बिहार : आदर्श विद्यालय कुमारबाग में उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जुलाई 2019

बिहार : आदर्श विद्यालय कुमारबाग में उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

smart-class-bihar
बेतिया । आज आदर्श विद्यालय कुमारबाग में उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास का उद्घाटन  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा संजीव कुमार और कार्यक्रम पदाधिकारी मो० शहनवाज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी  संजीव कुमार ने प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए स्मार्ट क्लास के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा आज कि अब शिक्षा व्यवस्था आधुनिक तरीकों से लैस हो गई है। अब सरकारी विद्यालयों के छात्र - छात्राएं भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करेंगे।  वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी मो शहनवाज ने कहा अब टी० वी०, प्रोजेक्टर व मोबाइल पर मेरा विद्यालय मेरा मोबाइल के माध्यम से ऑफ लाइन ऑन लाइन दो मोड में होगी। इस अवसर पर प्रशिक्षक राजन कुमार और अजीत कुमार ने प्रशिक्षुओं को उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास के बारे मे बताया। उन्होंने कहा शिक्षा का शुद्धिकरण हेतु यह एक सफल प्रयोग है जो बांका, झारखंड, यूपी चंदौली में सफल रहा। विद्यालय के प्रभारी राजकिशोर पांडेय और शिक्षिका मेरी एडलीन ने स्मार्ट क्लास की महत्ता और बच्चों की शिक्षा के लिए आवश्यक बताते हुए प्रशिक्षुओं को उन्नयन बिहार के बारे में बताया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया स्मार्ट क्लास का प्रशिक्षण 17 तारीख से 25 तारीख तक दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला आदर्श विद्यालय कुमारबाग और विपिन उच्चतर विद्यालय बेतिया मे होगा। जिसमे प्रत्येक उच्च विद्यालय से चार शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उच्च विद्यालय कुमारबाग में प्रथम बैच में उच्च विद्यालय चनपटिया, बैद्यनाथ उच्च विद्यालय योगापट्टी, युगल प्रसाद उच्च विद्यालय भैसही, चंपा कुँअर उच्च विद्यालय लौरिया, आदर्श उ विद्यालय दुखिछापर, रघुवीर उच्च विद्यालय जमुनिया, नंदकेश्वर सिंह उच्च विद्यालय अमोलवा, उच्च विद्यालय नरकटियागंज, उ म फुलवरिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक, नोडल शिक्षक, गणित और विज्ञान के शिक्षक शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: