बिहार : बिछावन पर जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ने वाली दुलारी देवी को हॉस्पिटल बेड पर ईलाज जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 जुलाई 2019

बिहार : बिछावन पर जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ने वाली दुलारी देवी को हॉस्पिटल बेड पर ईलाज जारी

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि राजद के विधायक ललित यादव डीएमसीएच में दुलारी देवी की देखभाल में लगे हैं.हमलोग दवा-दारू व दुआ कर रहे हैं.वहीं डाक्टर चन्द्रशेखर झा का कहना है कि दुलारी का हालत अब भी नाजुक बनी हुई है, लेकिन अब वह कुछ-कुछ होश में है. दुलारी ने एक हफ्ते बाद अपने पति प्रभु से बात की और इशारा भी है.
women-in-dmch
पटना,20 जुलाई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महादलित आयोग बनाया है.इस आयोग का मकसद है समाज के किनारे रहने वाले समुदाय का विकास व कल्याण कर सकें.इसमें सबसे ऊपर महादलित मुसहर को रखा गया है. इस बाढ में मुसहर समुदाय उपेक्षित हैं. यह उस समय पता चला कि दुलारी देवी बीमार है.दिव्यांग पति प्रभु मांझी (रघु) कुछ करने में असमर्थ हैं. ग्राउण्ड जीरो पर एक चैनल का आगमन होता है.उसने न्यूज को एयर में डाला.खबर का असर पड़ा. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि सुपौल जिले के निर्मली में प्रभु मांझी रहते हैं.ये दिव्यांग भी हैं. इनकी पत्नी दुलारी देवी हैं। इस गरीब परिवार की पीड़ा को दुनिया के सामने लाने का प्रयास एक चैनल वाले ने किए हैं. तो सुपौल जिला प्रशासन भी मदद को आगे आया. दुलारी को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया फिर दरभंगा के DMCH भेजा गया. राबड़ी देवी ने सरकार के सिस्टम को असफल करार देते हुए कहा कि बाकियों को सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आरजेडी का प्रतिनिधिमंडल दुलारी के गांव निर्मली भी जाएगा.

छह दिनों तक भूखी रहीं दुलारी देवी
बता दें  कि दुलारी देवी को मदद दिलाने के मिशन में जुटा हुआ जब से सुपौल के निर्मली में एक गरीब परिवार की दयनीय हालत सामने आई है. बता दें कि पिछले 6 दिनों से दुलारी देवी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. 6 दिनों तक अन्न का एक दाना भी उसके पेट में नहीं गया था.सुपौल जिले के निर्मली की रहने वाली दुलारी देवी बाढ़ पीड़ित हैं और वह काफी बीमार भी हैं. छह दिनों तक वह लगातार भूखी रहने को मजबूर रहीं.

गरीबी-भुखमरी-बीमारी की जद में परिवार
वह कुछ बोल पाने में भी असमर्थ है. पति प्रभु के अनुसार दुलारी देवी की यह हालत बाढ़ के कारण हुई है. अचानक बाढ़ आई तो उसकी झोपड़ी सिर पर गिर गई.  तब से वह बिछावन पर जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रही है. हालांकि जब  चैनल ने इस गरीब परिवार की पीड़ा को दुनिया के सामने लाया तो सुपौल जिला प्रशासन भी मदद को आगे आया. दुलारी को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया फिर दरभंगा के DMCH भेजा गया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि राजद के विधायक ललित यादव डीएमसीएच में दुलारी देवी की देखभाल में लगे हैं.हमलोग दवा-दारू व दुआ कर रहे हैं.वहीं डाक्टर चन्द्रशेखर झा का कहना है कि दुलारी का हालत अब भी नाजुक बनी हुई है, लेकिन अब वह कुछ-कुछ होश में है. दुलारी ने एक हफ्ते बाद अपने पति प्रभु से बात की और इशारा भी है.

कोई टिप्पणी नहीं: