केन्द्र सरकार के बजट में म.प्र. के साथ सोतेले व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन सम्पन्न
विदिशाः- म.प्र. कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के बजट में केन्द्र की और से मिलने वाली विभिन्न मदों में राशि में कटौति की है, केन्द्रीय बजट में 1 करोड से अधिक से लेनदेन पर 2 प्रतिशत टीडीएस लगाये जाने के प्रावधान के विरोध में, केन्द्रीय बजट में पेट्राल डीजल पर अतिरिक्त टेक्स लगाये जाने के विरोध स्वरूप माधवगंज चैराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी विदिशा द्वारा धरने का अयोजन किया एवं महामहिम भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रातः 10 बजे से शुरू हुये एवं लगभग 4 घण्टे तक चले धरने में जिले भर के कांग्रेस नेता एकत्रित हुये। इस अवसर पर विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि म.प्र. की 7 करोड़ जनता के साथ केन्द्र सरकार के भेदभावपूर्ण रवैयो को साफ साफ देखा जा सकता है। भाजपा की केन्द्र सरकार ने सीधे 2677 करोड रूपये म.प्र. को कम आवंटित किये है, उपर से टेक्स के रूप मेें जो दिया है, उसके बसूलने के उपाय अधिक किये, जिसमें 1 करोड से अधिक के लेनदेन पर 2 प्रतिशत टीडीएस लगाया जाना, जिसके चलते कृषि मंडियों में नगद भ्ुागतान में किसान और व्यापारी वर्ग को परेशानी का सामना करना पडेगा। इसके अलावा डीजल, पैट्रोल के दाम बढाके म.प्र. के विकास की गति को कम करने का प्रयास किया है। उन्हांेंने मांग की केन्द्र सरकार म.प्र. के साथ न्याय करते हुये उसके हक की पूरी राशि दे एवं 2 प्रतिशत टीडीएस का प्रावधान हटाये। म.प्र. की 7 करोड जनता आज कांग्रेस के साथ है, इस भेदभाव का पुरजोर विरोध करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र रघंवंशी ने कहा कि म.प्र. के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी जिस दिन से कुर्शी पर बैठे है तभी से लगातार गरीबों के कल्याण के लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रहे है। कन्या विवाह पर राशि बढाकर 51000 रूपये कर दी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि 300 से बढाकर 600 रूपये प्रतिमाह कर दी, गरीबों को 100 रूपये मे 100 युनिट बिजली मिलेगी। कमलनाथ सरकार की जनहितैषी नितियो और लोकप्रियता से घवडाकर केन्द्र सरकार म.प्र. सरकार के साथ भेदभाव कर रही है जो स्वस्थ लोकतांत्रिक परम्पराओं के लिये नुकसान दायक है। वरिष्ठ इंकानेत्री श्रीमति मसर्रत शाहिद व इंका नेता सुभाष वोहत ने कहा कि भाजपा ओर मोदी सरकार को देश की जनता ने भारी बहुमत दिया, जिसका तौफा मोदी सरकार ने डीजल, पेट्रोल के दाम 4 रूपये प्रति लिटर तक बढाकर देश की जनता को दिया है। लोकसभा में जब म.प्र. की जनता के साथ अन्यायूपर्ण निर्णय लिया जा रहा था तब म.प्र. के 28 भाजपा सांसद मेज थपथपाकर सरकार के निर्णय का स्वागत कर रहे थे, जिसे प्रदेश की 7 करोड जनता ने अपनी आॅखों से देखा है और समय आने पर जनता इन सांसदों से हिसाब करेगी। धरने के पश्चात कांग्रेसजनों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा एवं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पीडित परिवारों से मिलने जा रहे कांगेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में उपस्थित कांग्रेसजनों ने यू.पी. के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ का पुतला दहन किया। कार्यक्रम के अंत में विदिशा शहर के सुप्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पं. राजीव लोचन पाण्डे के आकस्मिक निधन पर सभी कांग्रेसजनों 2 मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रंद्धाजलि दी। धरना कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रमुखरूप से पूर्व विधायक श्रीमति पानबाई, कुरबाई नगरपंचायत अध्यक्ष हसरूद्दीन खान, ग्यारसपुर जनपद प्रतिनिधी राकेश कटारे, वरिष्ठ इंकानेता नरेन्द्र पीतलिया, कमल सिलाकारी, मनोज कपूर, राजेश यादव, दीपसिंह रघुवंशी, करोडीलाल जामोरिया, नंदकिशेर शर्मा, सत्यप्रकाश सेन, मोहित रघुवंशी, देवेन्द्र राठौर, बाबूलाल वर्मा, मोहरसिंह रघुवंशी, मजीदभाई, रईस अहमद कुरैाशी, नरेन्द्र रघुवंशी, ब्लाॅक कांगे्रस अध्यक्षगण दीवान किरार, जंडेल सिंह जादौन, मनोज अग्रवाल, धनराज धाकड, मनफूलसिंह कुशवाह, मोर्चा संगठन अध्यक्षगण प्रियंका किरार, अजय कटारे, असरफ खान, वैभव भारद्वाज सुमित वैद, शिवराज पिपरोदिया, कालूराम मीना, रामलाल अहिरवार, बहादुरसिंह दांगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण यादवेन्द्रसिंह, डांेगरसिंह कुशवाह, कल्याण सिंह नागौर, रवि कपूर, अजय दांतरे, राजा यादव, रवि साहू, सुजीत देवलिया, राजेश दुबे, अंशुज शर्मा, अरूण अवस्थी अर्पित उपाध्याय, विनीत दांगी, संतोष रघुवंशी, इमरान जावेद, बसीम शैख, वीरेन्द्र रघुवंशी, प्रवीण रघुवंशी, डाॅ. शैलेन्द्र रघुवंशी, संतोष मेहता आदि अनेक कांग्रेस नेताओं ने धरना कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुये केन्द्र की भाजपा सरकार के प्रति आपना रोष एवं विरोध प्रकट किया, इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में प्रमुखरूप से बसंत पीतलिया, अंजना चिडार, कली वर्मा, सुरेश बाबू पाठक, रानी अहिरवार, मूलचंद कबीर पंथी, संतोष गुर्जर, कपिल दुबंे, हेमंत शर्मा, शिवप्रसाद शर्मा, अविनाश यादव, कमलेश साहू, डालचंद अहिरवार, वृजेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र रघुवंशी, गौरव दांगी, आशीष महेश्वरी, बाबूलाल डिडोत, माधोसिंह अहिरवार, मनोज जैन, पहाडसिंह रघुवंशी, आंेपी सोनी, सुरेन्द्र लोधी, निरंजनसिंह दांगी, गुफरानभाई, सोनू यादव, सुनील रघुवंशी, रिंकू शर्मा, नीलू चैधरी, शैलेन्द्र पटेल, संगीता पाल, दातारसिंह धाकड, उमाशंकर अहिरवार, दीपक दुबे, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिले में अब तक 235.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर शनिवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 20 जुलाई की प्रातः आठ बजे रिकार्ड की गई वर्षा अनुसार औसत वर्षा 13 मिमी दर्ज हुई है। शनिवार को सर्वधिक वर्षा लटेरी में 34 मिमी तथा सबसे कम ग्यारसपुर में एक मिमी जबकि विदिशा में 19 मिमी, सिरोंज में 15 मिमी, नटेरन में 20 मिमी, बासौदा में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है शेष कुरवाई एवं गुलाबगंज तहसील में वर्षा नगण्य रही। जिले में अब तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 219.8 मिमी, बासौदा में 321.4 मिमी, कुरवाई 314.2 मिमी, सिरोंज 172 मिमी, लटेरी 168 मिमी, ग्यारसपुर 390 मिमी, गुलाबगंज में 71 मिमी तथा नटेरन तहसील में 211.4 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
रिपोर्ट भेजने के निर्देश
अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने जिले के समस्त अनुविभाग क्षेत्रों में ग्राम चौपालो का आयोजन पूर्ण गंभीरता के साथ किया जा रहा है, पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ग्राम चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों, निराकृत समस्याओं के निराकरण एवं अधिकारियों की उपस्थिति संबंधी रिपोर्ट ग्राम चौपाल आयोजन के दूसरे दिन अनिवार्यतः जिला कार्यालय को प्रेषित की जाए ताकि ग्राम चौपाल कार्यक्रम में रूचि नही दिखाने वाले विभागो के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकें।
जनसंख्या स्थिरता का संदेश सारथी रथ से
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में सारथी रथ के माध्यम से जनसंख्या स्थिरता के उपायो की जानकारी देकर संसाधनो का वितरण किया जा रहा है। जनसंख्या स्थिरता माह का मुख्य उद्देश्य से सभी नागरिकगण अवगत हो सकें इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर सारथी रथ के माध्यम से संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। लटेरी विकासखण्ड मुख्यालय पर परिवार विकास मेला लगाया गया और यहां सारथी रथक को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों हेतु रवाना किया गया है। मेले के सफल आयोजन के लिये अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित किए गए है।
सीएम हेल्पलाइन आवेदनों की सतत मानिटरिंग
जिले में सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों की सतत मानिटरिंग करने के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि ऐसे आवेदन जिनका निराकरण एल-वन स्तर पर संभव था किन्तु वे आगे जम्प कर गए है ऐसे आवेदनों की छंटाई कर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों को अतिगंभीरता से लेते हुए विशेष अभियान चलाकर लंबित आवेदनों की संख्या निरंक करने के निर्देश विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। जिले में अब तक एल-वन, एल-टू, एल-थ्री और एल-फोर के कुल 4668 आवेदन लंबित है जिसमें से एल-वन, एल-टू और एल-थ्री के आवेदनों का निराकरण यथाशीघ्र करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है और एल-फोर स्तर के ऐसे आवेदन जिन्हें फोर्सक्लोज किया जाना है। उन पर कार्यवाही स्पष्ट कारणों को रेखांकित करते हुए की जाए ताकि आवेदनों की संख्या न्यूनतम हो सकें।
वेतन रोकने का शोकॉज नोटिस
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने दस्तक अभियान के क्रियान्वयन एवं पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करने में ढीला रवैया अपनाने पर शासकीय कार्यो में लापरवाही प्रदर्शित होने पर जन चिकित्सालय सिरोंज में पदस्थ संबंधित अमले का वेतन रोकने संबंधी शोकॉज नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में उल्लेख है कि जन चिकित्सालय सिरोंज के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीसीएम, बीपीएम, बीईई एवं समस्त डाटा एन्ट्री आपरेटर (डीडीसी), एमडब्ल्यू, बीडीईओ एवं अन्य के द्वारा दस्तक अभियान के पोर्टल पर अपडेट जानकारियां दर्ज नही कराने के फलस्वरूप एवं शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण जिले की रैकिंग राज्य स्तर पर कम प्रदर्शित हो रही है। संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि दस जून से 19 जुलाई तक की एएनएमवार रिपोर्ट एवं ग्रामवार रिपोर्ट का विश्लेषण कर बैंकलॉग एवं प्रतिदिन की रिपोर्ट को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए आज ही पोर्टल पर शत प्रतिशत इन्ट्री कराना सुनिश्चित करें। जिले के लक्ष्य के विरूद्व उपलब्धता के प्रतिशत से कम पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उनका माह जुलाई का वेतन आहरित नही किया जाएगा। जिसके लिए आप सभी स्वंय जिम्मेदार होंगे।
ग्राम चौपालों से हितग्राही लाभांवित
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रमिंसंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में गत दिवस विदिशा अनुविभाग क्षेत्र के ग्राम कांकरखेडी में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने ग्राम चौपाल आयोजन के उद्वेश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्र्रामीणजन अपनी मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु भटके ना बल्कि उनकी समस्याएं गांव में ही हल हो इसी उद्वेश्य की पूर्ति हेतु इस प्रकार के आयोजन अनुविभाग क्षेत्र के ग्रामों में किए जा रहे है। एसडीएम श्री सरल ने ग्रामीणजनों से आव्हान किया कि ग्राम चौपाल में शामिल होकर वे अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं को प्राथमिकता से बताएं। वही ऐसे हितग्राही जो योजना का लाभ ले रहे है और वे पात्रता नही रखते है कि जानकारी भी आयोजन के दौरान स्पष्ट साक्ष्यों सहित बताएं ताकि संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जा सकें। एसडीएम श्री सरल ने ग्रामीणजनों से आव्हान किया कि वे अपने बच्चों को हर रोज स्कूल भेजे। शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य कराया जा रहा है कि नही विद्यार्थियों को समय पर मध्यान्ह भोजन मिल रहा है कि नही के अलावा आंगनबाडी केन्द्र के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएं सुपात्रों तक पहुंच रही है कि नही पर नजर रखे, कही त्रुटि परलिक्षित होती है तो अविलम्ब जानकारी में लाएं। ग्राम चौपाल कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई वही योजनाओं के सुपात्र हितग्राहियों को लाभाविंत कराने हेतु आवेदनों की पूर्ति की गई है। जनपद पंचायत की सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने ग्राम स्तरीय अमला अपने नियत दिवस को पंचायत में उपलब्ध रहता है अतः मूलभूत समस्याओं से उन्हें भी अवगत करा सकते है ताकि निराकरण की पहल हो सकें। ग्राम चौपाल कार्यक्रम के दौरान राजस्व विभाग के द्वारा 60 हितग्राहियों के पट्टें वितरित किए गए है वही कृषि विभाग के द्वारा लाभांवित हितग्राहियों को उपकरण यंत्रों को प्रदाय किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था चिकित्सकों द्वारा मरीजो का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई वही लक्षित दम्पतियों को जनसंख्या स्थिरता की जानकारी देते हुए संसाधनों का वितरण किया गया है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री प्रमोद उइके के अलावा पंचायत प्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीणजन मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें