बेगूसराय : विजिलेंस विभाग के हत्थे चढ़े घुस लेते रंगे हाथ विधि शाखा के संजीव कुमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जुलाई 2019

बेगूसराय : विजिलेंस विभाग के हत्थे चढ़े घुस लेते रंगे हाथ विधि शाखा के संजीव कुमार

one-arrest-begusaray-bribe
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जिले के डीडीसी कार्यालय की ताजातरीन घुस लेते रंगे हाथ धराये विधि शाखा में कार्यरत संजीव कुमार।सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय जिले से जहां विजिलेंस की टीम ने विकास भवन में विधि शाखा के लिपिक के तौर पर कार्यरत संजीव कुमार को मोटी रकम वसूलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम ने डीडीसी कार्यालय में घूस लेते हुए रंगे हाथ क्लर्क को धर दबोचा है। कार्यरत संजीव कुमार कलेक्ट्रेट कार्यालय में तैनात था।संजीव विकास भवन के विधि शाखा में क्लर्क काम कर रहा था।बताया जा रहा है कि मथुरापुर के रहने वाले पिंटू कुमार ने विजिलेंस की टीम को बताया था कि हाईकोर्ट से 26-04-18 को आदेश मिलने के बावजूद भी विधि शाखा के प्रधान लिपि संजीव कुमार गाड़ी रिलीज करने के लिये 30 हजार रुपये की नकद मांग कर रहे थे। आज रविवार के दिन छुट्टी होने के दिन भी घूस लेने के चक्कर में संजीव ऑफिस में बैठे हुए थे। और गुप्त सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम पहले से जाल बिछाकर रखे हुए थे।क्लर्क ने जैसे ही 30 हजार रुपये की मोटी रकम नकदी के रूप में रिश्वत ली।इतने पर टीम ने उसपर धावा बोल दिया।जनाब संजीव कुमार रंगे हाथ टीम के हत्थे चढ़ गए।निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में टीम को ये सफलता मिलना संभव हुआ। प्रशासन अगर इस तरह अपने कार्य में इमानदारी अपनाये रहे तो अवश्य ही जनता राहत की सांसें लेती रहेगी।  

कोई टिप्पणी नहीं: