बेगूसराय : बस स्टेण्ड में लुटेरों ने पूर्णियाँ के आमीन से छीना 40 हजार रुपये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जुलाई 2019

बेगूसराय : बस स्टेण्ड में लुटेरों ने पूर्णियाँ के आमीन से छीना 40 हजार रुपये

robber-begusaray-bus-stand
अरुण कुमार (आर्यावर्त) नगर बस स्टैंड में रविवार की सुबह 9:00 बजे पूर्णियाँ जिले के इस्लामपुर निवासी मोहम्मद सोहेल का पुत्र आमीन (20वर्ष) सेे 40 हजार रुपये लूूूट लिया गया।बस स्टैंड के समीप सक्रिय गिरोह ने मजदूर को घेर लिया और सामान समेत 40 हजार रुपये नकद छीनकर भागने लगा।रुपये छीनने के दौरान मजदूर मोहम्मद अमीन ने गिरोहों के एक सदस्य के साथ उटम-पटकी शुरू कर दी।उठा-पटक की वजह से गिरोह के एक सदस्य सुरेश पासवान को पकड़ लिया गया।शोर-गुल होने पर स्थानीय लोगों ने लूटेरों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने लगी।इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस पहुंचकर सुरेश पासवान को गिरफ्तार कर फिलहाल हाजत में बंद कर दिया है।लेकिन अभी मजदूर के छीने गए रुपये नहीं मिले हैं।पीड़ित मोहम्मद आमीन के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में लगी हुई है।आगे आपको बताते चलें कि आमीन चेरिया बरियारपुर थाना के विक्रमपुर गांव में जल नल योजना के तहत मजदूरी करता था।ठेकेदार द्वारा 40 हजार रुपये देकर उसे उसके घर पूर्णियाँ भेजा जा रहा था।क्योंकि मजदूर मोहम्मद अमीन की बहन की शादी सोमवार को होनी है।घर पहुंचने से पहले रुपये लूट जाने से आमीन के आंखों से आंसू बह रहे थे।कह रहा था अब उसके बहन की शादी कैसे होगी।आमीन काफी चिन्तित था बहन की शादी को लेकर और रो भी रहा था।अब इस गरीब मजदूर जिसके बहन की शादी है वो करे तो क्या करे?अब तो प्रशासन को चाहिये कि जैसे भी हो एक व्यक्ति तो गिरोह का पकड़ा ही जा चुका है अब उसके साथ शख्ती से पेश आकर बाकी के आदमियों को पकड़कर रुपये बरामद कराए और पीड़ित आमीन को उसके छीने हुए रुपये लौटाने में यथा सम्भव मदद करे।

कोई टिप्पणी नहीं: