झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 16 जुलाई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जुलाई

तालाब में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत


पारा ।  यहा से करिब 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम झुमका कें सिंचाई विभाग के तालाब में नहाने गए भूर सिंह चैहान के 14 वर्षीय पुत्र मोहन की गहरे पानी मे डूबने से मौत होगई ।  उक्त जानकारी देते हुवे पुलिस चैकी पारा मे पदस्थ उप निरक्षक मिथलेश वाजपई ने बताया कि 14 तारीख को दोपहर में 12ः00 बजे के लगभग मोहन अपने साथी हितेष के साथ झुमका में स्थित सिंचाई विभाग के तालाब में नहाने गया था । नहाते नहाते मोहन गहरे पानी में पहुंच गया और डूबने लगा तो उसके साथी हितेष ने पास के खेत में काम कर रहे मोहन के पिता भूर सिंह व अन्य लोगों को आवाज लगा कर बुलाया । मोहन को बाहर निकाला तब तक मोहन ने दम तोड़ दिया था भूरसिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाँच में लिया है मोहन के पिता भूरसिंह ने बताया कि मोहन को तैरना नही आता था ।

जमीन बोने के विवाद मे चली गोली व गोफन दो घायल हुवे ग्रामीणो मे दहशत

पारा । यहां से करिब 14 किलो मीटर दुर ग्राम घावलीया मे आज सुबह 10 बजे लगभग जमीन बोने को लेकर दो पक्षो मे विवाद होगया। विवाद इतना बढ गया कि विपक्षी उसके परिजनो ने बन्दुक व गोफन से हमला कर दिया । जिसमे दो घायल हो गए।    पारा पुलिस चैकी प्रभारी रमेश कोली ने बताया कि आज सुबह ग्राम घावलीया मे जमीन विवाद के चलते जमीन बोने की बात को लेकर खेल सिंह कोदरिया टेटू सुजीत सुखराम रेसिंग बापू तिलक सिंह भमरिया मानसिंह आदि करिब 10 लोगो ने सुबह 10 बजे करीब बन्दुक गोफन व हथियारों से लेस एक मत होकर पानसिंह डामोर के खेत स्थित मकान पर जानलेवा हमला किया जिसमें नाना पिता गुला डामोर 50 वर्ष को बाये हाथ दाहिने पैर व पिठ  पर वं मीरा 17 वर्ष को कमर में चोट आयी जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पारा पर किया गया बाद मे घायलो को जिला चिकित्सायल रेफर किया गया जहा पर उनका उपचार किया जा रहा।  घटना कि सुचना मिलते ही थाना कोतवाली झाबुआ प्रभारी हरनाथ सिह चैहान पारा पुलिस चैकी प्रभारी रमेश कोली, एएसआई मिथिलेश वाजपेयी दलबल सहीत तत्काल घटना स्थल पर पहुचे व घटना कि जानकारी लेकर पानसिंग की रिपोर्ट पर धारा 147,148,149 व 307 मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लियां है। सभी अपराधी फरार बताए जाते हे। समाचार लिखे जाने तक किसी कि भी गीरफतारी नही हुई थी।

प्रेसवार्ता कर लोक निर्माण मंत्री ने झाबुआ के विकास के लिये कार्य करने का भरोसा दिलाया
देवझिरी तीर्थ स्थल से झाबुआ सडक निर्माण की हाथो हाथ दी स्वीकृति, सात दिन में होगा कार्य शुरू
jhabua news
झाबुआ । जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आये  प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने सर्कीट हाउस में पत्रकार वार्ता में बताया कि  झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले की मेरे विभाग से संबंधित समरूाएं एवं जन प्रतिनिधियो द्वारा जो मांगे रखी है उन पर तेजी से काम किया करना मेरी प्राथमिकता रहेगी । श्री वर्मा ने बताया कि जन भावनाओं से जुडे देवझिरी तीर्थ स्थल से सडक के बारे में जो  बाते मेरे संज्ञान मे आज लाई कई उस पर हाथो हाथ प्राक्कलन स्वीकृत करके रोड निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है तथा आगाी एक सप्ताह में  इस रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जावेगा । श्री वर्मा ने बताया कि  जहां भी हम जाते है वहां के अधिकारियों से चर्चा करते है वहां जन प्रतिनिधि भी रहते है और पेंडग कामों को निपटाने में हम तेजी से काम कर रहे है । इससे जनता को फायदा मिलता है । उन्होने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार  अस्थिर बनाने के लिये भाजपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है । प्रदेश में तो एक नही पांच पाचं मुुगेरीलाल हो गये हेै शिवराजसिंह चैहान, कैलाश विजयवर्गीय,गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह इनकी आंखों में मुख्यमंत्री की कुर्सी दिखाई दे रही है । इन्होने पन्द्रह साल प्रदेश में राज किया है और जनता ने हमे  पांच साल के लिये मेंडड दिया है और यह सरकार पांच साल चलेगी । श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा धर्म को एवं राम को तभी आगे लाते है जब इन्हे वोट लेना होता है । हमारा सिद्धांत रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाये पर वचन न जाई के सिद्धांत पर  ही काम कर रहे है और लोगों को अधिक से अधिक सुविधायें संसाधन मिले यह हमारा प्रयास रहता है । श्री वर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार नये कामों को जनहित को देखते हुए हाथो म ेले रही है औ र सडकों से संबधित सभी मुद्दो को प्राथमिकता से हल होगें । उन्होने माछलिया छााट पर पुलिया निर्माण में सडक निर्माण एजेंसी द्वारा लागत अधिक होने से रोके जाने को लेकर कहा कि इसके लिये वे डीपीआर को देखेगें और पुलिसा निर्माण के बारे में अध्ययन कर कार्यवाही करेगें । श्री वर्मा ने मेघनगर में 14 केमिकल फेक्ट्रीयों द्वारा पर्यावरण को नुकसान पहूंचाने के सवाल पर कहा कि इसे वे गंभीरता से ले रहे है तथा पर्यावरण अधिकारियों से इसकी पूरी मानिटरिग करवाने तथा उनके सन्तुष्ठ होने के बाद मे इस बारे में  वे जरूरत पडी तो सख्त कदम उठायेगें और पर्यावरण प्रदूशित करने वाली सभी फेक्ट्रियों को बंद करवाने में भी नही हिचकेगें । उन्होने कहा कि पहले जिले के कलेक्टर को इससे सन्तुष्ट होना पडेगा । हमने निर्देश दे दिये कि इसकी गहन समीक्षा की जाकर  बिना किसी लीपा पोती के कदम उठाये इसके लिये हम कडक निर्णय लेने में भी नही हिंचकेगें । श्री वर्मा ने 1971 से अपनी छात्र जीवन से प्रारंभ की गई राजनीति का जिक्र करते हुए इन्दौर विश्व विद्यालय के प्रेसिडेंड के रूप  में अपनी राजनैतिक शुरूवात की तथा मेरे माता पिता ने मेरा नाम सोच समझ कर सज्जनसिंह रखा है । मै सज्जनों के साथ सज्जनता से व्यवहार करता हूं लेकिन दुर्जनों के साथ कडक होकर पेश होता हूं । नागदा ग्रेसीम का उदाहरण देते हुए बिरला ग्रेसीम मिल का टाईम नही बढाने का भी उन्होने जिक्र करते हुए इसे कडक कदम बताया । प्रदेश की कांग्रेस समरकार पूर्ण बहुमत में होकर हमारे साथ 121 विधायक हे सपा, बसपा तथा निर्दलियों का हमे समर्थन है तथा हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी । झाबुआ का जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की तुलना में लोक सभा चुनाव के दौरान जनता में कांग्रेस का गा्रफ तेजी से बढा है और भाजपा के गुमानसिंह विधायक के सांसद बनने के बाद झाबुआ क्षेत्र में हमे 9 हजार की लीड मिली है यही कांग्रेस के प्रति लोगों की आस्था एवं विश्वास का प्रतिक है । और झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ही जीतेगी यह हमारा आत्म विश्वास हैे ।  उप चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा इस बात को श्री वर्मा टाल गये और कहा कि मै हाई कमान नही हूं । मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने दुधेश्वर एवं पिपलखूंटा सडक मार्ग बनाने के लिये आश्वस्त किया ।उन्होने कहा कि प्रभारी मंत्री एवं जन प्रतिनिधि से  रिपोर्ट लेकर इसके बारे में जरूर निर्णय लिया जावेगा । श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा ने जो भवन नही है उनका ताबड तोड लोकार्पण कर देने के सवाल पर कहा कि यह बात आप भाजपा वालों से पुछे । उन्होने कहा कि डा. मनमोहनसिंह के प्रधानमंत्रीत्व काल में मंगलयान का कार्य शुरू किया गया था । मोदी सरकार आने केबाद सिर्फ दो महीनें में  मोदी सरकार ने इसका श्रेय लेने मे कोई हिचक नही की । ये काम तो कांग्रेस सरकार की ही देन थी । उन्होने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व पूरी तरह स्थिर है ।राहूल गांधी ने त्यागपत्र दे दिया है और नया अध्यक्ष बनने मे ंसमय तो लगता ही है । उन्होने कर्नाटका, गोआ की तरह मध्यप्रदेश प्रदेश में नरोत्तम मिश्रा के अनुसार मानसुन इन राज्यों से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा के बयान पर कहा कि मानसून कर्नाटका, गोआ से नही बल्की बंगाल की खाडी से प्रदेश में आता हे । प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष के बारे में  पुछे गये सवाल के उत्तर में कहा कि उन्होने गृह मंत्री बाला बच्चन को प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष का दायित्व सौपने का प्रस्ताव दिया है । मघ्यप्रदेश में 30 विधायक आदिवासी क्षेत्र से चुन कर आये हे और प्रदेश मे कांग्रेस सरकार बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है । जाति वर्ग से हट कर बाला बच्चन कोगृह मंत्री के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद सोैपे जाने का पक्ष लेते हुए इसे पार्टी के हित में बताया । श्री वर्मा ने  तबादलों को लेकर  भाजपा द्वारा कुत्तो के ट्रांसफर करने के कांग्रेस सरकार पर लगाये आरोप पर कहा  कि कुत्तों का नही डाग स्क्वाड को प्रदेश में अन्य जगह उपयोग में लेने से लाभ मिलेगा ।  भाजपा वाले इसे लेकर आनन्द लेरहे है  यह उनकी सोच है । उन्होने अन्त मे यही कहा कि झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव में समय पूर्व ही प्रत्याशी की निश्चित ही घोषणा कर दी जावेगी । श्री वर्मा ने लोक निर्माण विभाग में बरसों से जमे कर्मचारियों को हटाने के सवाल पर कहा कि फिर आप लोग ही कहेगें कि ट्रासफर  कर रहे है । इसके बाद मंत्रीजी ने सर्कीट हाउस परिसर में  गा्रमीण अंचलों से आये पंचो,सरपंचो, गा्रमीणों के आवेदन एवं मांग पत्रों को प्राप्त किया तथा उनसे चर्चा कर उनके आवेदनों पर कार्रवाही का भरोसा दिलाया । प्रेस वार्ता में मंत्री श्री वर्मा के अलावा, पूव्र सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल, पूर्व विधायक जेवियर मेडा ,गोपाल शर्मा, कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

लोक निर्माण विभाग एवं पर्यवटन मंत्री श्री वर्मा का किया कांग्रेस पार्टी ने जमकर स्वागत

झाबुआ। प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ आगमन हुआ। मंत्रीजी दोपहर 12 बजे स्थानीय सर्किट हाउस पहुचे जहां पर इनका पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, विधायक वालसिंह मेडा, विरसिंह भूरिया, युव नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, कलेक्टर प्रबल सिपाहा, एसपी विनित जैन, सहित बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं गणमान्य नगरिको ने मंत्री जी का आत्मीय स्वागत किया। इसी के साथ ही क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराते हुये तत्काल निराकरण करने की मांग की। इसके पश्चात् सर्किट हाउस पर झाबुआ एवं आलिराजपूर के पीडब्लुडी अधिकारियों ने बैठक में क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही मंत्री जी ने झाबुआ से देवझिारी मार्ग एवं माछलिया घाट के दौहरीकरण की मांग को मंजूर करते हुये इसे शिघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात् प्रेस वार्ता के लिये पत्रकारो को संबोधित किया तथा हनुमान टेकरी पहुचकर वृक्षारोपण किया। इसके पश्चात् मंत्रीजी ने पिटोल में प्री मेट्रिक छात्रावास का उद्घाटन किया। तत्पश्चात सायं 4.30 बजे कल्याणपुरा में स्थित हाई सेकेण्डरी स्कूल भवन का उद्घाटन किया। इसके पश्चात् मंत्री जी इन्दौर के लिये रवाना हुये। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, विधायक वालसिंह मेडा, विरसिंह भूरिया, जिलांपंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांती रमेश डामोर, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, कांग्रेस नेता प्रकाश नेता, गुरूप्रसाद अरोडा, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल, कैलाश डामोर, हेमचंद डामोर, कांग्रेस नेता आशीष भूरिया, गौरव सक्सेना, मनोहर भंडारी, प्रकाश जैन, देवल परमार, शंकर भूरिया, रशीद कुरैशी, मथियास भूरिया, केमला डामोर, रायसिंह गेहलोत , विजय पांडे, गोपाल शर्मा, आदित्य सिंह राठौर, विवके येवले, दिव्येश अमलियार सहित सरपंच, पंच , तडवी सहित बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक एवं मीडिया कर्मी एवं प्रशासनिक अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

कांग्रेस के मंत्री सत्ता के नशे मे मदहोश होकर भाजपा के खिलाफ अलोकतांत्रिक बयान न दे - दौलत भावसार

झाबुआ  । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने  मध्यप्रदेश शासन के लोकनिर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा जो 15 जुलाई को एक दिवसीय भ्रमण पर झाबुआ आये थे, के अवसर पर आयोजित पत्रकारवार्ता मे भाजपा के खिलाफ अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग करते हुए भाजपाईयो को कहा कि कुत्ते की मानसिकता वाले है ये के बयान का पूरजोर विरोध करते हुए उसकी घोर निंदा की है। भावसार ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री सत्ता के नशे मे मदहोश होकर भाजपा के खिलाफ अलोकतांत्रिक टिप्पणीया कर रहे है जो उनके चरित्र को उजागर करती है ऐसी बयानबाजी से कांग्रेस के मंत्री बाज आये ओर अपने गिरेबान को झांक ले कि वे कौनसी मानसिकता से काम कर रहे है। ये मंत्री कमलनाथ के इशारे पर झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर अपनी गोटे बिठाने झाबुआ आ रहे है। यदि लोक निर्माण मंत्री वर्मा अपने बयान को वापस लेकर भाजपा से माफी नही मांगते है तो इनके पुतले दहन पूरे जिले मे आयोजित किये जायेगे। उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी है।

हम किसी के हमदर्द बने, सिर दर्द नहीं -ः आचार्य नरेन्द्र सूरीजी, कलष स्थापना के साथ चैदस के उपलक्ष में श्राविकाओं ने किया पोषध व्रत

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास को लेकर आचार्य नरेन्न्द्र सूरीष्वरजी मसा एवं मुनिराज प्रन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी मसा विराजमान हे। चातुर्मास में अब समाजजनों द्वारा धर्म-आराधनाएं करने का दौर शुरू हो गया है। प्रथम दिन बावन जिनालय में कलष स्थापना बाद आचार्य एवं मुनिराज ने धर्मसभा में प्रथम दिन अपने प्रवचनों में चातुर्मास के महत्व को प्रतिपादित किया। चैदस होने से बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने इस दिन पोषध व्रत भी किए। चातुर्मास के तहत मंदिर में कलष स्थापना आचार्य नरेन्द्र सूरीजी एवं प्रन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी मसा की निश्रा में हुई। जिसका लाभ निलेषकुमार बाबुलाल लोढ़ा परिवार ने लिया। सुबह 9 से 10 बजे पोषध शाला में हुए प्रवचनों में मुख्य रूप से आचार्य श्रीजी एवं मुनि श्रीजी ने चातुर्मास के महत्व को प्रतिपादित किया। आचार्य नरेन्द्र सूरीजी मसा ने कहा कि चातुर्मास स्व साधना से सर्व आराधना का पर्व है। विभाव से स्वभाव की ओर जाना है चातुर्मास, बर्हुुमुखी से अंर्तमुखी बनना है चातुर्मास। आचार्य ने कहा कि हमे चातुर्मास में धर्म-आराधना में पूरी तरह से लीन रहना चाहिए। आचार्य श्रीजी ने समाजजनों को सलाह दी कि हमे किसी का हमदर्द बनना चाहिए, सिर दर्द नहीं। वहीं मुनि जिनेन्द्र विजयजी मसा ने भी समाजजनों को प्रेरणादायी प्रवचन दिए।

विभिन्न बोलियां बोली गई
इस अवसर पर विभिन्न बोलियां भी बोली गई। जिसमें सूत्र व्होराने का लाभ मनोहरलाल छाजेड़ परिवार ने लिया। वाक्षेप पूजन का लाभ सुभाष कोठारी परिवार एवं आज चैदस से लेकर अगली चैदस तक सभी तपस्वियों और बाहर से पधारने वाले अतिथियों के स्वागत-वंदन का लाभ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष कमलेष कोठारी ने प्राप्त किया। प्रवचन बाद दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की आरती करने का लाभ भी कमलेष कोठारी परिवार ने लेकर गुरूदेव की आरती की।

25 श्राविकाओं ने किया पोषण व्रत
15 जुलाई, सोमवार को चैदस पर समाज की महिलाआंे ने पोषण व्रत भी किया। करीब 25 महिलााओं ने पोषण व्रत के तहत धर्म-आराधना की। जिसमें दिनभर मंदिर में रहकर महिलाओं ने पूजन, प्रतिक्रमण आदि किया। पहले दिन प्रवचनों का लाभ सैकड़ों की संख्या में महिलाओं के साथ पुरूषों ने प्राप्त किया।

‘‘नगरपालिका आपके द्वार’’ के तहत शहर के 18 वार्डों में हो रहा षिविरों का आयोजन,  विभिन्न योजनाओं के साथ नगरपालिका से संबंधित समस्याओं को किया जाएगा समाधान

झाबुआ। नगरीय प्रषासन विभाग भोपाल के निर्देष पर नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा ‘नगरपालिका आपके द्वार’ षिविरों का आयोजन शहर के 18 वार्डों में किया जा रहा है। जिसमें वार्डवासी विभिन्न योजनाओं संबंधी समस्याओं के साथ नगरपालिका से संबंधित सभी समस्याएं रखकर उसका निराकरण करवा सकते है। यह षिविर शहर में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार एवं नपा सीएमओ एलएस डोडिया के मार्गदर्षन मे रखे गए है। इसी क्रम में 15 जुलाई को वार्ड क्र. 1 एवं 9 का षिविर काॅलेज मार्ग स्थित मोगली गार्डन में संपन्न हुआ। 16 जुलाई को वार्ड क्र. 2 में हुसैनी चैक पर, 17 जुलाई को वार्ड क्र. 3 में शासकीय माध्यमिक विद्यालय हुड़ा स्स्कूल पर, 18 जुलाई को वार्ड क्र. 4 में अंजुमन कान्वेन्ट स्कूल पर, 19 जुलाई को वार्ड क्र. 5 एवं 6 का सेल्टेक्स आॅफिस पर, 22 जुलाई को वार्ड क्र. 7  कमल टाॅकिज गली के पास, 23 जुलाई को वार्ड क्र. 8 का कालिका माता मंदिर पर, 24 जुलाई को वार्ड क्र. 10 का बसंत काॅलोनी व्हालीबाॅल मैदान पर, 25 जुलाई को वार्ड क्र. 11 एवं 12 का गोपाल मंदिर के पास, 26 जुलाई को वार्ड क्र. 13 में डीआरपी लाईन के पीछे स्कूल मैदान में, 27 जलाई को वार्ड क्र. 14 में बगीचा पानी की टंकी के पास, 29 जुलाई को वार्ड क्र. 15 में ग्रोटो के पास, 30 जुलाई को वार्ड क्र. 16 में दिलीप गेट पर, 31 जुलाई को वार्ड क्र. 17 में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने एवं 1 अगस्त को वार्ड क्र. 18 में पशु चिकित्सालय के पास उक्त षिविर का आयोजन किया जाएगा। षिविर का समय दोपहर 11 से 1 बजे तक रखा गया है।

इन समस्याओं का होगा निराकरण
षिविर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंषन, इंदिरा गांधी विधवा पेंषन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःषक्तजन पेंषन, सामाजिक सुरक्षा पेंषन, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंषन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंषन, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहु विकलांग, मानिसक रूप से अविकसित निःषक्तजन सहायता योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण में ऋण योजना, समग्र आईडी, राषन कार्ड संबंधी समस्या के साथ नगरपालिका से संबंधित सड़क, सफाई, स्ट्रीट पोल, नल-जल योजना से संबंधित  समस्त समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं पार्षद साबिर फिटवेल ने शहर के प्रत्येक वार्डों के रहवासियों से उनके वार्डों में होने वाले षिविरों में आकर नरगपालिका के संबंधी समस्यओं का निराकरण करवाने की अपील की है।

गुरू ज्ञान की खान .... राह दिखाते सबको ... गुरू से मिल जाते है भगवान ..., गुरू पूर्णिमा पर विचार एवं काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

झाबुआ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के बेनर तले गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय (हिन्दी माध्यम) रातीतलाई में वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. रामषंकर चंचल के मुख्य आतिथ्य, अभा साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ साहित्यकार पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय के विषेष आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वतीजी एवं महर्षि वेद व्यास के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया ।  भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’ ने  अपनी स्वरचित सरस्वती वंदना ‘हे हंस वादिनी वेद धारिणी ... ज्ञान का दीप जला दो ....’ प्रस्तुत की। साथ ही गुरू का महत्व बताते हुए ‘गुरू की महिमा सबसे न्यारी.... गुरू ज्ञान की खान है ... राह दिखाते सबको... गुरू से मिल जाते भगवान है .... सुनाई। पीडी रायपुरिया ने लघु कथा के माध्यम से गुरू का बखान किया।

गुरू और षिष्य के बीच होता है पवित्र रिष्ता
पं. गणेष प्रसाद उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में गुरू के महत्व संबंधी दोहा सुनाया। डाॅ. रामषंकर चंचल ने भी गुरू और षिष्य के पवित्र रिष्तो पर चर्चा की। साथ ही काव्य रचना प्रस्तुत की। ओएल शाह एवं छात्रावास अधीक्षक कोदरसिंह परमार ने अपनी बात पटल पर रखी। कार्यक्रम का संचालन रायपुरिया ने एवं आभार प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती प्रीती त्रिवेदी ने माना। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी गुरू के महत्व संबंधी कविताएं सुनाई।

आर्य समाज अंतरवेलिया के निर्वाचन हुए संपन्न, आगामी कार्यक्रमों पर की गई चर्चा

झाबुआ। 14 जुलाई, रविवार को आर्य समाज अंतरवेलिया के निर्वाचन संपन्न हुए। जिसमें सर्वानुमति से प्रधान भीमसिंह आर्य, मंत्री खेमचंद आर्य, उप-प्रधान श्रीमती मनीषा वैदिक, उप मंत्री महेन्द्र चारेल, कोषाध्यक्ष निर्भयसिंह आर्य, अधिष्ठाता धर्मवीर शास्त्री, पुस्काध्यक्ष कु. विद्या भारती वैदिक, आजीवन सदस्य पं. आर्येन्द्रकुमार वैदिक बनाए गए। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य में मूलचंद भूरिया भगत, चुन्नीलाल मईड़ा, जगदीष भगत, ओमप्रकाष भगत, भीमा डामोर आर्य, रूपसिंह पाल, दौला भगत, रमेष गुंडिया भगत, मनोज गोस्वामी अधीक्षक महर्षि दयानंद आश्रम अंतरवेलिया को शामिल किया गया। इस अवसर पर आश्रम के छात्रगण भी उपस्थित थे। निर्वाचन बाद नवीन पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी ने वेद प्रचार सप्ताह मनाने का प्रस्ताव रक्षाबंधन पर्व बाद रखा। आश्रम से प्रकाषित होने वाली पत्रिका को स्वीकृति दी। इसके अतिरिक्त भी विभिन्न कार्यक्रम रखने पर चर्चा हुई।

पिटोल के नवनिर्मित कन्या छात्रावास परिसर में मंत्री श्री वर्मा ने पौधारोपण किया
   
jhabua news
झाबुआ ।  प्रदेष के लोक निर्माण, पर्यावरण विभाग मंत्री श्री सज्जन सिह वर्मा ने आज झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान षासकीय कन्या प्री मेट्रिक छात्रावास भवन पिटोल के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद नवनिर्मित छात्रावास भवन परिसर में पौधारोपण किया एवं वहा उपस्थित विद्यार्थियो एवं आमजन से कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। इसलिए सभी लोग एक-एक पौधा जरूर लगाए एवं उसे जिम्मेदारी के साथ बढा भी करे। कार्यक्रम में पूर्व सासंद श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मैडा,थांदला विधायक वीरसिह भूरिया अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती षांती डामोर, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा,पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ,एसडीएम झाबुआ श्री केसी परते सहित जनप्रतिनिधि,विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित थे।

ऐसी पढाई करे कि आपके माता-पिता एवं षिक्षको को गर्व हो-पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री वर्मा
षासकीय हायर सेकेेण्डरी स्कूल भवन कल्याणपुरा का मंत्री ने किया उद्घाटन
jhabua news
झाबुआ ।  प्रदेष के लोक निर्माण, पर्यावरण विभाग मंत्री श्री सज्जन सिह वर्मा ने आज झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान षासकीय हायर सेकेेण्डरी स्कूल भवन कल्याणपुरा का उद्घाटन किया एवं उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आदिवासी क्षेत्रो के विकास के लिए हर समय प्रयासरत है। हमारे आदिवासी भाईयो के बच्चे अच्छी पढाई कर कलेक्टर-एसपी एवं बडे अधिकारी बने इसके लिए लगातार षैक्षणिक सुविधाओ का विस्तार किया जा रहा है। ंहमारे भारत एवं प्रदेष के विकास में सरकार एवं हम सभी की भागीदारी होनी चाहिए। इस स्कूल भवन के निर्माण से कल्याणपुरा सहित आसपास के गांवो के बच्चो का विकास अच्छे से हो पाएगा। सरकार ने भवन निर्माण करवाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। अब बच्चो की बारी है। आप सभी इस स्कूल भवन में बैठकर अच्छे से पढाई करे। पढाई का स्तर ऐसा हो, कि आपके माता-पिता एवं षिक्षको का सर हमेषा गर्व से ऊॅचा रहे। आपके षिक्षक यह कहकर आपका परिचय दे कि यह हमारा विद्यार्थी है। म्ंात्री श्री वर्मा ने कहा कि कल्याणपुरा जैसे छोटे गांव में बच्चो की षिक्षा के लिए हायर सेकेेण्डरी स्कूल भवन की सौगात षासन द्वारा दी गई है। ताकि यहा के बच्चे अपनी पढाई पूरी कर पाए। गांव मे 12 वी तक का स्कूल नही होने पर ज्यादातर बच्चे अपनी पढाई बीच में ही छोड देते हैं।  कार्यक्रम को पूर्व सासंद श्री कांतिलाल भूरिया ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मैडा,थांदला विधायक वीरसिह भूरिया अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती षांती डामोर, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा,पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ,एसडीएम झाबुआ श्री केसी परते सहित जनप्रतिनिधि,विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित थे।

बी.एड. विज्ञान हेतु 17 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
         
झाबुआ । राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के वरिष्ठ अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग -1, अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षक वर्ग -2 के अभ्यर्थियों से बीएड विज्ञान पाठ्यक्रम 2019-21 हेतु निर्धारित प्रारूप में 17 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अथवा सीधे आवेदन कर सकते हैं। बी.एड. (विज्ञान) पाठ्यक्रम हेतु विज्ञान विषय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। प्रवेश हेतु विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की वेबसाइट  www.educationportal.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

16 जुलाई को स्कूलों में रौपे जायेंगे पीपल के पौधे
      
झाबुआ । आयुक्त लोक शिक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार 16 जुलाई 2019 को प्रातः 11 बजे जिले के सभी विद्यालयों में पीपल के पौधे रौपे जायेंगे। इस कार्यक्रम के लिए कलेक्टर द्वारा शिक्षा विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गये है।

वन अधिकार अधिनियम प्रस्तावों के लिए पुनः ग्राम सभाओं का आयोजन
15 जुलाई से 20 जुलाई तक विशेष ग्राम सभाओं में होगा वन अधिकार दावों पर पुर्न विचार
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत् निर्णय लिया गया है कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत समस्त निरस्त दावों का पुनः परीक्षण किया जाना है। इसके लिए मध्यप्रदेश पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज्य अधिनियम 1993 की धारा 6 मध्यप्रदेश अनुसूचित क्षेत्र की ग्रामसभा के प्रावधानों के अनुसार 15 जुलाई से 20 जुलाई तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेाग। विशेष ग्राम सभाओं में अधिकारी, कर्मचारी अपनी उपस्थिति देकर पत्रक भरेंगे। इस संबंध में दावों के परीक्षण हेतु ग्राम स्तर पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक ग्राम सभा में अनुसूचित जनजाति विभाग का एक कर्मचारी, ग्राम पंचायत सचिव, वनकर्मी तथा संबंधित हल्का पटवारी रहेंगे इसके साथ ही ग्राम सभा की तारीख निर्धारित की गई।

आईटीआई में ऑनलाईन प्रवेश 16 तक
        
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के आदेशानुसार शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश हेतु आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। प्रशिक्षणार्थियों से “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग’’ की च्वाईस फिलिंग एवं नये प्रशिक्षणार्थियों के रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग के लिए एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल पुनः 16 जुलाई तक खोला जा रहा है।

कोषालय के विभिन्न माॅडूयल का प्रषिक्षण आयोजित
      
झाबुआ । स्ंाचालनालय, कोष एवं लेखा मध्यप्रदेष भोपाल के निर्देषानुसार आईएफएमआईएस परियोजनान्तर्गत विभिन्न माॅडयूल का प्रषिक्षण आज 15 जुलाई 2019 को ई-दक्ष ट्रेनिंग सेन्टर झाबुआ मे आयोजित किया गया। उक्त प्रषिक्षण मे मास्टर ट्रेनर्स सहायक कोषालय अधिकारी श्री दिनेष पारगी एवं श्री एमडी चैहान द्वारा माॅडयूल के समस्त गतिविधियो के संबंध में विस्तृत प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं षासकीय विभागो के संबंधित षासकीय सेवक उपस्थित थे। कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगौड ने बताया कि प्रषिक्षण 16 जुलाई को भी ई-दक्ष ट्रेनिंग सेन्टर झाबुआ मे आयोजित किया जाएगा।

बालिकाएॅ इस छात्रावास में रहकर अपनी पढाई आगे भी जारी रख पाएगी-पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री वर्मा
आदिवासी भाई-बहनो के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्व है षासकीय कन्या प्री मेट्रिक छात्रावास भवन पिटोल का मंत्री ने किया उद्घाटन
jhabua news
झाबुआ ।  प्रदेष के लोक निर्माण, पर्यावरण विभाग मंत्री श्री सज्जन सिह वर्मा ने आज झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान षासकीय कन्या प्री मेट्रिक छात्रावास भवन पिटोल का उद्घाटन किया एवं उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आदिवासी क्षेत्रो के विकास के लिए हर समय प्रयासरत है। हमारे आदिवासी भाईयो के बच्चे अच्छी पढाई कर कलेक्टर-एसपी एवं बडे अधिकारी बने इसके लिए लगातार षैक्षणिक सुविधाओ का विस्तार किया जा रहा है। आज पिटोल जैसे छोटे गांव में बालिकाओ की षिक्षा के लिए 50 सीटर कन्या प्री मेट्रिक छात्रावास भवन की सौगात षासन द्वारा दी गई है। ताकि बालिकाये अपनी पढाई पूरी कर पाए। गांव मे 12 वी तक का स्कूल नही होने पर ज्यादातर लडकिया अपनी पढाई बीच में ही छोड देती हैं क्योकि वे प्रतिदिन दूसरे गांव में जाकर पढाई नही कर पाती। आसपास के छोटे-छोटे गांवो की बालिकाएॅ अब इस छात्रावास में रहकर अपनी पढाई आगे भी जारी रख पाएगी। आदिवासी भाई-बहनो के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्व है। यह नारा होना चाहिए कि आदिवासी उन्नति करेगा,तो प्रदेष उन्नति करेगा। आदिवासी भाई का विकास होगा, तो प्रदेष का विकास होगा। प्रदेष की सरकार जनता के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। बस आप अपने बच्चो की पढाई पूरी करवाये। इस भवन के लोकार्पण के लिए बहुत बहुत बधाई। कार्यक्रम में पूर्व सासंद श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मैडा,थांदला विधायक वीरसिह भूरिया अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती षांती डामोर, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा,पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ,एसडीएम झाबुआ श्री केसी परते सहित जनप्रतिनिधि,विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित थे।

देवझिरी-झाबुआ मार्ग का काम सात दिवस मे प्रांरभ करवाये-पीडब्यूडी मंत्री श्री वर्मा
लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री वर्मा ने अलीराजपुर-झाबुआ जिले के निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान दिये निर्देष
jhabua news
झाबुआ ।  प्रदेष के लोक निर्माण, पर्यावरण विभाग मंत्री श्री सज्जन सिह वर्मा ने आज झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान झाबुआ के सर्किट हाउस पर झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के विभागीय अधिकारियो की बैठक ली एवं निर्माण कार्या को प्रारंभ करवाने के लिए सभी आवष्यक गतिविधिया वर्षा काल में पूर्ण कर 15 अक्टूंबर तक काम प्रारंभ करवाने के निर्देष दिये।  सडक निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री वर्मा ने झाबुआ जिला मुख्यालय से जुडे देवझिरी-झाबुआ मार्ग की स्वीकृति तत्काल जारी कर सात दिवस में काम प्रारंभ करवाने के निर्देष ई.ई. पीडब्ल्यूडी को दिये। झाबुआ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन निर्माण कार्य के माछलिया घाट पर बाधित काम को भी दिल्ली में संबंधित मंत्री से बात कर काम आगे प्रारंभ करवाने के लिए कहा। ग्राम मोरडुण्डिया के एकलव्य माॅडल स्कूल की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करवाने के निर्देष ई.ई. पीआईयू को दिये। बैठक मे मंत्री श्री वर्मा ने जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो से कहा कि प्रदेष के सभी छोटे-छोटे गांवो के पहुंच मार्ग भी डामरीकृत किये जाना है। इसके लिए अतिआवष्यक रोड का प्राकलन बनाकर दे। नये काम आगामी तिमाही में स्वीकृत किये जायेगे। सर्किट हाउस पर मीडिया प्रतिनिधियो से चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि धार्मिक स्थलो तक भक्त आसानी से पहुॅच पाये। इसके लिए पहुॅच मार्ग का निर्माण काम प्राथमिकता से किया जाएगा। जिले के दुधेष्वर महादेव मंदिर के पहुंच मार्ग को भी दुरूस्त करवाया जाएगा। बैठक में पूर्व सासंद श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मैडा ,अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती षांती डामोर, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ,एसडीएम झाबुआ श्री केसी परते सहित पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग के झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
  
लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री वर्मा ने उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चो को साईकिल वितरित की विद्यालय परिसर मे पौधारोपण किया
        
jhabua news
झाबुआ ।  प्रदेष के पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सज्जन सिह वर्मा ने आज उत्कृष्ट विद्यालय रामा के परिसर में आयोजित साईकिल वितरण कार्यक्रम मे बच्चो को साईकिले वितरित की। साइकिल वितरण कार्यक्रम में बच्चो को सम्बोेधित करते हुए कहा कि बच्चे अपनी षिक्षा अच्छे सेे पूर्ण कर पाये इसलिए षासन द्वारा बच्चो को निःषुल्क पुस्तके, गणवेष एवं मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है। स्कूल दूर होने की वजह से बच्चे पढाई नही छोडे इसके लिए षासन द्वारा साईकिले प्रदान की जा रही है। आज में आपके बीच इसी कार्यक्रम में आया हूॅ। आप सभी प्रतिदिन विद्यालय आकर अपनी पढाई अच्छे से करे। किसी भी परिस्थिति में पढाई बीच में नही छोडे। कोई भी समस्या आए तो तत्काल हमे बताए, षासन द्वारा समस्याओ का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री कान्तीलाल भूरिया,ने भी बच्चो को सम्बाधित किया।कार्यक्रम में विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, एसडीएम झाबुआ श्री केसी परते, डीपीसी श्री प्रजापति सहित जनप्रतिनिधि,षासकीय अधिकारी कर्मचारी , विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित थे। साईकिल वितरण कार्यक्रम के बाद मंत्री श्री वर्मा ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया एवं वहा उपस्थित विद्यार्थियो एवं आमजन से कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। इसलिए सभी लोग एक-एक पौधा जरूर लगाए एवं उसे जिम्मेदारी के साथ बढा भी करे। 

कोई टिप्पणी नहीं: