अगर मुख्यमंत्री महोदय वन अधिकार महोत्सव में नहीं आएंगे तो पदयात्रा कर निवास स्थान की ओर चले जाएंगे
धमतरी,21 जुलाई। छत्तीसगढ़ में है धमतरी जिले। इस जिले के सिहावा नगरी विधानसभा क्षेत्र स्थित वन परिक्षेत्र मुख्यालय सींगपुर के अंचल के 40 गाँवों से 94 महिला /पुरुषों ने वनाधिकार मान्यता से सम्बधित विषय पर आयोजित क्षेत्रीय बैठक में भाग लिए। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने माननीय श्री राजेश तिवारी संसदीय सलाहकार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन और एकता परिषद के साथ 28 जुलाई 2019 को ग्राम सींगपुर मे वन अधिकार महोत्सव मनाने का निश्चय किया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ,छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति में सभा प्रस्तावित किया । जिसे सफल बनाने का निर्णय लिया गया है। अगर मुख्यमंत्री महोदय वन अधिकार महोत्सव में नहीं आएंगे तो पदयात्रा कर निवास स्थान की ओर चले जाएंगे। यह धमकी तब लागू होगी जब किन्हीं कारणों से कार्यक्रम स्थगित होने पर आदिवासी एवं परम्परागत वन निवासियों ने भूमि अधिकार के लिये सींगपुर (धमतरी)से मुख्यमंत्री निवास/मंत्रालय रायपुर तक 2 अगस्त 2019 से पद यात्रा करने की निर्णय लिया गया। इस बैठक मे एकता परिषद की ओर से सीताराम स्वामी जी और प्रशांत भाई उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला समन्वयक श्री मगलू जगत ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें