बिहार : सर्वसम्मति से मदर सुपेरियर सिस्टर एलसिटा और प्रोविंशिएल सिस्टर ज्योत्सना निर्वाचित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जुलाई 2019

बिहार : सर्वसम्मति से मदर सुपेरियर सिस्टर एलसिटा और प्रोविंशिएल सिस्टर ज्योत्सना निर्वाचित

  • सेक्रेट हार्ट सोसाइटी में हर्ष का माहौल

नवनिर्वाचित प्रोविंशिएल सिस्टर ज्योत्सना ने कहा कि सोसाइटी में 115 सिस्टर हैं। अब सिस्टर बनने आने वालों की संख्या कम हो गयी है। आजकल ईसाई धर्मावलम्बी छोटा परिवार खुशी परिवार के नारा पर अग्रसर हैं। इसका असर धर्मसमाज में पड़ रहा है। केवल सेक्रेट हार्ट सोसाइटी की ही बात नहीं है वरण समूचे धर्मप्रांत की स्थिति लगभग एक ही है।   
sister-elected-bihar
पटना,08 जुलाई। पटना महाधर्मप्रांत में कार्यरत है सेक्रेट हार्ट सोसाइटी। इस सोसाइटी की मुख्य संचालिका को मदर सुपेरियर कहा जाता है। मदर सुपेरियर का कार्यकाल 6 साल तक है। उसी तरह प्रोविंश में प्रोविंशियल पद है। जो 3 साल का होता है। इस पोस्ट पर कार्यरत प्रोविंशिएल की कार्य उपलब्धि के बल पर 3 साल और बढ़ाया जा सकता है। निवर्तमान मदर सुपेरियर सिस्टर रोशनी और प्रोविंशिएल सिस्टर सुरभि हैं। बहलहाल सेक्रेट हार्ट सोसाइटी की मदर सुपेरियर और प्रोविंशिएल का चुनाव हुआ। इस चुनाव में सोसाइटी की सिस्टर भाग लेती हैं। सर्वसम्मति से मदर सुपेरियर सिस्टर एलसिटा और प्रोविंशिएल सिस्टर ज्योत्सना का चुनाव हुआ। नवनिर्वाचित प्रोविंशिएल सिस्टर ज्योत्सना ने पहली बार आर्यावर्त लाइव के संवाददाता आलोक कुमार से कहा कि हालांकि मेरे माता तरेशा हेनरी और पिता  हेनरी सेक्टस बिहार प्रदेश के पश्चिमी चम्पारण जिले के चुहड़ी पल्ली में रहने वाले थे। दोनों दम्पति ने बिहार को टा-टा-बाई-बाई करके उत्तर प्रदेश चले गए। यहां पर नयी जिंदगी की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि हमलोग पांच बहने हैं। बहनों में छोटी हूं। मेरा घरेलू नाम मार्टिना हेनरी है। मेरा जन्म कानपुर में ही हुआ। मेरा जन्म दिन 15 अक्टूबर, 1958 को है। कानपुर में ही मैट्रिक पास की हैं। 17 वर्ष की अवस्था में मार्टिना हेनरी बेतिया में 10 जुलाई, 1975 में सेक्रेट हार्ट सोसाइटी में प्रवेश की हैं। सोसाइटी में प्रवेश होने के साथ मार्टिना से सिस्टर ज्योत्सना बन गयीं। उस समय मुझे समाज में प्रवेश करने वाली बहनों को सिस्टर बनाने लायक की शिक्षा देने का दायित्व सौंपा गया। इसे बखूबी निभायी। इसके बाद विभिन्न स्कूलों में बच्चों को शिक्षित करने का भार सौंपा गया। इसके बाद सेक्रेट हार्ट सोसाइटी की वाइस प्रोविंशिएल पद पर कार्य की है।  मदर सुपेरियर और प्रोविंशिएल का कार्यकाल संपन्न हुआ। सभी सेक्रेट हार्ट सोसाइटी की सिस्टर्स एकत्र हुई। सोसाइटी में शानदार 44 साल कार्य करने वाली सिस्टर ज्योत्सना सोसाइटी की सिस्टरों की चहेती बन गयीं। मौका मिलते ही सिस्टरों की चहेती सिस्टरों ने लखनऊवीं अंदाज में पहले आप ..पहले आप..कह कर सिस्टर ज्योत्सना को प्रोविंशिएल चुन लिए. इसके पूर्व मदर सुपेरियर एलसिटा का चुनाव हुआ। बताते चले कि पटना में 27 जून,2019 को मदर सुपेरियर और प्रोविंशिएल का चुनाव हुआ था। नवनिर्वाचित प्रोविंशिएल सिस्टर ज्योत्सना ने कहा कि सोसाइटी में 115 सिस्टर हैं। अब सिस्टर बनने आने वालों की संख्या कम हो गयी है। आजकल ईसाई धर्मावलम्बी छोटा परिवार खुशी परिवार के नारा पर अग्रसर हैं। इसका असर धर्मसमाज में पड़ रहा है। केवल सेक्रेट हार्ट सोसाइटी की ही बात नहीं है वरण समूचे धर्मप्रांत की स्थिति लगभग एक ही है। सिस्टर ज्योत्सना के प्रोविंशिएल बनने पर बधाई और शुभकामनाएं की दौर जारी है। बीना, नीतू सिंह, आल्फ्रेड पीटर, मर्रेवन सेलेस्टीन, ज्योति, राजेश पौल, जेम्स माइकल, पूनम अनुप, सुभाष अगंस्टीन,शोभा आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं!

कोई टिप्पणी नहीं: