जमशेदपुर : लाभुकों के बीच कुछ जगहों पर भ्रम फैलाया जा रहा है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 जुलाई 2019

जमशेदपुर : लाभुकों के बीच कुछ जगहों पर भ्रम फैलाया जा रहा है

rumors-for-beneficiar
पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे द्वारा संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया गयाI  प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लाभुकों के बीच कुछ जगहों पर भ्रम फैलाने का कार्य किया जा रहा है कि लाभान्वित किसानों की जमीन सरकार छीन सकती है, जिला प्रशासन की तरफ से इस बात का खंडन करते हैंI जिले से अबतक 75000 किसान मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत चिन्हित किए जा चुके हैंI जिला प्रशासन की तरफ से सभी किसानों को आश्वस्त किया जाता है कि आप निर्भिक होकर दोनों योजनाओं का लाभ लें इसके एवज में कोई भी जमीन सरकार द्वारा नहीं ली जाएगीI मौके पर कुछ किसान भी उपस्थित थे जिन्हे मीडिया से रूबरू करवाते हुए उपायुक्त ने कहा कि इन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति किश्त दो हजार रुपए के हिसाब से दो किश्तों की 4 हजार रुपए की अनुदान राशि दी जा चुकी है, ये सभी इस योजना की सफलता के सबसे बड़े साक्षी हैंI दोनों योजनाओं के अंतर्गत जो भी योग्य लाभुक हैं उनसे अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा आवेदन जमा कर इन योजनाओं का लाभ लेंI सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में जो भी लोग बाधा उत्पन्न कर रहे हैं उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगीI वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के बारे में कोई भी व्यक्त दुष्प्रचार करता है या भ्रामक बातें फैलाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगीI इन दोनों योजनाओं का लाभ लेने वालों किसानों से कोई भी जमीन सरकार द्वारा नहीं ली जा रही हैI मॉब लिंचिग को लेकर वरीय आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा लोगों को कानून हाथ में नहीं लेने हेतु जागरूक किया जा रहा है, किसी भी संदिग्ध घटना या गतिविधि की खबर मिलने पर पुलिस को तुरंत सूचित करेंI जन साधारण से अपील है कि किसी भी स्थिति में कानून हाथ में नहीं लेंI

कोई टिप्पणी नहीं: