अरुण कुमार (आर्यावर्त) एक सनकी भाई ने शनिवार को दोपहर में उस समय अपनी बहन पर चाकू से कई हमला कर जान लेेेने का प्रयास किया जब वह उसे दवा खाने के लिए बोलते हुए उसके निकट बैठ गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के टाउनशिप वार्ड नंबर चार की है।घायल बहन को इलाज के लिए एलेक्सिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में जहां आरोपी की मां अपने बेटे को मानसिक रूप से बीमार बता रही है वहीं पीड़िता ने भाई पर पूरे परिवार को ब्लैकमेल करने का आरोप लगायी है।पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।बताया जाता है कि टाउनशिप के रहने वाले मो०अरशद ने आज अपनी बहन रुबीना खातून पर जानलेवा हमला कर दिया।घायल रुबीना खातून का कहना है कि वह घर में सोफे पर बैठी हुई थी इसी दौरान उसका भाई अरशद आया और बगल में बैठ गया और जब तक वह कुछ समझ पाती अरशद ने चाकू से उस पर हमला करना शुरू कर दिया।अरशद की इस जानलेवा मंशा को समझकर रुबीना खातून चिल्लाने लगी।उसकी आवाज सुनकर घर के अन्य लोग दौड़कर आए और उसकी जान बचाई।इधर, मोहम्मद अरशद की अम्मी जान जारा खातून ने पुलिस को बतायी कि उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है।उसका रांची से इलाज चल रहा है। आज जब रुबीना खातून ने उसे दवाई खाने के लिए कही,तो इसी बात से आक्रोशित होकर अरशद ने उस पर हमला कर दिया।वहीं पुलिस के पूछताछ में यह बात सामने आयी कि अरशद आज ही बाजार से चाकू खरीद कर लाया था तथा स्वयं ही आत्महत्या करना चाहता था।मगर खुदा को शायद कुछ और ही मंजूर था।जैसे ही बहन रुबीना खातून ने उसे दवा खाने के लिए कही कि उस पर जानलेवा हमला कर दिया।पुलिस पहुँच कर सारे बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।
शनिवार, 13 जुलाई 2019
बिहार : सनकी भाई ने किया अपनी ही बहन पर जानलेवा हमला
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें