- जलजमाव की समस्या से मिलेगी निजात - सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए 10 कलस्टर में नगर निधि से मानक प्राक्कलन के अनुरूप विभागीय स्तर पर शेड निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है
कुमार गौरव । पूर्णिया : नगर निगम में मेयर सविता देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। जिसमें कई विकास कार्यों पर सदस्यों ने अपनी मुहर लगा दी है। सबसे पहले सभी सदस्यों ने 04 जून को हुई बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि की। इसके बाद 14 नए विकास कार्यों पर चर्चा की और उसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया। निगम में पिछले कई दिनों से लंबित बायो कम्पोस्टिंग के लिए सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। आलमगंज में 5000 वर्गफीट में तैयार होने वाले बायो कम्पोस्टिंग प्लांट के लिए सड़क निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है। साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए 10 कलस्टर में नगर निधि से मानक प्राक्कलन के अनुरूप विभागीय स्तर पर शेड निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। जिसके बाद सॉलिड वेस्ट प्लांट के निर्माण का भी रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावे निगम कार्यालय में संसाधनों के विस्तार पर भी चर्चा की गई और सीएफएमएस प्रणाली अंतर्गत जेम पोर्टल के माध्यम से नगर आयुक्त के कार्यालय में उपकरण की खरीदारी को ले प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही प्रधानमंत्री एवं अन्य आवास योजना से संबंधित अभिलेखों के समुचित रखरखाव के लिए भी संसाधन खरीदे जाने पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी है।
...इन योजनाओं को दी गई प्रशासनिक स्वीकृति :
- नगर निधि से विभागीय स्तर पर वार्ड संख्या 14 में श्रीनगर पीडब्ल्यूडी रोड से लक्ष्मेश बाबू के घर होते हुए रंगभूमि चौक तक सड़क निर्माण
- वार्ड संख्या 12 में कांग्रेस ऑफिस के सामने लालगंज नाला पर क्षतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर आरसीसी पुलिया निर्माण
- वार्ड 23 में आशीर्वाद क्लब के समीप पुलिया निर्माण की स्वीकृति
- पंच फाउंडेशन (एनजीओ) की कटौती राशि के भुगतान पर विचार
- कप्तान पुल पश्चिम दिशा में शवदाह गृह, शौचालय, शुद्ध पेयजल एवं विश्राम गृह निर्माण व सौंदर्यीकरण पर विचार
- वकालतखाना परिसर में डिलक्स शौचालय का निर्माण
- एनएच 107 अंतर्गत शांतिनगर होते हुए चूनापुर सड़क को जोड़ने वाली सड़क का कालीकरण व चौड़ीकरण कार्य एवं फ्लैंक में एक एक मीटर पेवर ब्लॉक टाइल्स लगाने पर विचार
- आरके मिशन रोड से अचिन्तो बोस के घर तक जाने वाली सड़क में कलवर्ट के निर्माण पर विचार
- वार्ड संख्या 31 में बर्फ फैक्ट्री से ओक्सिमा पानी प्लांट तक पीसीसी सड़क निर्माण पर विचार
- शास्त्रीनगर में सोनी सिंह के घर से वाया काली मंदिर होते हुए ददन सिंह के घर होते मुख्य नहर प्रधान टोला तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण की स्वीकृति पर विचार
- नगर निधि से 14 वीं वित्त/पंचम वित्त के अतिरिक्त मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत उपलब्ध राशि से विभाग द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुसार जन सुविधा संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए सभी 46 वार्डों के पार्षदों के द्वारा अनुशंसित 75-75 लाख की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार किया गया।
...ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने की कवायद :
शहर के वार्ड नंबर 3, 15 अंतर्गत मधुबनी बाजार से मंडली चौक होते हुए चूनापुर घाट तक आरसीसी नाला निर्माण को हरी झंडी दिखाई गई है। इसमें कुल 04 करोड़ 22 लाख 57 हजार रूपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावे वार्ड नंबर 25, 26, 27 व 28 में रजनी चौक से रूई गोला पुल तक नाला व क्रॉस ड्रेन निर्माण का भी रास्ता साफ हो गया है। इस निर्माण कार्य में 03 करोड़ 75 लाख 15 हजार रूपए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि इन क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से सड़क व नाला निर्माण का कार्य उपेक्षित था। जिसे मेयर ने गंभीरता से लिया है और निर्माण कार्य को हरी झंडी दिखाई है।
...खास वार्ड में विकास कार्य पर जताई आपत्ति :
सशक्त स्थायी समिति की बैठक में डिप्टी मेयर विभा कुमारी ने पिछड़े वार्डों के विकास के लिए अपना सुझाव रखते हुए कहा कि जब प्रत्येक वार्ड में 75-75 लाख योजना का प्रावधान किया गया है तो फिर खास वार्ड इंगित कर अतिरिक्त कार्य कराया जाना आपत्तिजनक है। अगर कुछ खास वार्डों में पुल पुलिया या नाला अति आवश्यक है तो बनाया जा सकता है मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन खास वार्ड को देख कर कार्य कराए जाने पर उन्होंने आपत्ति दर्ज की है। उनका कहना है कि जो पिछड़े वार्ड हैं उस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चिमनी बाजार, मरंगा, उफरैल, बेलोरी, अब्दुल्लानगर, रामघाट, मुंशीबाड़ी आदिवासी टोला, पंचटकिया आदिवासी टोला, कालीगंज, बसगांवा दलित टोला जैसे पिछड़े वार्डों में विशेष कार्य करने की जरूरत है।
...ड्रेनेज सिस्टम को किया जाएगा दुरूस्त :
शहरी क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम में सुधार को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। करीब 08 करोड़ की लागत से छह वार्डों में नाला व क्रॉस ड्रेन का निर्माण कराया जाएगा। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर भी सभी सदस्यों ने सहमति दी है। सभी वार्डों में 75-75 लाख रूपए से होने वाले विकास कार्यों पर भी प्रशासनिक स्वीकृति मिली है।
: सविता देवी, मेयर, नगर निगम पूर्णिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें