विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जुलाई 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जुलाई

नीति आयोग के पैरामीटर पर सम्पादित कार्यो की समीक्षा 

vidisha news
नीति आयोग द्वारा भारत सरकार, पंचायत राज्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री संजय सिंह को आकांक्षी जिला विदिशा के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया है। श्री सिंह के द्वारा नीति आयोग के पैरामीटर पर सम्पादित कार्यो की समीक्षा आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में की गई है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  अतिरिक्त सचिव श्री सिंह ने नीति आयोग की जिन बिन्दुओं के मामले में विदिशा जिला पिछड़ा है उन विभागों के माध्यम से सम्पादित कार्यो की अद्यतन जानकारियां प्राप्त की। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने तथा शैक्षणिक संस्थाओं में खासकर हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में बिजली की आपूर्ति के अलावा अन्य समस्त स्कूलों में शौचालय, पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई सहित अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु किए गए नवाचार से अवगत कराया। श्री सिंह ने अध्यापन कार्य को सम्पादित कराने वालो की अनुपातिक संख्या के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रायमरी स्कूल के बच्चो को शैक्षणिक सुविधाओं की पूर्ति हो ताकि वे स्टेण्डर्ड अनुसार पठन-पाठन कर सकें। उन्होंने अध्यापन कार्य करने वाले गुरूजनों के लिए भी डाइट के माध्यम से प्रशिक्षण आहूत करने पर बल दिया। विषय विशेषज्ञ की कमी को पूर्ति करने हेतु नियुक्त कए जाने वाले अतिथि शिक्षक के संबंध में भी उन्होंने जानकारी प्राप्त की।  कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान अतिरिक्त सचिव श्री सिंह ने निर्देश दिए कि मृदा परीक्षण कार्ड पर मिट्टी परीक्षण के उपरांत जिन-जिन तत्वों की कमियां  लिखी जाती है उसें किसानबंधु भी सुगमता से पढ़ सकें कि कार्यप्रणाली को अपनाएं। उन्होंने ड्रिप एरिगेशन के तहत सिंचाई के लिए किए गए प्रबंधों के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि कृषकों की आमदनी दुगनी हो इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। विदिशा जिले में उक्त क्षेत्र के लिए जो रूटचार्ट तय किया गया है पर कार्य कर लक्ष्यों की प्राप्ति करें। इसके अलावा उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में जिले में हुए नवाचारो से विभागो के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है।  स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा में श्री सिंह ने कहा कि डिलेवरी शत प्रतिशत अस्पतालों में हो इसके लिए गर्भवती माताओं से सतत सम्पर्क करने के नवाचार भौगोलिक परिस्थितियों अनुसार उन्नत किए जाएं। उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि कौन सा टीका कब लगाया जाना है और टीका लगाने से हम किन-किन बीमारियों से बच्चे को बचा सकते है। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के लक्ष्य एक सामान हो अतः रिपोर्टिंग में विभागीय साफ्टवेयरों के माध्यम से होने वाली विषमता के संबंध में एकरूपता लाने हेतु सुझाव से अवगत कराने का आश्वासन अतिरिक्त सचिव श्री सिंह के द्वारा दिया गया। बैठक मेंं मुद्रालोन के संबंध में लीड़ बैंक अधिकारी ने बताया कि विदिशा जिले में छह हजार 799 हितग्राहियों को 149.25 करोड़ की राशि फायनेंस की गई है।  भारत सरकार, पंचायत राज्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री संजय सिंह ने कहा कि ग्राम स्तर पर जानकारियां अपडेट संकलित करने के लिए विभाग के माध्यम से जो साफ्टवेयर संचालित किए जा रहे है का उपयोग अधिक से अधिक कर जानकारियां दर्ज करें। इसके लिए निर्धारित प्रपत्रों में जानकारियां उपलब्ध कराने हेतु संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की गई है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान नीति आयोग के कार्य प्रभावित हुए है। उन्होंने आगामी माह की मासिक रैकिंग में विदिशा जिला टॉप टेन में रहे। इसके लिए नीति आयोग के निर्धारित मापदण्डों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

जिला चिकित्सालय में मंगलवार से गेटपास व्यवस्था का क्रियान्वयन अधिकतम दो गेटपास जारी होंगे

जिला चिकित्सालय में आमजनों को सुविधाजनक उपचार उपलब्ध कराने के लिए एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार 23 जुलाई से एक मरीज एक सहायक का सिद्वांत अपनाते हुए गेटपास व्यवस्था लागू की जा रही है कि जानकारी देते हुए सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे ने बताया कि व्यवस्था लागू हो जाने के बाद एक परिजन (अटेण्डर) को ही अनुमति दी जाएगी। उन्होंने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजो के परिजनों से आव्हान किया कि वे नई व्यवस्था के क्रियान्वयन में अपना सहयोग देकर जिला चिकित्सालय की व्यवस्था को सफल बनाएं।  आकस्मिक परिस्थितियों में अतिरिक्त गेटपास की व्यवस्था रहेगी इसके लिए रोगी कल्याण समिति को अतिरिक्त शुल्क देय होगी। अधिकतम दो ही गेटपास जारी होगे।

स्वतंत्रता दिवस आयोजन तैयारियों संबंधी बैठक 22 को

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियो को अंतिम रूप देने एवं संबंधितों को जबावदेंही सौपने के उद्वेश्य से 22 जुलाई को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई है। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में आहूत बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से टीएल बैठक के उपरांत शुरू होगी। बैठक में शामिल होने हेतु संबंधितों को सूचनाएं सम्प्रेषित की जा चुकी है।

कर्तव्य पर उपस्थित होने विषयक सूचना

जिला पुरातत्व संग्रहालय विदिशा में पदस्थ केयर टेकर श्री उस्ताद यादव बिना सूचना के एक दिसम्बर 2018 से अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित है। जिसकी सूचना दर्ज स्थानीय एवं स्थायी दोनो पतो पर विभागीय पत्राचारों के माध्यम से प्रेषित की गई है। केयर टेकर श्री यादव सात दिवस के अन्दर अपने कर्तव्य पर उपस्थित हो अन्यथा आपके विरूद्व एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आदेश जिला पुरातत्व संग्रहालय के संग्रहाध्यक्ष द्वारा जारी किया गया है। 

पाठ्य सामग्री का वितरण

vidisha news
आयकर विभाग के 159वां वर्ष के उपलक्ष्य में विदिशा आयकर कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों के द्वारा शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक शाला टीलाखेडी, मिर्जापुर एवं कुंआखेडी में अध्ययनरत दो सौ से अधिक विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया है।  आयकर विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की ओर भी कदम बढ़ाए गए है। विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा बहुप्रजाति के लगभग छह किलोग्राम बीजो का छिड़काव ग्यारसपुर तहसील स्थित मानोरा वन परिक्षेत्र में किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: