पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के राष्ट्रीय सलाहकार एवं सुखनगर पूर्णिया निवासी गंधर्व आनंद ने शहीदों के परिजनों के लिए मुहिम शुरू की है। उन्होंने अपने संगठन एचआरए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित आजाद एवं सुरेंद्र फरमाना के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने भूपेंद्र यादव से शहीदों व उनके परिजनों के हितार्थ चर्चाएं की। इसमें शहीद परिवारों एवं समाजसेवियों के हितों के संरक्षण पर बातचीत हुई। राष्ट्रीय सलाहकार गंधर्व आनंद ने बिहार के खासकर सीमांचल क्षेत्र के शहीद परिवारों के हिताें की भी बात उठाई। जिस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने उनकी मुहिम की न सिर्फ सराहना की बल्कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से इस मुद्दे पर विचार करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी जानकारी पीएम को दी जाएगी। ताकि इस दिशा में सार्थक प्रयास किए जाएं। इसके अलावे उन्होंने केंद्र सरकार से दिल्ली परिवहन निगम की बसों पर तिरंगा लगाने की भी मांग की है। श्री आनंद ने कहा कि तिरंगा लगाने की शुरूआत भले ही दिल्ली से हो लेकिन इसे पूरे देश में अमल में लाया जाना चाहिए।
सोमवार, 8 जुलाई 2019
पूर्णिया : एचआरए ने शहीदों के परिजनों के हिताें की उठाई आवाज
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें