मधुबनी : सड़क जाम की समस्या से निजात पाने हेतु बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

मधुबनी : सड़क जाम की समस्या से निजात पाने हेतु बैठक का आयोजन

admin-meeting-for-trafic-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय कक्ष में शहर में सड़क जाम की समस्या से निजात पाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुशील कुमार,ट्रैफिक निरीक्षक, मधुबनी, श्री हरेन्द्र प्रसाद सिंह, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट, मधुबनी, श्री उमाशंकर ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर, नगर निरीक्षक, नगर परिषद, मधुबनी  समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से ब्लैक स्पाॅट को चिन्हित किया जा चुका है। ''नो इंट्री जोन'' जो जलधारी चौक से रेलवे स्टेशन चौक तक निर्धारित है, के अंतर्गत 08ः00 बजे पूर्वाह्न से 08ः00 बजे रात्रि तक कोई बड़ा वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी ने बताया कि ''नो इंट्री जोन'' का ट्राॅली उपलब्ध हो गया है, जिसे चिन्हित दोनों स्थलों पर लगाया जायेगा। अध्यक्ष, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट,मधुबनी द्वारा बताया गया कि मधुबनी से दरभंगा की ओर जाने वाली बसों में इस तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जाय, क्योंकि सभी बसों की समय-सीमा निर्धारित रहती है। इस बीच दो-दो रेलवे गुमटी है, जिसे बंद रहने पर अनावश्यक विलम्व होने से आगे बसों के परिचालन में कठिनाई होगी। जिसको लेकर निर्णय लिया गया कि मधुबनी से दरभंगा जाने वाली बसों का परिचालन पूर्ववत रहेगा। दरभंगा की ओर से आने वाली बसों को सुबह 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक सभी बसें जलधारी चौक से चकदह/रांटी होते हुए मधुबनी बस स्टैंड आयेगी। अध्यक्ष, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट, मधुबनी द्वारा बताया गया कि जलधारी चौक से रांटी जाने वाली पथ का स्थिति काफी जर्जर है तथा विद्युत तार कही-कही नीचे है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग,मधुबनी को प्राथमिकता के आधार पर अविलंब इस पथ को मोटरेबुल बनाने का निदेश दिया गया ताकि बड़ी वाहनों के परिचालन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। साथ ही कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, मधुबनी को दो दिनों के अंदर अध्यक्ष, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट, मधुबनी के साथ इस पथ का निरीक्षण करेंगे तथा जहां-जहां विद्युत तार नीचे है, उसे निर्धारित मानक के अनुकूल उंचा कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि श्री हरेन्द्र प्रसाद सिंह, ट्रैफिक निरीक्षक, मधुबनी से आज दिनांक 27 अगस्त को ही जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी से नो इंट्री जोन का ट्राॅली प्राप्त कर लेंगे तथा उसे चिन्हित स्थल पर लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही शहरी क्षेत्र में विशेष कर स्टेशन चौक, हनुमान मंदिर से कोतवाली चौक के बीच जहां-जहां अनाधिकृत रूप से सड़कों पर कटघरा/छावनी ठेला आदि रख कर अस्थायी रूप से दुकान किया जा रहा है, उन क्षेत्रों में दो दिन पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी माईकिंग करा देंगे कि अनाधिकृत रूप से सड़क पर दुकान नहीं लगाया जाये अन्यथा बलपूर्वक उसे खाली करा दिया जायेगा और जप्त कर लिया जायेगा। बलपूर्वक खाली कराने में जो भी व्यय होगा उसकी प्रतिपूर्ति अनाधिकृत रूप से लगाने वाले दुकानदारों से की जायेगी। साथ ही अतिक्रमित भूभाग को खाली कराये जाने की स्थिति में जिस सामानों का क्षति होगा उसके लिए संबंधित दुकानदार स्वयं जिम्मेवार होंगें।

कोई टिप्पणी नहीं: