बेगूसराय : अभाविप एवं छात्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक स्मार पत्र सौंपा गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 जुलाई 2019

बेगूसराय : अभाविप एवं छात्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक स्मार पत्र सौंपा गया

memorendum-to-principal-majhaul
अरुण कुमार (आर्यावर्त) राम चरित्र सिंह महाविद्यालय मंझौल के प्राचार्य को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं छात्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में एक स्मार पत्र सौंपा गया।इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद और छात्र संघ के जीते हुए प्रतिनिधि छात्रसंघ कार्यालय से एक टोली बनाकर प्राचार्य ऑफिस की तरफ गए और वहां पर जाकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने स्मार पत्र को प्राचार्य के सामने रखा। इस मौके पर वार्ता करते हुए अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार ने कहा पूर्व में महाविद्यालय प्रशासन को कॉलेज की विभिन्न बुनियादी सुविधाओं और मुद्दों के साथ-साथ कैंपस में गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण कार्य की जांच हेतु मांग पत्र सौंप चुके हैं। लेकिन कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन की साठ गांठ के वजह से भ्रष्टाचारी तंत्र को संरक्षण मिल रहा है,छात्र संघ के संयुक्त सचिव जुली कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय में साइकिल स्टैंड सीसीटीवी कैमरा गार्ड चारदीवारी निर्माण लैंग्वेज लैब इन सभी मुद्दों को लेकर आज यह स्मार पत्र प्राचार्य महोदय को सौंपा जा रहा है और अल्टीमेटम दिया जा रहा है कि आने वाले एक सप्ताह के अंदर में अगर कॉलेज परिसर में समुचित व्यवस्था नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद और छात्र संघ के द्वारा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आदर्श भारती ने कहा कि कॉलेज में छात्र छात्राओं को विभिन्न असुविधाओं से रूबरू होना पड़ता है।जैसे कि कॉलेज में छात्र छात्राओं को आने पर मुख्य द्वार को बंद रखा जाता है और वैकल्पिक द्वार से कॉलेज में कोई भी आ जा सकते हैं।कॉलेज प्रशासन को इस मुद्दे पर कॉलेज में चारदीवारी की निर्माण हो जिससे कि कॉलेज कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था छात्र-छात्राओं को मिल सके ऐसा पहल किया जाए जल्द से जल्द कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की जाएगी तो कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।प्रतिनिधिमंडल में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कन्हैया कुमार,रोशन कुमार,एबीवीपी के नगर कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार,नगर सह मंत्री सूरज कुमार,सुमन कुमार, सत्यम कुमार,राजकुमार,मोहम्मद वदूद और छात्र नेता संगम प्रियदर्शी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: