बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश ने 'चिट्ठी' प्रेषित मामले की जांच करने दिया आदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जुलाई 2019

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश ने 'चिट्ठी' प्रेषित मामले की जांच करने दिया आदेश

nitish-order-to-probe
पटना,17 जुलाई। आज पक्ष और विपक्ष के 'माननीय' अवाक रह गए।एनडीए में सहभागी व साथ-साथ सरकार चलाने वाले बीजेपी ने सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। सरकार द्वारा आरएएसएस एवं उसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों की विस्तृत जानकारी विशेष शाखा से मांगे जाने को लेकर अब बीजेपी ने सरकार से सदन मे जवाब मांगा है। बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने आज विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान यह कहा कि अगर यह चिट्ठी सही है तो सरकार को इस मामले पर जवाब देना चाहिए। आरएसएस समेत 19 हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों का ब्योरा विशेष शाखा द्वारा मांगे जाने की मुद्दा बिहार विधान परिषद में उठा।  आरएसएस समेत 19 हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की जांच का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख कहा कि अगर पत्र सही है, तो सरकार मामले पर जवाब दे। वहीं, बिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी और आरजेडी सदस्यों के बीच जमकर भिड़ंत हो गयी। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। बिहार में बीजेपी-जेडीयू की गठबंधन की सरकार है लेकिन आरएसएस पदाधिकारियों की इस तरह निगरानी आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला सकती है। बिहार पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने आरएसएस और उसके सभी आनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारियों के बारे में जानकारी इकठ्ठा करने का फरमान जारी किया है।आदेश 28 मई 2019 में ही स्पेशल ब्रांच के सभी डिप्टी एसपी को जारी किया गया है। ज्ञापांक 9832(45) वि. शा. में लिखा गया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं उसके सहयोगी (अग्रणी) संगठनों के पदधारकों अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव तथा अन्य कोई यदि हो तो जानकारी प्राप्त करें. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण समिति,धर्म जागरण समन्वय समिति, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच,हिंदू राष्ट्र सेना, राष्ट्रीय सेविका समिति,शिक्षा भारती, दुर्गा वाहिनी, स्वदेशी जागरण मंच,भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय विघार्थी,अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ, हिंदू महासभा, हिंदू युवा वाहिनी और हिंदू पुत्र संगठन। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने कहा है कि आरएसएस के बारे में जानकारी लेनी है कि मुझसे ले सकते हैं।इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'चिट्ठी' प्रेषित मामले की जांच करने दिया हैआदेश।

कोई टिप्पणी नहीं: