मधुबनी : जिला प्रशासन ने दैनिक प्रतिवेदन में बाढ़ की स्थिति स्पष्ट की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जुलाई 2019

मधुबनी : जिला प्रशासन ने दैनिक प्रतिवेदन में बाढ़ की स्थिति स्पष्ट की

madhubani-flood-situation-sunday
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  दिनांक 21.07.2019 को बाढ़ से अबतक 18 प्रखंड प्रभावित है, जिसमें जयनगर, खजौली, घोघरडीहा, लदनियाॅ, फुलपरास, मधवापुर, बासोपट्टी, झंझारपुर, बाबूबरही, अंधराठाढ़ी, खुटौना, बेनीपट्टी, विस्फी लखनौर, पंडौल, मधेपुर, हरलाखी, लौकही है। प्रभावित पंचायतों की संख्या-224 तथा पूर्ण प्रभावित 103 एवं आंशिक रूप से 121 पंचायत प्रभावित है। प्रभावित गांवों की संख्या 547, तथा प्रभावित जनसंख्या(मनुष्य)-13.737(लाख में) एवं पषु 0.56300(लाख में) है। प्रभावित क्षेत्रफल कृषि योग्य 29993 हे0 तथा गैर कृषि योग्य 3542 हे0 है। क्षतिग्रस्त फसल क्षेत्रफल(लाख हे0 में) 0.29993, क्षतिग्रस्त फसलों का अनुमानित मूल्य0(लाख में0) 4049.055, क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या एवं क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। सार्वजनिक संपत्ति का अनुमानित मूल्य 15000.00 है। अब तक मृतकों की संख्या(मनुष्य)-23 तथा मृत पशुओं की संख्या-02 है। 547 गांव पानी से घिरे है। चलाये जा रहे मोटर बोट की संख्या-20, सरकारी नाव-98, निजी नाव-17 है। निष्क्रमित आबादी की संख्या-3873 चलाये जा रहे साहाय्य कैंप की संख्या-5, विस्थापितों की संख्या-9105, चलाये जा रहे स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या-39, अबतक ईलाज कराये गये व्यक्तियों की संख्या-27725, वितरित हैलोजन टेबलेट की संख्या-205000,छिड़काव किये गये ब्लीचिंग पाउडर की मात्रा-500 बोरा तथा चलाये जा रहे सामुदायिक रसोई की संख्या-223, रसोईयों में भोजन करने वालों की संख्या-145153 है। पशु कैंपों की संख्या-20, तथा उपचार किये गये पशुओं की संख्या-106775 है। अब तक पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से कुल 44,821 प्रभावित परिवारों के बीच जी0आर0 की राशि वितरित किया गया है।  अब तक चूड़ा 247.05(क्वीं0), गुड़/चीनी(क्वीं0)52.25 सत्तू-3.52, नमक 4.25(क्वीं0), वितरित पाॅलीथीन शीट्स की संख्या-29384 एवं फूड पैकेट की संख्या-1850 है।

कोई टिप्पणी नहीं: