पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : हरेक साल की तरह अबकी बार भी विश्वकर्मा नगर कटोरिया (बांका) में कावरियों की सेवा में 17 जुलाई से पूर्णिया सेवा शिविर निःशुल्क का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन पूर्णिया नगर निगम की उपमहापौर विभा कुमारी, डॉ सुमित्रा चौधरी एवं जिला परिषद पूर्णिया के उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने संयुक्त रूप से किया। हर वर्ष शिविर के सदस्यगण कावरियों की सेवा करते हैं। इस वर्ष भी कांवरियों के लिए निःशुल्क चिकित्सालय, भोजन, नींबू पानी, चाय, फलाहार, स्नानागार, सुलभ शौचालय एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर उपमहापौर ने कहा कि आप सभी को श्रावणी मेला की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान शिव की भक्ति में लीन कांवरिया बम हमारे शिविर में पधारें और हम सभी को सेवा करने का मौका दें। पूर्णिया सेवा शिविर आपकी सेवा में तत्पर है। इस शिविर में साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए कांवरियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। पूर्णिया सेवा शिविर के व्यस्थापक प्रकाश कुमार चौधरी उर्फ बबलू चौधरी ने पूरी मुस्तैदी से शिविर की जिम्मेवारी ली है। ताकि कांवरियों की सेवा में कोई कमी न हो। इस मौके पर अमोद मंडल, पप्पू पासवान, मुन्ना सिंह, भरत पोद्दार, राजीव राय, कन्हैया पंडित, पवन ठाकुर, विजय कुमार उरांव, धीरज पुगलिया, उपेंद्र शर्मा, बप्पन, कविंद्र यादव, प्रफुल्ल झा, संजय सिंह, चितरंजन राय, मंटू गुप्ता, अरविंद जायसवाल, सुनील यादव, अनिमेश, राजन, अरविंद, बबलू, अमित यादव, मुरारी झा, बबलू चौधरी उपस्थित थे।
रविवार, 21 जुलाई 2019
Home
पूर्णियाँ
बिहार
बिहार : कटोरिया में कांवरियों की सेवा को पूर्णिया सेवा शिविर का उपमहापौर ने किया उदघाटन,
बिहार : कटोरिया में कांवरियों की सेवा को पूर्णिया सेवा शिविर का उपमहापौर ने किया उदघाटन,
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें