पूर्णिया : झंडा चौक को राजकीय दर्जा दिलाने की मुहिम हुई तेज, गौरव अभियान से जुट रहे युवा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जुलाई 2019

पूर्णिया : झंडा चौक को राजकीय दर्जा दिलाने की मुहिम हुई तेज, गौरव अभियान से जुट रहे युवा

jhanda-chaowk-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : पूर्णिया भट्ठा बाजार झंडा चौक स्थित झंडोत्तोलन स्थान को राजकीय दर्जा दिलाने को लेकर गौरव अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान रविवार को शहर के आरएन साह चौक, वीर कुंवर सिंह चौक पर चलाया गया। जिसमें सवर्ण युवा सेना के सभी सदस्यों ने भी जन जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा आने जाने वाले लोगों को हैंड बिल बांटकर झंडा चौक के ऐतिहासिक स्थान को राजकीय दर्जा दिलाने को लेकर साथ देकर आवाज बुलंद करने की अपील की। गौरतलब है कि समाजसेवी सोनी सिंह 11 जुलाई से जन जागरूकता अभियान की शुरुआत कर चुके हैं और उन्हें आमजनों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। यह मुहिम उस वक्त रंग लाई जब सदर विधायक विजय खेमका ने इस मांग को विधानसभा में उठाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। शहर में जगह जगह जाकर झंडा चौक के अतीत के बारे में तथा लोगों के बीच हैंड बिल बांटकर राजकीय दर्जा दिलाने को लेकर आगे आने की अपील कर रहे हैं। इस अभियान में मुख्य रूप से सोनू सिंह, कुमार आनंद, सत्यम राजपूत, सानू, राजा सिंह, पंकज कुमार, अभिषेक वर्मा, सोनू झा समेत कई अन्य युवा मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: