पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बरसोनी में किसान आधुनिक तरीके से धान की बुआई करने में जुटे हैं। वैज्ञानिक पद्धति से धान की खेती करने में किसानों को बायर क्रॉप साइंस एंड बोरलॉग इंस्टीट्यूट फाॅर साऊथ एशिया (बीआईएसआईए) का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। बरसोनी के कालीगंज गांव में किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से मसलन एमपीटी मशीन यानी मैकेनिकल पैडी ट्रांसप्लांटर के सहारे धान की बुआई करने का न सिर्फ तरीका बताया गया बल्कि उन्हें बुआई करके भी दिखाया गया। जिससे किसानों के बीच काफी हर्ष का माहौल है। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक सौरभ सिंह ने बताया कि इस मशीन से बुुआई के कई फायदे हैं। कई बार मजदूर समय से नहीं मिल पाते हैं और बुआई में देरी हो जाती है। साथ ही बुआई का खर्च भी पहले से ज्यादा है। जबकि इस मशीन से बुआई करने से न सिर्फ समय की बचत होती है बल्कि कम खर्च भी होता है। यही नहीं बुआई में पौधे से पौधे व पंक्ति से पंक्ति मिलाना भी काफी आसान हो जाता है। जिससे प्रति एकड़ पौधे की संख्या निर्धारित करना भी आसान हो जाता है। दूरी बराबर रहने के कारण पौधों में कल्ले की संख्या भी अधिक रहती है और पैदावार अधिक होती है। इस मौके पर संजय कुमार सिंह, संजीत कुमार, विक्रम कुमार, वैद्यनाथ सिंह, लोबिन मंडल, विनय सिंह समेत कई अन्य किसान मौजूद थे।
शुक्रवार, 19 जुलाई 2019
पूर्णिया : एमपीटी मशीन से धान की बुआई से खुश हैं किसान
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें