अमेठी पहुंचे राहुल गांधी : की समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 जुलाई 2019

अमेठी पहुंचे राहुल गांधी : की समीक्षा बैठक

rahul-gandhi-reaches-amethi
अमेठी (उत्तर प्रदेश), 10 जुलाई, कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी के एक दिन के दौरे पर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से अमेठी में लोकसभा चुनाव में पराजय मिलने के बाद पहली बार यहां पहुंचे राहुल सबसे पहले गौरीगंज गये, जहां वह तिलोई विधानसभा इकाई के प्रभारी माता प्रसाद वैश्य के मामा एवं गौरीगंज के वयोवृद्ध समाजसेवी गंगा प्रसाद गुप्त के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। गुप्त का 25 जून को निधन हो गया था। राहुल ने इसके बाद गौरीगंज स्थित ‘निर्मला इंस्टीट्यूट ऑफ वीमेंस एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी’ में पार्टी के स्थानीय नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक शुरू की। मालूम हो कि राहुल ने हाल में हुए लोकसभा चुनाव में अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा था, जहां से वह सांसद चुने गये हैं। मगर, पीढ़ियों से गांधी-नेहरू परिवार के गढ़ रहे अमेठी में उन्हें भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने 55 हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी। राहुल ने चुनाव में पार्टी की पराजय की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। अपने इस दौरे के दौरान राहुल अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र सलोन, अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई के कांग्रेस प्रभारियों तथा पार्टी की न्याय पंचायत, ब्लॉक तथा बूथ स्तरीय इकाइयों के अध्यक्षों सहित हर ब्लॉक से 15-15 वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में अमेठी से अपनी हार के कारणों का पता लगाने की कोशिश करेंगे। अपने दौरे के दौरान वह कुछ गांवों का दौरा भी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: