कार्यषाला का आयोजन
प्रषासन एवं सामाजिक भागीदारी से महिलाओं के विरूद्ध उत्पीडन को रोकने एवं उन्हें उनका हक दिलाने के लिए ग्राम/वार्ड स्तर पर शौर्यादल का गठन किया जाना है, जो जन समुदाय को जागरूक करेगा, समाज को महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनषील बनाने का प्रयास करेगा, महिला उत्पीडन को रोकने का कार्य करेगा, एवं महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देगा। उक्त जानकारी शौर्यादल गठनकर्ता आंगनवाडी कार्यकताओं को कार्यषाला में बताई गई। शौर्यादलों के गठनकर्ताओं हेतु कार्यषाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय शुगर फेक्ट्री चैराहा सीहोर मे किया गया है। इस कार्यषाला मे मास्टर ट्रेनर के रूप में पर्यवेक्षक श्रीमती अल्का सिटोके, श्रीमती क्लेमेन्टीना टोप्पो, परामर्षदाता सुरेष पांचाल, तथा प्रतिभागी के रूप में गंज एवं छावनी सेक्टर की आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दिप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त प्रतिभागीयों को फोल्डर पेन डायरी पम्प्लेट निेर्दष आदि वितरित किया गया। श्रीमती अल्का सिटोके ने अपने उद्बोधन मे शौर्यादल को महिलाओं/बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच बढाने एवं जन सामान्य को जागरूक करने संबंधी जानकारी दी। महिलाओं से संबंधित सरकार की योजनाओं को महिलाओं तक पहुचाना, आदि विषयो पर भी विस्तृत जानकारी दी।
स्टेशन पर अमरनाथ यात्रियों का स्वागत कर किया रवाना
सीहोर। बाबा बफार्नी अमरनाथ की यात्रा के लिए जा रहे शिव भक्तोंं के जत्थे का रेल स्टेशन पर भाजपा नेता सन्नी महाजन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों सहित श्रद्धालुओं ने पुष्प माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। भाजपा नेता महाजन ने सुखद यात्रा की ईश्वर से कामना के साथ अमरनाथ यात्रियों के परिजनों का भी आत्मीय सममान कर यात्रियों को रवाना किया। इस दौरान शिव भक्तों और श्रद्धालुओं सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बम भोले के जयकारे भी लगाए। कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में नागरिक गण मौजूद थे।
सेवादल जिलाध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन
सीहेार। नवनियुक्त कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने शिक्षा मंत्री प्रभुलाल चौधरी से भेंट वार्ता की। कांग्रेसजनों ने मंत्रीदय का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। श्री खंगराले ने जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक ११ अम्बेडकर पार्क में संचालित प्राथमिक स्कूल को हाई स्कूल करने की मांग ज्ञापन देकर जनहित में की गई। इस मौके पर केजी बैरागी, आरके बागरे मौजूद रहे।
संगीतमय श्रीराम कथा आज से
सीहोर. श्रावण मास के पवित्र माह में संगीतमय श्रीराम कथा और पार्थिव शिव पूजन का आयोजन किया जा रहा है। कथा की शुरुआत 17 जुलाई से होगी। कथा के पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 12 बजे से श्रीराम कुटी आश्रम से यात्रा की शुरुआत होगी, जिसका समापन पटेल मार्केट स्थित श्री मोर गार्डन पर होगा। कथा का वाचक महंत उद्धवदास महाराज करेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। कथा का समापन 25 जुलाई को होगा। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से कथा में शामिल होकर धर्मलाभ उठाने की बात कही है।
फौजी की वृद्ध महिला के साथ जालसाजों ने की धोकाधड़ी
सीहेार। इछावर तहसील के ग्राम बिसनखेड़ा में वृद्ध ग्रामीण महिला जालसाजों की धोकाधड़ी की शिकार हो गई। वृद्ध पीडि़ता का पुत्र भारतीय सेना में कार्यरत है कशमीर में वह तैनात है। वृद्धा ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है। वृद्धा ने एसपी कार्यालय में भी शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाहीं करने और ठगे गए रूपए दिलाने की मांग की है। पीडि़ता वृद्धा चिंता बाई पत्नि मदन सिंह ने बताया की बेटा हुकुम सिंह सेना में है। गांव के वंशीलाल पुत्र कलजी मेवाड़ा से ३७ हजार रूपए में स्वयं की कृषि भूमि के पास ६२ डेसिमल भूमि खरीदी थी जिस के दस्तावेज भी सुरक्षित है। जबकी धन सिंह ने भी उक्त भूमि की रजिस्ट्री होना बताया। दोनों की रजिस्ट्री का मिलान किया गया तो सामने आया की बंशीलाल ने धोकाधड़ी कर एक हीं जमीन को दो लोगों को बेच दिया। अब धोकेबाज बंशीलाल भूमि खरीदी के रूपए भी वापस नहीं कर रहा है और जमीन भी नहीं दे रहा है।
गुरूपूर्णिमा पर की किया गुरू और गाय का पूजन श्रीराम कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा कथा पंडाल
सीहेार। मंगलवार को श्रीराम गौसेवा आश्रम में गुरु पूर्णिमा महापर्व पारंपरिक रूप से मनाया गया। जगतगुरू श्रीराम और श्रीकृष्ण गुरू गाय की विधिवत पूजन कर कथा व्यास संत पंडित मोहितरामजी पाठक ने भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कथा व्यास संत श्री पाठक ने अपने पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 पंडित दुर्गा प्रसाद कटारे बाबा के चरण पूजन करने के बाद सत्संग में उन्होने गुरु गोविंद और शिष्य तत्व के गूढ़ रहस्य को उजागर किया । संतश्री पाठक ने गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है एवं गुरु तत्व क्या है इसके विषय में बड़ी सहज और सरलता के साथ गुरु और गोविंद तत्व को समझाया। उन्होने कहा की जिस प्रकार हमारे पाप और श्राप को कोई लेना नहीं चाहता जमीन प्लॉट संपत्ति आशीर्वाद कोई भी ले लेता है किंतु पृथ्वी पर गाय और गुरु ही ऐसे हैं जो हमारे पापों और श्राप का समन करते हैं गाय को दी गई एक रोटी और गुरु को दी गई दक्षिणा से हमारे अन्य धन की शुद्धि होती है गुरु हमें कुमार्ग से बचा के सदमार्ग पर चलना सिखाता है इसलिए गाय और गुरु की महिमा अपार है जीवन में सभी को गोपालन करना चाहिए वह गुरु की शरण प्राप्त कर अपने जीवन रूपी नौका को पार लगाना चाहिए। शहर सहित ग्रामीण अंचलों से आश्रम पहुंचे श्रद्धालुओं ने सत्संग व्यास पूजन का आनंद लिया। श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी को ग्रहण किया । गुरू पूुर्णिमा कार्यक्रम में के के मिश्रा विहिप जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा अजीत शुक्ला चंद्रपाल दरबार, सुनील महेश्वरी ,राकेश विश्वकर्मा, कमलेश कटार,े विवेक राठौर, जितेंद्र नारोलिया, अन्नु चौहान, आलेख राठौर, कमलेश कुकुन्दा,महेश मेवाड़ा, मनोहर रनल, पंकज तोसनिवाल, महेश गुलवानी, यज्ञ सेव, प्रदीप पाठक, आशीष कुशवाहा, महेंद्र सोलंकी सहित सैकड़ों श्रद्धालु और गुरू के शिष्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में प्राप्त हुए लगभग 76 आवेदन कचरे के ढेर से परेशान वार्डवासियों ने सुनाई अपनी पीड़ा
मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्चकर्मा एवं अपर कलेक्टर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी की उपिस्थति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 76 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान तहसील मुख्यालय आष्टा से वार्ड क्रमांक 15 के वार्डवासियों द्वारा आवदेन प्रस्तुत किया गया जिसमें कचरे के ढेर से होने वाली परेशानियों को लोगों ने अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर वार्ड क्रमांक 15 से कचरे का ढेर हटवाने की मांग की। अपर कलेक्टर द्वारा वार्डवासियों को आश्वासन दिया गया कि जल्दी नगरपालिका अमले द्वारा कचरे का ढेर हटवा दिया जाएगा। इसी प्रकार एक अन्य आवेदन में रानी मोहल्ला गंज निवासी राकेश द्वारा बिजली का बिल अधिक आने की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि बिजली बिल 5 हजार रुपये के लगभग आ रहा है और मीटर भी रीडिंग भारी संख्या में बना रहा है जिसकी शिकायत विद्युत विभाग में कई बार की गई लेकिन कोई निराकरण नहीं किया गया। श्री चतुर्वेदी द्वारा प्रार्थी को आश्वत किया गया कि जल्द ही उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। इसी प्रकार जनसुनवाई में आर्थिक स्थिति खराब होने पर मदद हेतु, अतिक्रमण, राशनकार्ड, रजिस्ट्री विवाद, मकान हेतु विवाद, जल की समस्या, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने हेतु, जैसे समस्याएं शामिल हैं। इस दौरान समस्त विभागों जिला प्रमुख उपस्थित थे।
आयकर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मेडिकल कैंप में मरीजों ने कराई नि:शुलक जांच
आयकर अधिकारी सीहोर श्री डी.के. गुंटीवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आयकर अधिकारी कार्यालय सीहोर द्वारा 159 वां आयकर दिवस के उपलक्ष्य में आयकर दिवस पखवाड़ा (10 से 24 जुलाई) दौरान मंगलवार को आयकर कार्यालय (ओल्ड कलेक्ट्रेट केम्पस) में मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया। केम्प में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ.बी.के.चतुर्वेदी द्वारा जनरल जांच एवं डॉ यू.के.श्रीवास्तव द्वारा नागरिकों के नेत्रों की जांच की गई। शिविर में अधिकारी एवं कर्मचारियों, सीहोर एवं आसपास के गांवो के नागरिक, व्यापारीगण, सहित बड़ी संख्या में आमलोगों ने बी.पी., पेट से संबंधित, मस्तिष्क से संबंधित, कमर, गर्दन, हार्ट से संबंधित बीमारियों आदि की जांच करवाई और चिकित्सीय सलाह ली गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पति-पत्नि में कराया समझौता मीडिएशन कार्यवाही रही सफल
ग्राम खजूरिया खूर्द निवासी श्रीमती पिंकी अपने पति ओमप्रकाश से एक वर्ष से अलग रह रही थी तथा कुटुम्ब न्यायालय सीहोर में उसने पति से भरण-पोषण का खर्चा प्राप्त करने के लिये प्रकरण दर्ज कराया था। कुटुम्ब न्यायालय सीहोर में यह प्रकरण एक वर्ष से लंबित था। कुटम्ब न्यायालय से रैफर होकर यह प्रकरण विधिक सेवा प्राधिकरण में प्राप्त हुआ। मीडिऐशन कार्यवाही के लिए प्रकरण को प्रशिक्षित मीडियेटर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता के न्यायालय में भेजा गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री एस.के. नागौत्रा तथा रिटेनर अधिवक्ता श्री याद मोहम्मद के अथक प्रयास के पष्चात पति-पत्नि के बीच चले आ रहे एक वर्ष से लंबित विवाद का समझौता कराया गया। पति पत्नि अपना सुखमय जीवन व्यतीत करने हेतु सहमत हो गए हैं। पिंकी अब पति ओमप्रकाश के साथ निपानिया कला स्थित अपने ससुराल जाने को राजी हो गई है। सचिव श्री एस.के. नागौत्रा की उपस्थिति में पति द्वारा पत्नि को एवं पत्नि द्वारा पति को माला पहनाकर खुशी-खुशी विदा किया गया।
कार्याशाला में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच बढ़ाने की दी जानकारी
प्रशासन एवं सामाजिक भागीदारी से महिलाओं के विरूद्ध उत्पीड़न को रोकने एवं उन्हें उनका हक दिलाने के लिए ग्राम, वार्ड स्तर पर शौर्यादल का गठन किया जाना है, जो जन समुदाय को जागरूक करेगा साथ ही समाज को महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास करेगा। महिला उत्पीड़न को रोकने का कार्य करेगा एवं महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देगा। उक्त जानकारी शौर्यादल गठनकर्ता आंगनवाडी कार्यकताओं को कार्यशाला में बताई गई। शौर्यादलों के गठनकर्ताओं हेतु कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय शुगर फेक्ट्री चौराहा सीहोर मे किया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में पर्यवेक्षक श्रीमती अल्का सिटोके, श्रीमती क्लेमेन्टीना टोप्पो, परामर्शदाता सुरेश पांचाल, तथा प्रतिभागी के रूप में गंज एवं छावनी सेक्टर की आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागीयों को फोल्डर पेन डायरी पम्प्लेट निेर्दष आदि वितरित किया गया। श्रीमती अल्का सिटोके ने अपने उद्बोधन मे शौर्यादल को महिलाओं/बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच बढाने एवं जन सामान्य को जागरूक करने संबंधी जानकारी दी। महिलाओं से संबंधित सरकार की योजनाओं को महिलाओं तक पहुंचाना, आदि विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी।
सीहोर बना वन इंडिया पोर्टल से जुड़ने वाला मध्यप्रदेश का प्रथम जिला
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वन इंडिया प्रोग्राम के तहत एक देश, एक वेबसाइट की तर्ज पर जल्द ही देश के समस्त जिलो की जानकारी एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। इस हेतु मध्य प्रदेश के समस्त जिलो की वेबसाइट को तैयार करने के लिए राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) को जिम्मेदारी सोंपी गई है। एनआईसी द्वारा इस पहल पर पूरे देश को एक वेबसाइट में समाहित करने का काम किया जा रहा है। जिससे देश ही नहीं विदेश में बैठे लोग भी भारत की शहरी और ग्रामीण संस्कृति की जानकारी ले सकें। इस नई व्यवस्था में न केवल जिले का भौगोलिक ज्ञान होगाए बल्कि उस जिले में किस तरह का व्यापार हैए किस तरह का पर्यटन है। इसके साथ ही जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को घर बैठे ही वेबसाइट से जानकारी मिल जाएगी कि किस जिले मे क्या समस्याएं है और किस तरह योजना बनाने से लोगो को फायदा होगा। वेबसाइट को लेकर सबसे अहम बात है कि इसे दृष्टिबाधित यूजर्स भी तर्ज पर सभी भाषाओं में पढा जा सकेगा। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा सीहोर जिले की वेबसाइट को अपडेट कर वन इंडिया से जोड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले की बेवसाइट वन इंडिया पोर्टल से जोड़ी जाने वाली मध्यप्रदेश की प्रथम बेवसाइट है।
एक जैसी होगी वेबसाइट
देशी-विदेशी सैलानियों और शासकीय संस्थाओं को एक क्लिक पर भारत दर्शन कराने की थीम लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र ने काम किया है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय जोशी ने बताया कि पूरे देश में शासकीय रूप से सभी मुख्यालयों की वन इंडिया एक ही वेबसाइट होगी। एक ही तरह के कॉन्सेप्ट पर तैयार वन इंडिया में जिले में शासकीय कार्यालयों की जानकारीए योजनाएं जिले के प्रमुख अधिकारियों के नंबर के साथ ही जिले का भौगोलिक दर्शन शामिल किया गया है। एक ही जगह में हाने वाले व्यापार, जिले में प्रसिद्ध स्थान के साथ ही खानपान, भाषा और जिले की आवश्यकताओं की जानकारी मिलेगीए तथा जिले का पूरा डाटा और जानकारी वेबसाइट द्वारा तय किए गए मापदंडो के अनुसार अपलोड किया गया है।
आंखों में ज्योति न होने पर भी जान सकेंगे वेबसाइट की जानकारी
वन इंडिया प्रोग्राम की खास बात रहेगी कि इसे दिव्यांग युजर्स भी आसानी से उपयोग कर सकेगे। वेबसाइट मे स्क्रीन रीडर की व्यवस्था होगी। इससे दृष्टिबधित युजर्स को जानकारी पढ़ने में आसानी होगी। स्क्रीन रीडर की आवश्यकता पर आवाज के फोम में आकर पूरी जानकारी पढ़कर सुना देगा। जानकारियों का संग्रह इस तरह किया गया है। कि आम युजर्स के साथ ही दिव्यांगों को भी उनकी क्षमता के अनुसार जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। यह क्षेत्रीय भाषा के अलावा एक अन्य भाषा में तैयार हो रही है तो वहीं विदेशियों को उनकी भाषा में भारत के जिलों की जानकारी मिलेगी। मध्यप्रदेश में हिन्दी व अग्रेंजी में यह तैयार हो रही है। मोबाइल से लेकर कम्प्यूटरए लैपटाप में यह अलगकृअलग नहीं बल्कि एक ही थीम पर खुलेगी।
जिला स्तरीय विभागीय समिति गठित
आदिम जाति कल्याण विभाग सीहोर के जिला संयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 50 वर्ष की आयु अथवा 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर शासकीय सेवकों के अभिलेखों की छानबीन कर समीक्षा कर सेवानिवृत्ति के संबंध में निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार एक जिला स्तरीय विभागीय समिति का गठन कन्या शिक्षा परिसर प्राचार्य श्री सुधीर कुमार जैन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सहायक ग्रेड-2 स्थापना शाखा के श्री एल.एस.सेन, लेखा शाखा के श्री मनीष अग्रवाल एवं सहायक ग्रेड-3 योजना शाखा के श्री राहुल मालवीय व स्थापना शाखा-2 के श्री पिंकेश जैन शामिल हैं। यह समिति एक सप्ताह में कर्मचारियों के अभिलेखों का परीक्षण गोपनीय चरित्रावली का परीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी एवं प्रस्ताव भी तैयार करेगी।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को 10 लाख रूपए से दो करोड़ रूपए तक का उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण एवं सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। जिसमें 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख रूपए मार्जिन मनी के रूप में शासन द्वारा मदद दी जायेगी। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले कार्डधारी आवेदक को 20 प्रतिशत अधिकतम 18 लाख रूपए तक मार्जिन मनी प्रदान की जायेगी। योजना के तहत इच्छुक युवक-युवतियों से 31 जुलाई 2019 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उद्योग धंधा स्थापित करने हेतु इच्छुक युवक-युवतियां एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर scewelfare/mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का होकर जिले का निवासी होना आवश्यक है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10 वीं पास होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य जरूरी है।
बी.एड. विज्ञान हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के वरिष्ठ अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग -1, अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षक वर्ग -2 के अभ्यर्थियों से बीएड विज्ञान पाठ्यक्रम 2019-21 हेतु निर्धारित प्रारूप में 17 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अथवा सीधे आवेदन कर सकते हैं। बी.एड. (विज्ञान) पाठ्यक्रम हेतु विज्ञान विषय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। प्रवेश हेतु विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की वेबसाइट www.educationportal/mp.gov.in पर उपलब्ध है।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई
प्रश्नों के सही उत्तर बताओ-हिन्दुस्तान का दिल घूमकर आओ मप्र टूरिज्म बोर्ड आयोजित करेगा क्विज प्रतियोगिता
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक अध्ययनरत बच्चों के लिये मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज-2019 का आयोजन किया जा रहा है। क्विज का उद्देश्य प्रदेश के समृद्ध इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगों, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं से परिचित कराने तथा सीखने की प्रक्रिया विकसित करना है। क्विज प्रतियोगिता जिले के शासकीय/अशासकीय स्कूलों में एक साथ जिला स्तर पर 7 अगस्त और राज्य स्तर पर 5 सितम्बर को होगी। कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पर्यटन के प्रमोशन, संवर्धन के लिये गठित डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग से एक क्विज मास्टर के सहयोग और समन्वय से जिला स्तरीय क्विज होगी। पंजीयन के लिये जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला स्तर उत्कृष्ट विद्यालय, जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल (कलेक्टर कार्यालय) में 20 जुलाई 2019 तक प्रपत्र जमा करना होगा। प्रत्येक जिले की प्रथम 3 विजेता टीम को 2 रात 3 दिन तथा 3 उप-विजेता टीम को एक रात्रि दो दिन मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरने के कूपन दिये जाएंगे। संबंधित पर्यटन स्थल तक लाना-लेजाना, भोजन, रूकना, स्थानीय भ्रमण आदि का व्यय मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड वहन करेगा। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की सहभागिता पंजीयन प्रपत्र 21 जून से 20 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी/प्राचार्य जिला स्तर उत्कृष्ट विद्यालय/जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल कार्यालय में जमा करना होगा। क्विज के दोनों चरण में मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्र, कला, संवर्धन, अध्यात्म, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक परिवेश से संबंधित प्रश्न होंगे। प्रथम चरण में चयनित 6 टीम के बीच द्वितीय चरण में आडियो विजुअल, मल्टीमीडिया आधारित क्विज होगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी विद्यालय राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को 10 लाख रूपए से दो करोड़ रूपए तक का उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण एवं सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। जिसमें 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख रूपए मार्जिन मनी के रूप में शासन द्वारा मदद दी जायेगी। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले कार्डधारी आवेदक को 20 प्रतिशत अधिकतम 18 लाख रूपए तक मार्जिन मनी प्रदान की जायेगी। योजना के तहत इच्छुक युवक-युवतियों से 31 जुलाई 2019 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उद्योग धंधा स्थापित करने हेतु इच्छुक युवक-युवतियां एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर scewelfare/mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का होकर जिले का निवासी होना आवश्यक है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10 वीं पास होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य जरूरी है।
बी.एड. विज्ञान हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के वरिष्ठ अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग -1, अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षक वर्ग -2 के अभ्यर्थियों से बीएड विज्ञान पाठ्यक्रम 2019-21 हेतु निर्धारित प्रारूप में 17 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अथवा सीधे आवेदन कर सकते हैं। बी.एड. (विज्ञान) पाठ्यक्रम हेतु विज्ञान विषय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। प्रवेश हेतु विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की वेबसाइट www.educationportal/mp.gov.in पर उपलब्ध है।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई
प्रश्नों के सही उत्तर बताओ-हिन्दुस्तान का दिल घूमकर आओ मप्र टूरिज्म बोर्ड आयोजित करेगा क्विज प्रतियोगिता
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक अध्ययनरत बच्चों के लिये मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज-2019 का आयोजन किया जा रहा है। क्विज का उद्देश्य प्रदेश के समृद्ध इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगों, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं से परिचित कराने तथा सीखने की प्रक्रिया विकसित करना है। क्विज प्रतियोगिता जिले के शासकीय/अशासकीय स्कूलों में एक साथ जिला स्तर पर 7 अगस्त और राज्य स्तर पर 5 सितम्बर को होगी। कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पर्यटन के प्रमोशन, संवर्धन के लिये गठित डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग से एक क्विज मास्टर के सहयोग और समन्वय से जिला स्तरीय क्विज होगी। पंजीयन के लिये जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला स्तर उत्कृष्ट विद्यालय, जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल (कलेक्टर कार्यालय) में 20 जुलाई 2019 तक प्रपत्र जमा करना होगा। प्रत्येक जिले की प्रथम 3 विजेता टीम को 2 रात 3 दिन तथा 3 उप-विजेता टीम को एक रात्रि दो दिन मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरने के कूपन दिये जाएंगे। संबंधित पर्यटन स्थल तक लाना-लेजाना, भोजन, रूकना, स्थानीय भ्रमण आदि का व्यय मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड वहन करेगा। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की सहभागिता पंजीयन प्रपत्र 21 जून से 20 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी/प्राचार्य जिला स्तर उत्कृष्ट विद्यालय/जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल कार्यालय में जमा करना होगा। क्विज के दोनों चरण में मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्र, कला, संवर्धन, अध्यात्म, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक परिवेश से संबंधित प्रश्न होंगे। प्रथम चरण में चयनित 6 टीम के बीच द्वितीय चरण में आडियो विजुअल, मल्टीमीडिया आधारित क्विज होगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी विद्यालय राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें