बिहार : अपने आप में एक 'संस्था' थी शीला दीक्षित : सिसिल साह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 जुलाई 2019

बिहार : अपने आप में एक 'संस्था' थी शीला दीक्षित : सिसिल साह

अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शोकित, राज्यपाल, सांसद, मुख्यमंत्री, अध्यक्ष आदि पदों पर शानदार ढंग से कार्य की हैं.इस लिए राहुल गांधी कहते हैं कि शीला जी कांग्रेस की बेटी थीं.
shila-dixit
पटना, 20 जुलाई। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन. 81 साल की थीं. ह्दय रोग से पीड़ित थीं.आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.13 मार्च 1938 में पंजाब के कपूरतला में जन्म ली थीं.अभी दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. कांग्रेस को जोरदार झटका लगी. 1998 से 2013 तक लगातार 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं. केरल की राज्यपाल भी थीं. 1984-89 तक कन्नोज (यू.पी) की सांसद भी रहीं.  कांग्रेस अल्पसंख्यक के नेता सिसिल साह ने कहा कि आज ही सुबह एस्कॉट्स  हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं. आज यहां 3:55 बजे अंतिम सांस ली. देश के लिए नुकसान हुआ.अब कद्दावर नेता शीला दीक्षित के बारे में कहा जा रहा है कि जबतक दिल्ली रहेगा तबतक शीला दीक्षित का नाम रहेगा.यहां पर विकास का कार्य किया है.सीएनजी लागू करने में सफल रहीं. उनका पार्थिव शरीर हॉस्पिटल से निजामुद्दीन घर लाया जा रहा है यहां लोगों को दर्शन करने का मौका मिलेगा.कल रविवार को अंतिम रस्म 2:30 बजे दोपहर में निगमबोध घाट में पूरा किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: