मनोहर सिंह और अमलेश राजू डीजेए के अध्यक्ष और महासचिव निर्वाचित हुए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

मनोहर सिंह और अमलेश राजू डीजेए के अध्यक्ष और महासचिव निर्वाचित हुए

नई दिल्ली, 27 अगस्त 2019: वरिष्ठ पत्रकार मनोहर सिंह और अमलेश राजू दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष और महासचिव निर्वाचित हुए। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया से संबद्ध दिल्ली पत्रकार संघ (डीजीए) के चुनाव अधिकारी हेमंत विश्नोई ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि ‘पीटीआई भाषा’ में सीनियर पद पर कार्यरत मनोहर सिंह को अध्यक्ष और इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के हिंदी संस्करण ‘जनसत्ता’ के वरिष्ठ संवाददाता अमलेश राजू को महासचिव के रुप में निर्वाचित किया गया है। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक मल्लिक, महासचिव श्री सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज मिश्र और विभिन्न राज्यों के एनयूजे के अध्यक्षों और महासचिवों ने डीजेए की नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई दी है।   मनोहर और अमलेश के साथ ही डीजेए के चुनाव में ‘पीटीआई भाषा’ के वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल शर्मा, आल इंडिया रेडियो से जुड़े उमेश चतुर्वेदी, अमर अजाला के शिशिर कुमार चौरसिया और वरिष्ठ पत्रकार आभा खन्ना उपाध्यक्ष के रुप में, जबकि दिल्ली आज तक के राजेंद्र स्वामी कोषाध्यक्ष के रुप में निर्वाचित किए गए। दैनिक नवज्योति के श्रीनाथ मेहरा, बहुभाषी समाचार एजंसी हिंदुस्थान समाचार के जितेंद्र तिवारी और पत्रकार संतोष सूर्यवंशी सचिव के रुप में चुने गए हैं।  डीजेए की नई टीम में जनसत्ता के प्रियंरजन, द इकोनोमिक टाईम्स की प्रेरणा कटियार, आपला महाराष्ट्र की निवेदिता मदाने, आर्ट सोल की प्रीति बजाज, इंडिया टुडे टीवी की मिलन शर्मा, द स्टेटसमेन की चंचल सिंह, दैनिक भास्कर के धमेंद्र डागर, यूनिवार्ता के जितेंद्र कुमार, नवोदय टाईम्स के जितेंद्र कुमार पुष्कर, भारतीय पक्ष के रवि शंकर, ईटीवी भारत के अभिजीत ठाकुर, सामयिक वार्ता के महेश, युगवार्ता के संजीव कुमार, स्वस्थ भारत डाट इन के आशुतोष कुमार सिंह और युग सरोकार के जगदंबा सिंह कार्यकारिणी सदस्य के रुप में शामिल किए गए हैं।  चुनाव अधिकारी श्री हेमंत विश्नोई ने बताया कि 22 अगस्त को कुल 47 उम्मीदवारों के नामांकन जांच और छंटनी के बाद सही पाए गए। लेकिन नाम वापसी की अंतिम तिथि 25 अगस्त के बाद 25 उम्मीदवारों को नई कार्यकारिणी के सदस्यों के रुप में निर्विरोध घोषित कर दिया गया। किसी पद पर विरोध के कोई उम्मीदवार खड़े नहीं होने से इस चुनाव में सभी निर्विरोध चुने गए और यह संदेश भी गया कि डीजेए अब बिना किसी रूकावट और विघ्न बाधा के पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा। 



फोटो साभार 

कोई टिप्पणी नहीं: