समस्तीपुर से लोजपा के सांसद रामचंद्र पासवान का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जुलाई 2019

समस्तीपुर से लोजपा के सांसद रामचंद्र पासवान का निधन

ljp-mp-ram-chandra-paswan-passes-away
नयी दिल्ली, 21 जुलाई , लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद रामचंद्र पासवान का रविवार दोपहर निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। रामचंद्र पासवान केन्द्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के छोटे भाई थे। उनका यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दोपहर 1.24 बजे निधन हो गया।  रामचंद्र को पिछले सप्ताह दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में पत्नी,दो बेटे और एक बेटी है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को पटना में किया जाएगा। रामविलास पासवान ने कहा, ‘‘बड़े दुख के साथ मैं सूचित कर रहा हूं कि मेरे सबसे प्रिय और छोटे भाई लोकसभा सदस्य रामचंद्र पासवान का आज अपराह्र एक बजकर 24 मिनट पर डा.राममनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली में निधन हो गया।’’  रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने कहा ,‘‘रामचंद्र पासवान जी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए शाम पांच बजे से यहां 18, राजेन्द्र प्रसाद मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा। इसके बाद पार्थिव देह को पटना ले जाया जाएगा और लोजपा कार्यालय में सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक रखा जाएगा। शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।’’  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई नेताओं ने रामचंद्र पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया। रामचंद्र चार बार सांसद रहे। वह 1999 में पहली बार, इसके बाद 2004 में और तीसरी बार 2014 में सांसद निर्वाचित हुए थे। मई 2019 में वह बिहार के समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव जीते थे। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘समस्तीपुर, बिहार से लोकसभा सदस्य श्री रामचंद्र पासवान के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह जमीनी स्तर पर उन लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध रहे और बिहार के लोगों की भलाई में उन्होंने बहुत योगदान दिया। उनके परिवार और सहयोगियों के प्रति संवेदना।’’  उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई और लोकसभा सांसद रामचंद्र पासवान जी के असमय निधन पर मैं शोक व्यक्त करता हूं।’’  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामचंद्र पासवान के निधन पर रविवार को शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘श्री रामचंद्र पासवान जी ने गरीबों और दबे कुचले लोगों के लिए अथक कार्य किया। हर मंच पर उन्होंने किसानों और नौजवानों के अधिकारों के लिए बेबाकी से बात की।’’  उन्होंने कहा कि लोकसभा सदस्य ने समाज सेवा के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए। गृह मंत्री अमित शाह ने लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया। शाह ने कहा कि गरीबों और हाशिये पर रहे लोगों को सशक्त बनाने के वास्ते किए गए प्रयासों के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बिहार के समस्तीपुर से सांसद श्री रामचंद्र पासवान जी के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं। गरीबों और हाशिये पर रहे लोगों को सशक्त बनाने के वास्ते किये गये प्रयासों के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा। दुख की इस घड़ी में पासवान परिवार और उनके समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’’  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सांसद के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कोई टिप्पणी नहीं: