सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 जुलाई 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई

नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पुष्प माला पहनाकर किया  स्वागत  नंदकिशोर  बने समाज जिला अध्यक्ष   

sehore news
सीहोर  I रविवार को पाटीदार समाज के चुनाव  विद्यानगर कॉलोनी में  सर्वसम्मति से निर्विरोध  हुए  I  सभी समाजजनों द्वारा सर्वसम्मति से भोपाल जिले एवं सीहोर तहसील को इकाई मानकर भोपाल जिला अध्यक्ष पद पर झरखेड़ा के  नंदकिशोर पाटीदार को निर्विरोध मनोनीत किया  I  पत्रकार भवरलाल पाटीदार श्यामपुर को जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया I  उक्त कार्यक्रम में भोपाल सीहोर क्षेत्र इकाई , सरदार पटेल युवा संगठन, महिला संगठन व प्रांत प्रतिनिधि निर्विरोध मनोनीत किए गए  I इस अवसर पर  पाटीदार समाज के समाज जनों ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया I कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश पाटीदार समाज के प्रांत अध्यक्ष  महेंद्र पाटीदार प्रांतीय उपाध्यक्ष  मनोहर जागीरदार संरक्षक राजाराम गुजराती पूर्व जिला अध्यक्ष नन्नूलाल सरपंच  विष्णु बेलावत, तुलसीराम पाटीदार , अशोक पाटीदार, पुरुषोत्तम पाटीदार  सहित सैकड़ों  समाजजन उपस्थित थे।कार्यक्रम में सर्वसम्मति से निर्विरोध भोपाल सीहोर क्षेत्र मुख्य संगठन जिलाध्यक्ष  नंदकिशोर पाटीदार पूर्व सरपंच झरखेड़ा उपाध्यक्ष अवधनारायण पाटीदार महामंत्री कुलदीप बेलावत कोषाध्यक्ष रामचरण पाटीदार सचिव  नर्मदाप्रसाद पाटीदार संगठन सचिव  जगदीश पाटीदार मीडिया प्रभारी भवँरलाल पाटीदार श्यामपुर मनोनीत किए गए I सरदार पटेल युवा संगठन में जिला अध्यक्ष पद पर गौरव पाटीदार उपाध्यक्ष दिलीप पाटीदार श्यामपुर महामंत्री आदित्य पटेल  कोषाध्यक्ष डॉ गोपाल पाटीदार  सचिव मोहन पाटीदार संगठन सचिव महेंद्र पाटीदार को मनोनीत किया गया  I  महिला संगठन में जिला अध्यक्ष कुसुम महेंद्र पाटीदार उपाध्यक्ष गंगा एल एन पाटीदार महामंत्री राजल रामचरण पाटीदार श्यामपुर कोषाध्यक्ष  ललिता राज नारायण पाटीदार रोला सचिव दीपा विष्णु पटेल झरखेड़ा संगठन सचिव  मनोरमा मोहन पाटीदार  प्रांत प्रतिनिधि मनोहर जागीरदार , बादामीलाल पाटीदार सुभाष पाटीदार भोपाल, धनराज पाटीदार श्यामपुर  विष्णु बेलावात श्यामपुर निर्वाचित हुए ।

तुम क्या लाए थे जो खो दिया प्रयश्चित के साथ खुश रहने का तरीका सीख लो-संत रामा भाई 
योग वेदात सेवा समिति ने जिला जेल में आयोजित किया सत्संग कार्यक्रम,  कैदियों को गीतासार सुनाकर बताया सद मार्ग  बुरे कर्मो से दूर रहने का बंदियों ने लिया संकल्प 
sehore news
सीहोर। रविवार को जिला जेल के सभागार में योग वैदांत सेवा समिति के द्वारा आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान कैदियों को सद मार्ग दिखाते हुए संत रामा भाई ने कहा की भय मृत्यु है और निर्डरता हीं जीवन है तुम क्या लाए थे जो तुमने खो दिया, जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है जो होगा वह भी अच्छा और प्रभु इच्छा से हीं होगा। जो हुआ सो हुआ अब प्रायश्चित के साथ सुखी जीने का तरीका सीख लो, क्या भरोसा है इस जिंदगी का साथ देती नहीं है किसा का। कार्यक्रम के दौरान जेल में बंद श्रद्धालु भक्ति रस के भजन कीर्तन से भावविभौर हो गए।  कार्यक्रम के दौरान संत श्री का जेलर पन्नालाल प्रजापति ने पुष्पों से स्वागत किया। संत श्री ने बंदियों से कथा प्रसंगों के माध्यम से पाप का फल भोगने के बाद भगवान की शरण में भक्तिभाव से ईश्वरीय मानवता का धर्म निभाते हुए देश के कानून को हाथ में नहीं लेते हुए सुख जीवन जीने का आहवान किया। संगीतमय भजनों पर बंदीगण झूम उठे। कार्यक्रम में सद साहित्य और फलों का वितरण किया गया। गणेश मंदिर मार्ग स्थित संत के आश्रम मेें भी सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। संत श्री ने साधक साधिकाओं को नियमित साधना करने और गुरू नाम जपने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर सहित आस पास के ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालुगण शामिल हुए

जिले में पहुंचेगी बहुजन क्रांति मोर्चा की परिवर्तन यात्रा  26 अगस्त को आष्टा, 27 को पहुंचेगी सीहेार 
यात्रा के स्वागत के लिए तैयारियों को लेकर हुई जिला बैठक 
sehore news
सीहोर। बहुजन क्रांति मोर्चा के द्वारा देश भर में जनजागृति के लिए निकाली जा रहीं परिवर्तन यात्रा आगामी 26 अगस्त को आष्टा और  27 को  सीहेार पहुंचेगी।  परिवर्तन यात्रा को लेकर सीवन नदी स्थित मालवीय समाज माता मंदिर सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को बामसेफ के प्रदेश महासचिव आरपी पोरवाल, ओबीसी महासभा के जिला संयोजक चांदसिंह मेवाड़ा, भारतीय विद्याथी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश मालवीय, प्रोफेसर आरपी वर्मा, ओबीसी महासभा के लक्ष्मीनारायण परमार, राजेंद्र प्रजापति, बामसेफ के जिला महासचिव शैलेष कुमार,डॉ अम्बेडकर वेलफेयर सोसायिटी के अध्यक्ष एमएस गुणवान, मालवीय समाज के अध्यक्ष रामकिशन  मालवीय, रामचरण मालवीय, मदन लाल भदोरिया ने संबोधित किया।  बहुजन समाज के क्षेत्रीय विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक में परिवर्तन यात्रा के आगमन और स्वागत मंच तैयारियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस दौरान सभी संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकतओिं ने परिवर्तन यात्रा को भरपूर समर्थन देने और राष्ट्रहित में ईवीएम जैसी विवादित चुनाव पददती का विरोध करने का निर्णय लिया। बैठक में क्षेत्रीय सामाजिक समस्याओं पर भी चर्चा की गई। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री मालवीय ने कहा की बहुजन क्रांति मोर्चा परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम नई दिल्ली, शिरोमणी अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना अब्दुल हमीद अजहरी, राष्ट्रीय लिंगायत मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोरणेश्वर स्वामी, इंटरनेशनल बुघ्दिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भदंत सोमानंद, क्रिश्चिन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिशव प्रदीप कामले, बीएमपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल मातंग, आदिवासी एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचएन रेकवाल, राष्ट्रीय महिला प्रभारी बहुजन क्रांति मोर्चा निशा मेश्राम, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल, अति पिछड़ी अनुसुचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार करेंगे।  बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र मालवीय, संजय भारती, बीएस भदोरिया, अतुल सोलंकी, बबलू मालवीय, संजय मालवीय, प्रद्धम्न भदोरिया, द्वारका प्रसाद, दीपक धुर्वे, प्रदीप अहिरवार, साजिद खान, मुकेश मेवाड़ा, अमन शेख, मनीष बारेला, मनीष पिपलोदिया, नारायण सिंह मालवीय, धन सिंह मालवीय, सुनील वर्मा, प्रवीण तिग्गा आदि उपास्थित थे। 

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील सोमवार को सीहोर आएंगे

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 15 जुलाई को सीहोर आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील प्रातः 10 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे सीहोर पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  अधिकारियों की बैठक लेंगे। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री दोपहर 2 बजे कार द्वारा सीहोर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

15 जुलाई तक पंजीकृत श्रमिकों का होगा सत्यापन

पात्र श्रमिकों और उनके परिवारों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार म.प्र. भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना के तहत एक अभियान चलाया जाकर अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाए जा रहे हैं, ताकि वास्तविक पात्र व्यक्ति ही योजना से लाभांवित हो सकें। इस संबंध में श्रम विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। म.प्र. भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण मण्डल योजनांतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के सत्यापन हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पंचायतवार, वार्डवार पंजीकृत हितग्राहियों की सूची का डोर-टू-डोर सत्यापन कराया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में सचिव एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी, सत्यापन कार्य करेंगे, वे संबंधित पंचायत वार्ड के नोडल अधिकारी होंगे। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। अभियान में सत्यापन के दौरान सूची में ऐसे पात्र हितग्राही, जिनके आधार नम्बर उपलब्ध नहीं हैं, उनके आधार नम्बर भी प्राप्त किये जाकर पोर्टल पर अद्यतन किये जायेंगे। इस अभियान में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनांतर्गत भी अपात्र पंजीकृत व्यक्तियों के नाम हटाने की कार्यवाही इसी अवधि में की जायेगी। 

बी.एड. विज्ञान हेतु 17 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के वरिष्ठ अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग -1, अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षक वर्ग -2 के अभ्यर्थियों से बीएड विज्ञान पाठ्यक्रम 2019-21 हेतु निर्धारित प्रारूप में 17 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अथवा सीधे आवेदन कर सकते हैं। बी.एड. (विज्ञान) पाठ्यक्रम हेतु विज्ञान विषय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। प्रवेश हेतु विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की वेबसाइट www.educationportal.mp.gov.in  पर उपलब्ध है।

दिव्यांग छात्र-छात्राओं को 10वीं एवं आईटीआई में प्रवेश लेने पर मिलेगा लेपटॉप तथा मोटराईज्ड ट्रायसिकल

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अनुसार अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा 10 वी एवं आईटीआई में प्रवेश लेने पर योजना के अंतर्गत लेपटॉप, मोटराईज्ड ट्रायसिकलप्रदाय की जाएगी। जिले के दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित तथा मंदबुद्धि छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं में प्राप्तांक 50 प्रतिशत होने पर, कक्षा 10 वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा आईटीआई में प्रवेश लेने पर लेपटॉप प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार अस्थिबाधित छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं में प्राप्तांक 60 प्रतिशत होने पर, कक्षा 10वी में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा आईटीआई में प्रवेश लेने पर लेपटॉप प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शरीर का निचला भाग प्रभावित होने से चलने में अक्षम न्यूनतम 60 प्रतिशत निःशक्तता वाले अस्थिबाधित छात्र-छात्राओं को कक्षा 10 वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा स्नातक में प्रवेश लेने पर मोटराईज्ड ट्राइसकिल प्रदान की जाएगी।

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा हेतु आवेदन 15 जुलाई तक

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु इंजीनियरिंग, प्योर साईसेंस एवं एप्लाईड साईसेंस, एग्रीकल्चर साईसेंस, मेडिकल, मैनेजमेंट, इंटरनेशनल, कामर्स एवं एकाउंटिंग फायनांस, फारेस्ट्री एवं नेचुरल साईसेंस, विधि (लॉ) विषयों में स्नातकोत्तर उच्चतर की उपाधियों के लिए प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश हेतु शोध उपाधि के लिए आवेदक संबंधित स्नातकोत्तर परीक्षा प्रथम श्रेणी अथवा 60 प्रतिशत अंक के साथ या उसके समतुल्य ग्रेड में उत्तीर्ण तथा संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अध्यापन, शोध, व्यावसायिक अनुभव, एम.फिल. उपाधि प्राप्त हो एवं स्नातकोत्तर के लिए आवेदक स्नातक उपाधि प्रथम अथवा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ या उसके समतुल्य ग्रेड में उत्तीर्ण हो। आवेदक की आय 6 लाख से अधिक नही हो चाहिए तथा आवेदन 15 जुलाई तक आयुक्त अनुसूचित जाति विकास 35 राजीव गांधी भवन श्यामला हिल्स भोपाल को भेजा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: