक्षा इंदिरा पोद्दार, सेकेट्री पुष्पा रेणु, ट्रेसरर संगीता, आई० एस०ओ० रंजना नाथ, पूनम झुनझुनवाला, रेणु शर्मा, मीना तोदी, सुमन सिकारिया, मेरी एडलीन, डॉ अंजली, वीणा चौधरी, तारा सोमानी, सिम्मी गुप्ता, अर्चना उपस्थित हुई।

कोई टिप्पणी नहीं: