श्रीनगर (आर्यावर्त संवाददाता) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत झुन्नीकला, गढ़िया बलुआ, जगेली खुट्टी, धुनैली खुट्टी, हसैली, खोखा उत्तर, खोखा दक्षिण, सिंघिया तथा चनका के विभिन्न गांवों में पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवाड़ा के तहत पशुओं को टीका दिया जा रहा है। 17 से 31 जुलाई तक यह पखवाड़ा आयोजित किया गया है। श्रीनगर के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमन कुमार झा ने बताया कि पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवाड़ा के तहत पशुओं में होने वाले संक्रमण गलाघोंटू एवं लंगरी बुखार एचएसबीक्यू रोगों के विरुद्ध निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। यह बीमारी गायों व भैंसों में ज्यादा होती है। इसके साथ साथ यह बीमारी भेड़ वह सुअरों में भी होती हैं। इसका प्रकोप ज्यादातर वर्षा ऋतु में होता है। इस रोग में जीवाणु के कारण पशुओं के मुंह से लार और नाक से गाढ़ा श्राव होता है और पशुओं की आवाज बदल जाती है। खतरनाक जीवाणु रोगों से बचाव के लिए सभी पंचायतों में निशुल्क एचएसबीक्यू का टीकाकरण सभी पशुओं को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ज्यादातर यह लक्षण 6 महीनों से लेकर 18 महीनों के पशुओं में होने का डर रहता है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर प्रखंड के 9 पंचायतों में कुल 17100 पशुओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। 17100 पशुओं को टीकाकरण करने के लिए सभी पंचायतवार नियुक्त टीकाकर्मियों को सख्त आदेश दिया गया है। ताकि ससमय लक्ष्य को पूरा कर लिया जाए। अगर किसी कारणवश टीकाकरण का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो निर्धारित समय को बढ़ाया जा सकता है। टीकाकरण करने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक एक टीकाकर्मियों को नियुक्त किया गया है। जिसमें झुन्नीकलां पंचायत में मुरली कुमार, गढ़िया बलुआ में संतोष कुमार राम, जगेली में मो अख्तर आलम, सिंघिया में दीपनारायण यादव, चनका में संजीत कुमार, खुट्टी हसैली में सुधीर कुमार, खुट्टी धुनैली में राजेश यादव, खोखा उत्तर में मो साजिद, खोखा दक्षिण में कन्हैया यादव को नियुक्त किया गया है।
शनिवार, 20 जुलाई 2019
Home
पूर्णियाँ
बिहार
पूर्णिया : पशुओं में होने वाली बीमारियों को ले टीकाकरण अभियान टीम गठित, सभी पंचायतों में जाकर करेंगे कार्य
पूर्णिया : पशुओं में होने वाली बीमारियों को ले टीकाकरण अभियान टीम गठित, सभी पंचायतों में जाकर करेंगे कार्य
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें