मुख,गला कैंसर, थायराइड और नेत्र परीक्षण शिविर 21 जुलाई को
विदिशा। सेवा भारती भवन श्रीकृष्ण कालोनी दुर्गानगर में 21 जुलाई को सुबह 11 बजे से मुख, गला कैंसर एवं थायराइड रोग से पीड़ित मरीजों की जांच एप्पल हॉस्पिटल इंदौर के डॉ नितिन तोमर एमएस ईएनटी द्वारा की जाएगी।आधुनिक मशीनों से आंखों की जांच सजल जैन ऑप्टोमेट्रिस्ट द्वारा की जाएगी।सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने बताया कि मुख एवं गले के कैंसर के मरीजों,घेंघा रोग से ग्रसित मरीज एवं थायराइड ग्रंथी की विभिन्न समस्याओं से पीड़ित मरीजों की जांच की जाएगी।मरीज अपना पंजीयन 21 जुलाई को सुबह 10 बजे 11 बजे तक कर सकते है। विदिशा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डॉ प्रकाश पीतलिया मोबाइल नम्बर 9827720892 पर करा सकते हैं।
जनसुनवाई कार्यक्रम में 95 आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 194 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर 95 आवेदनों का निराकरण किया। शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रमएसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों का निराकृत करने की कार्यवाही की गई है। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन शासकीय आवास दिलाए जाने, वृद्वावस्था एवं विधवा पेंशन स्वीकृत करने, आर्थिक सहायता दिलाने, स्वरोजगार योजनाओं से लाभांवित कराने, शौचालय निर्माण, आवास राहत राशि दिलाने एवं बिजली बिल कम कराने के प्राप्त हुए थे। उपरोक्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित करने की प्रक्रिया से आवेदकों को अवगत कराया गया। गुलाबगंज के ग्राम चक्क रघुनाथपुर के आवेदक श्री करन ने बताया कि बरसात के कारण मकान गिर है। राहत राशि दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। जिस पर कार्यवाही करने हेतु गुलाबगंज तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। सिरोंज तहसील के ग्राम कर्राखेडी के आवेदक श्री प्रदुम्न अहिरवार ने बताया कि उनके पिता इमरत सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर सहायता राशि दिलाए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कार्यवाही करने हेतु आवेदन एसडीएम सिरोंज को भेज कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। लटेरी की निवासी द्रोपती बाई ने कलेक्टर श्री सिंह के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनके पति धनराज कुशवाह को शासन द्वारा कुटीर मंजूर हुई थी परन्तु कुटीर की दीवार गिरने से उनकी मृत्यु हो गई है राहत राशि दिलाए जाने हेतु एसडीएम लटेरी को प्रकरण की जांच कर आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
पशु चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण हुआ
विदिशा जिले को हरा-भरा करने के लिए हर रोज ग्रीन विदिशा अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थलों पर एक साथ पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन सतत जारी है। मंगलवार को विदिशा मुख्यालय पर स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में सभी शासकीय विभागों में रिक्त जमीनो पर पौधरोपण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत आज मंगलवार को प्रातः पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक कार्यालय परिसर में रिक्त भूमि पर पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विधायक श्री शशांक भार्गव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों तथा स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई है। विभाग के उप संचालक डॉ एससी वर्मा ने बताया कि परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 102 पौधे रोपित किए गए है।
आपकी सरकार आपके द्वार तहत खण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन
एक अगस्त से आपकी सरकार आपके द्वार योजना का शुभांरभ जिले में भी किया जा रहा है। आयोजन के मद्देनजर जारी मार्गदर्शन में उल्लेख है कि प्रतिमाह के दो विकासखण्डो में खण्ड स्तरीय मुख्यालय अथवा हाट बाजारा के ग्रामों में आमजनों की समस्या शिकायतो के निराकरण हेतु दोपहर दो बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आपकी सरकार आपके द्वार की अवधारणा एवं उद्वेश्यों की प्राप्ति हेतु खण्ड स्तरों पर शिविर आयोजनों कैलेण्डर जारी कर दिया है। प्रत्येक माह के दो विकासखण्डो में इस प्रकार के शिविरों में कलेक्टर स्वंय शामिल होंगे। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जारी आयोजन संबंधी दिशा निर्देशो में उल्लेख है कि जिस विकासखण्ड के गांव अथवा मुख्यालय पर शिविर का आयोजन होगा। उस तिथि को जिलाधिकारी द्वारा सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक भ्रमण कर योजना का अवलोकन निरीक्षण तथा ग्राम स्तरीय शासकीय संस्थाओं की गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा। उपरोक्त कार्यवाही के उपरांत खण्ड स्तरीय शिविर दोपहर दो बजे से शामिल होंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने शिविरों के आयोजन की व्यवस्था हेतु समुचित निर्देश संबंधितों को दिए है। तदानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समुचित शिविर नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन नियंत्रण में आयोजित किया जाएगा। शिविर में आमजनो के आवेदन प्राप्त कर विभागो के द्वारा मौके पर निराकरण की कार्यवाही की जाकर आवेदनकर्ताओं को समक्ष अवगत कराया जाएगा तथा मौके पर निराकरण ना हो सकने वाले आवेदनों की समय सीमा नियत की जाकर आवेदनकर्ता को अवगत कराया जाएगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा अगस्त से नवम्बर माह तक विकासखण्डो पर आयोजित होने वाले शिविरों की तिथियां जारी की गई है। तदानुसार आपकी सरकार आपके द्वार आयोजन की शुरूआत विदिशा विकासखण्ड के ग्राम अहमदपुर कस्बा में गुरूवार एक अगस्त से आयोजित शिविर के माध्यम से की जाएगी। इसके अलावा 22 अगस्त को बासौदा विकासखण्ड के ग्राम त्योंदा में ततसंबंधी शिविर का आयोजन किया गया है। सितम्बर माह की सात तारीख को नटेरन मुख्यालय पर तथा 18 सितम्बर को कुरवाई विकासखण्ड के ग्राम पठारी में इसी प्रकार अक्टूबर माह की चार तारीख को ग्यारसपुर खण्ड मुख्यालय पर एवं 23 अक्टूबर को सिरोंज विकासखण्ड के ग्राम पथरिया में, जबकि नवम्बर माह की सात तारीख को लटेरी विकासखण्ड के ग्राम मुरवास में और बीस नवम्बर को विदिशा विकासखण्ड के ग्राम हांसुआ सहित पूर्व उल्लेखित तिथि स्थलों पर आपकी सरकार आपके द्वार के आयोजन के संबंध में खण्ड स्तरीय शिविर दोपहर दो बजे से शुरू होगा। कलेक्टर श्री सिंह ने शिविर आयोजन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं समुचित कार्यवाही करने हेतु नोडल अधिकारियों को अपने स्तर से जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों तथा खण्ड स्तरीय मैदानी अधिकारियों कर्मचारियों को अनिवार्यतः अवगत कराया जाए।
आगामी जन अधिकार कार्यक्रम हेतु विषयों का चयन
अगस्त माह में होने वाले जन अधिकार कार्यक्रम हेतु विषयों का चयन किया गया है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन तहत पांच विभागों के विषयों की शिकायतों को समाधानपूर्वक निराकरण की समीक्षा की जाएगी। किसी भी तकनीकी समस्या के लिए लोक सेवा के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल के मोबाइल नम्बर 9893276222 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। आगामी जन अधिकार कार्यक्रम के लिए राजस्व विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के प्रस्तावित विषय शामिल किए गए है। विभागवार प्रस्तावित विषय तदानुसार राजस्व विभाग अंतर्गत प्राकृतिक प्रकोप, आपदा, ओलावृष्टि, शारीरिक क्षति, मृत्यु हो जाने, पीड़ितों को मुआवजा, सहायता राशि ना मिलने अकारण निरस्त हो जाने इत्यादि शामिल है। इसी प्रकार खाद्य विभाग तहत उपार्जन का भुगतान ना होने संबंधी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हेण्डपंप रख-रखाव, मरम्मत, विशेष खराबी का निराकरण ना होना इत्यादि, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्तावित विषयों में समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कक्षा एक से 12 तक शिक्षणार्थियों के लिए छात्रवृत्ति ना मिलने संबंधी तथा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग तहत प्रस्तावित विषय जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लंबित शिकायतों को शामिल किया जाएगा।
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
जिला मुख्यालय पर आयकर विभाग के 159वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयकर कार्यालय विदिशा के द्वारा निःशुल्क मेडीकल चेकअप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर का आयोजन 18 जुलाई, गुरूवार को जालोरी गार्डन में प्रातः 11.30 से 2.30 बजे तक किया गया है। आयकर विभाग के अधिकारी ने बताया कि उक्त शिविर में डॉ वेद प्रकाश मेहरा एवं डॉ सचिन गर्ग के द्वारा मधुमेह, रक्त समूह, हाई ब्लड प्रेशर, हड्डियों से संबंधित बीमारियों एवं अन्य चिकित्सीय जांच की जाएगी। विभाग के माध्यम से सभी आमजनों से अपील की गई है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जांच केम्प का लाभ उठाएं एवं रक्तदान कर जरूरतमंदो के जीवन को बचाएं।
पटवारी भर्ती परीक्षा की द्वितीय काउंसलिंग 29 को
पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के माध्यम से द्वितीय काउंसलिंग हेतु चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेंजो का सत्यापन एवं काउंसलिंग प्रक्रिया 29 जुलाई की प्रातः 11 बजे से नवीन कम्पोजिट भवन (कलेक्ट्रेट परिसर) जिला कार्यालय विदिशा के कक्ष क्रमांक 125 ई-दक्ष केन्द्र में आयोजित की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार प्रदाय जानकारी अनुसार विदिशा जिले के लिए चयनित अभ्यर्थी सम्पूर्ण दस्तावेजों की मूल प्रति सहित छाया प्रति दो सेट लेकर नियत स्थान तिथि व समय पर काउंसलिंग में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थीगण स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से जारी डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र अथवा दसवीं बोर्ड की मार्कशीट, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निःशक्तजनों हेतु निःशक्तता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिकों हेतु प्रमाण पत्र, अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र काउंसलिंग के समय अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना है। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग हेतु भेजी गई सूचना पत्र में पूर्व उल्लेखित दस्तावेंजों को साथ लाने के संबंध में जानकारी तथा शपथ पत्र का प्रारूप संलग्न किया गया है।
आरटीई में चयनित बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश 20 जुलाई तक
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए चयनित बच्चों के आवंटित स्कूलों में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई है। इस वर्ष एक जुलाई को आरटीई में ऑनलाइन लॉटरी से प्रदेश के एक लाख 77 हजार से अधिक बच्चों को विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश मिला है। अशासकीय स्कूल मोबाईल एप के माध्यम से प्रवेशित बच्चों की एडमिशन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। अंतिम तिथि के बाद अगर कोई बच्चा एडमिशन रिर्पोर्टिंग के लिये शेष रह जाता है, तो संबंधित स्कूल इसके लिये उत्तरदायी होंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र ने पालकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों का निःशुल्क प्रवेश आंवटित प्राइवेट स्कूलों में 20 जुलाई तक अवश्य करवाएँ। इसके लिये पालकों को पोर्टल से आंवटन-पत्र डाउनलोड कर सीधे स्कूल में जमा करना होगा। आंवटन-पत्र के आधार पर ही स्कूल में एडमिशन मिलेगा।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को 10 लाख रूपए से दो करोड़ रूपए तक का उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण एवं सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। जिसमें 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख रूपए मार्जिन मनी के रूप में शासन द्वारा मदद दी जायेगी। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले कार्डधारी आवेदक को 20 प्रतिशत अधिकतम 18 लाख रूपए तक मार्जिन मनी प्रदान की जायेगी। योजना के तहत इच्छुक युवक-युवतियों से 31 जुलाई 2019 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उद्योग धंधा स्थापित करने हेतु इच्छुक युवक-युवतियां एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर scewelfare/mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन दो प्रतियों में जिला अंत्यावसायी कार्यालय कलेक्ट्रेट विदिशा में भी जमा किए जा सकते हैं। योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का होकर जिले का निवासी होना आवश्यक है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य जरूरी है।
सोयाबीन में खरपतवार नियंत्रण के लिए किसानों को सलाह
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री अमर सिंह चौहान ने किसानों को सोयाबीन में खरपतवार नियंत्रण के लिए उपाए बताएं है तदानुसार खरपतवार नाशक इमाझेथापायर$इमेजामॉक्स 100 ग्राम प्रति हैक्टेयर या इमाझेथापायर$प्रोपाक्विजाफोप दो लीटर प्रति हैक्टेयर या सोडियम ऐसीफ्लोरफेन$क्लोडिनोफौप एक लीटर प्रति हैक्टेयर का छिड़काव 20 से 25 दिन की फसल में करने की सलाह दी गई है।
पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण रोकथाम की थीम पर कार्यक्रम
शासकीय कन्या (अग्रणी) स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा में इको क्लब एवं एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण रोकथाम की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। संस्था की प्राचार्य डॉ. मंजू जैन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु उनके दायित्वों के प्रति जागरूक करते हुए प्रत्येक छात्रा को एक-एक पौधे का पालक नियुक्त किया गया है। इको क्लब प्रभारी डॉ.रेखा श्रीवास्तव ने सत्र 2019-20 हेतु प्रस्तावित गतिविधियों एवं पर्यावरण दिवसों के आयोजन के प्रारंभ में प्राचार्य एवं संरक्षक को सम्मान इको क्लब एवं एनसीसी इकाई की ओर से फलदार पौधे भेंट कर प्रो. नीता दीक्षित, डॉ.रेखा श्रीवास्तव एवं ए.के.दुबे नायब सूबेदार, संदीपसिंह हवलदार ने किया। संस्था की प्राचार्य द्वारा पर्यावरण जागृति की शपथ दिलाई गई। बाद में महाविद्यालय प्रांगण में अमरूद, पीपल, नीम आदि के पौधो का रोपण करके हरियाली महोत्सव की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में डॉ.नीता पाण्डेय, प्रो.वसुन्धरा गवांदे, डॉ.ज्योति धनोतिया, डॉ.ओजस्विनी जौहरी, प्रो.सविता सोनी, प्रो.अनुभा, प्रो. कीर्ति, प्रो. दिव्या, प्रो. रूचि, प्रो. प्रियंका, प्रो.उमा, प्रो. अमित श्रीवास्तव, प्रो. शर्मा आदि ने विषेष सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.रेखा श्रीवास्तव ने किया तथा आगंतुको के प्रति प्रो. नीता दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।
बाल चौपाल में बच्चों का जन्म दिवस मनाया गया
गुरू पूर्णिमा पर विदिशा नगर की आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 34/74 पूरनपुरा में बाल चौपाल का आयोजन किया गया। मंगल दिवस के रूप में आयोजित कार्यक्रम में चार बच्चों का जन्म दिवस मनाया गया है। आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती बबीता भार्गव ने बताया कि आयोजन पूर्व बच्चों को संस्कारवान शिक्षा दी गई साथ ही साथ उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। बच्चों ने स्वंय अपने हाथो से जन्म दिन पर केक काटा और बड़ो से आशीर्वाद प्राप्त किया है तथा उनकी माताओं ने आंगनबाडी केन्द्रों से मिलने वाली सुविधाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें