बिहार : अब कोई भी दागदार छवि वाले दरोगा इंस्पेक्टर थानेदार पद पर नहीं रहेंगें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

बिहार : अब कोई भी दागदार छवि वाले दरोगा इंस्पेक्टर थानेदार पद पर नहीं रहेंगें

ऐसे ऑफिसरों को 31 जुलाई के पूर्व किया जाएगा पदच्युत।
taintend-police-will-not-be-sho
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  गृह विभाग के आदेश पर होगी अब अमल।दागदार छवि वाले दरोगा और इंस्पेक्टर अब थानेदार नहीं रहेंगे।सरकार के तय मापदंड के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने यह आदेश जारी कर दिया है कि 31 जुलाई से पहले सभी दागदार छवि वाले पुलिस अधिकारी जो थानेदार या अंचल निरीक्षक के पद पर तैनात हैं उन्हें हटा दिया जाएगा।आगे आपको  बता दें कि गृह विभाग ने कुछ समय पहले ही यह आदेश जारी किया था कि थानेदार और अंचल निरीक्षक के पद पर दागदार पुलिस अधिकारी को तैनात नहीं किया जा सकता है।सरकार के मापदंड के अनुसार न्यायालय द्वारा दोष सिद्ध या किसी कांड में पुलिस द्वारा अभियुक्त बनाए गए अधिकारी को थानेदार और अंचल निरीक्षक नहीं बनाया जा सकता है।इसके साथ ही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार,भ्रष्टाचार और अभिरक्षा में हिंसा मामले में भी दोषी पुलीस अधिकारियों को भी इस लिस्ट में रखा गया है।वैसे पुलिस वाले जिन पर विभागीय कार्रवाई के बाद तीन दिन या इससे अधिक की सजा मिली है या विभागीय कार्रवाई लंबित है उन्हें भी इस लिस्ट में रखा गया है।पुलिस मुख्यालय के इस रुख को अख्तियार करने से शायद कुछ पुलिसिया भ्रष्टाचार पर अंकुश लग जाय किन्तु यह कितना संभव और असंभव है यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।फिलहाल 31 जुलाई भी अब ज्यादा दूर नहीं,देखिये आगे होता है क्या।

कोई टिप्पणी नहीं: