मधुबनी : दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करनेवालों को मिला गुड सेमेरिटन सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 अगस्त 2019

मधुबनी : दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करनेवालों को मिला गुड सेमेरिटन सम्मान

गुड सेमेरिटन सम्मान समारोह-सह-सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
dto-award-madhubani-citizen
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : परिवहन विभाग, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में सोमवार को स्थानीय नगर भवन, मधुबनी में गुड सेमेरिटन सम्मान समारोह-सह-सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।  इस अवसर पर अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्री मुकेश रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुशील कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्रीमती रेणु कुमारी समेत अन्य पदाधिकारीगण तथा अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाकर उनकी मदद करनेवाले दो नागरिक श्री आदित्य कुमार सिंह एवं श्री मुकेश पंजियार को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आम लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, एवं अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्री मुकेश रंजन तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी के प्रतिनिधि को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों भेंटकर सम्मानित किया गया। श्री आदित्य कुमार सिंह के द्वारा जनकपुर (नेपाल) निवासी एक आदमी जो अपने रिश्तेदार के यहां कोईलख से वापस जाते समय बेलही गांव में अपने मोटरसाईकिल से सड़क पर दुघटनाग्रस्त हो गया। जिसका एक पैर बुरी तरह से दो जगह टूट चुका था एवं हाथ एवं मुख बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इन्होंने उक्त व्यक्ति को ससमय सदर अस्पताल, मधुबनी में लाकर इलाज करवाया और घायल के परिजनों के पहुंचने तक देखभाल किया।  वहीं श्री मुकेश पंजियार के द्वारा रहिका में सड़क दुर्घटना में घायल शकीला खातुन को ससमय मधुबनी स्थित केशव हेरिटेज अस्पताल पहुंचाया गया। अत्यधिक गंभीर रूप से घायल एवं अत्यधिक रक्तश्राव होने के कारण उक्त महिला का ऑपरेशन करना जरूरी था एवं रक्त की आवश्यकता थी। श्री पंजियार के द्वारा अविलंब रक्तदान कर उस महिला की जान बचायी गयी। इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से तथा वाॅलीवुड डांस स्कूल के बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उदेश्य से लघु नाटक/वीडियो के माध्यम से प्रदर्शन कर सड़क सुरक्षा हेतु ट्रैफिक नियमों को अपनाने पर बल दिया गया।   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट का नियमित प्रयोग करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा सुरक्षित यात्रा करने की अपील की गयी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निदेशानुसार सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने या मदद करनेवाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानियों को नहीं झेलना पड़ेगा। अतः सभी लोगों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हरसंभव मदद करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: