बिहार : इंटरमीडिएट में सीट बढ़ाने के सवाल पर सौंपा स्मार पत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जुलाई 2019

बिहार : इंटरमीडिएट में सीट बढ़ाने के सवाल पर सौंपा स्मार पत्र

principle-memorandum-increase-inter-seats
अरुण कुमार (आर्यावर्त) एक तरफ लगातार इंटरमीडिएट में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों की बढ़ती संख्या, और दूसरी तरफ महाविद्यालय को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दिए गए नामांकन में सीमित सीट से लाखों बच्चे नामांकन से वंचित हो जाएंगे। बाकी बचे बच्चों को उच्च उच्च शिक्षा से वंचित करने की साजिश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की है। उपर्युक्त बातें नामांकन से वंचित छात्र छात्रों को ध्यान में रखते हुए जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज, श्री कृष्ण महिला कॉलेज के प्राचार्य को स्मार पत्र सोंपते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सीट नहीं बढ़ाने पर उन छात्रों को एकत्रित कर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। स्मार पत्र सौंपते हुए जीडी कॉलेज छात्रसंघ महासचिव अमरेश कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ऋषभ कुमार ने कहा कि छात्रों के अनुपात में सीट नहीं देना छात्रों के साथ अन्याय है इससे हमारा संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। श्री कृष्ण महिला कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष आकांक्षा भारद्वाज एवं संगठन की इकाई अध्यक्ष साफिया प्रवीण ने कहा कि हजारों छात्राएं सीमित सीट रहने की वजह से नामांकन से वंचित है यह सरकार के बेटी पढ़ाओ के झूठे वादे  का पोल खोलती है। ज्ञात हो कि इंटरमीडिएट में सीमित सीट की वजह से लाखों बच्चे नामांकन से वंचित रह गए, इस समस्या को देखते हुए आज दिनांक 13 जुलाई, 2019 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के  छात्र नेताओं ने सीट बढ़ाने को लेकर विभिन्न महाविद्यालयों में स्मरण पत्र सौंपते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को फेक्स किया। स्मारपत्र सौंपने में मोहम्मद सारिक, श्री कृष्ण महिला कॉलेज की संगठन इकाई सचिव नाजुक  कुमारी, रश्मि कुमारी सहित लगभग आधा दर्जन छात्र-छात्राएं थी।

कोई टिप्पणी नहीं: