बिहार : बलात्कार कर वीडियो बनाने वाले गिरोहों का हुआ खुलासा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 जुलाई 2019

बिहार : बलात्कार कर वीडियो बनाने वाले गिरोहों का हुआ खुलासा

mms-maker-gang-munger
अरुण कुमार (आर्यावर्त) मुंगेर जिला में रेप का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले गिरोह का डीआईजी मनु महाराज ने एक बड़ा खुलासा किया है।मंद‍िर में पूजा करने जाने वाली मह‍िला और लड़क‍ियों को अपनी हवस का श‍िकार और फ‍िर उनका वीड‍ियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले ग‍िरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा यह ग‍िरोह मह‍िलाओं के साथ रेप करता था और फ‍िर उनका वीड‍ियो बनाकर अलग-अलग जगह इस्तेमाल करता था।दरअसल कुछ दिन पहले एक महिला के साथ रेप का एक वीडियो वायरल हुआ था,जिस पर डीआईजी मनु महाराज ने कार्रवाई करते हुए एसपी राकेश कुमार को मामले की तहकीकात करने का निर्देश दिया था।वीडियो की जब छानबीन की गई तो रेप करने वाले आरोपी की पहचान तारापुर निवासी रूपेश कुमार के रूप में हुई।जिसे गुरुवार की शाम तारापुर पुलिस ने गोगाचक स्थित घर से ही गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि गिरोह में किसी बात को लेकर फूट पड़ने के कारण गिरोह के सदस्यों द्वारा ही वीडियो को वायरल कर दिया गया था।ज‍िससे इस मामले का खुलासा हो पाया।पुलिस यह भी मानती है कि इस गिरोह द्वारा तारापुर पूजा करने जाने वाली तीन-चार महिलाओं के साथ अब तक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी रूपेश कुमार ने पुलिस के सामने अपनी गुनाह कुबूल की है कि डेढ़ माह पूर्व बड़ुआ नदी स्थित गोगीचक बांध के समीप गांव के ही कुछ युवकों ने पिस्तौल की नोंक पर उससे जबरन महिला का दुष्कर्म करने के लिए कहा।इसमें चिरणजीत,राकेश,कुणाल व राजीव शामिल थे।चिरणजीत रेप के दौरान वीड‍ियो बना रहा था।बाद में सभी ने किसी को यह बात नहीं बताने अन्यथा जान से मारने की धमकी दी थी।इस वजह से उसने पुलिस में शिकायत नहीं की।जिस महिला के साथ दुष्कर्म किया वह कौन थी और कहां की थी,इस संबंध में रूपेश ने अब तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी है।आगे आपको बताते चलूँ कि इस संबंध में डीआईजी मनु महाराज ने बताया की उन्हें अज्ञात शिकायत भी मिली थी।उनका दावा है कि दुष्कर्म की शिकार एक महिला को चिन्हित कर लिया गया है।दुष्कर्म की शिकार अन्य तीन-चार महिलाओं की पहचान कर उनके बयान ल‍िए जाएंगे।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया क‍ि गुप्त सूचना मिली थी कि तारापुर तेलडीहा मंदिर पूजा करने पहुंचने वाली महिलाओं के साथ गिरोह के सदस्यों द्वारा दुराचार किया जाता है।गुप्त सूचना के आधार पर डीआईजी ने गुप्त तरीके से अपने महकमों के पदाधिकारी को काम करने का निर्देश दिया,नतीजन आज महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने वाले गिरोह का खुलासा भी हुआ और बलातकारी को गिरफ्तार भी कर लिया गया।अब इस बलात्कारी के बयानों के आधार पर बाकी भी गिरोह के आपरादियों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले करने में पुलिसकर्मियों आसान होना संभव ही सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: