मधुबनी : सहायकों के पद पर नियोजन के लिए पुनः काउंसिलिंग निर्धारित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 26 अगस्त 2019

मधुबनी : सहायकों के पद पर नियोजन के लिए पुनः काउंसिलिंग निर्धारित

तीनों सत्र के अंक पत्र की मूल प्रति के साथ उपस्थित रहने का निदेश
counceling-date-for-assistant-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना अंतर्गत लेखापाल-सह-आई0टी0 सहायकों के पद पर नियोजन के क्रम में पुनः काउंसिलिंग हेतु दिनांक 28 अगस्त की तिथि निर्धारित की गयी है। पंचायती राज विभाग, बिहार पटना द्वारा दिये गये दिशा-निदेश के आलोक में आरक्षण के प्रावधानानुसार संबंधित वर्ग के स्वीकृत पदों के छः गुणा अभ्यर्थियों को रि-काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। दिनांक 28 अगस्त को रि-काउंसिलिंग हेतु प्रकाशित सूची में जिन अभ्यर्थियों का नाम है, वे अन्यर्थी काउंसिलिंग हेतु निर्धारित स्थल पर निर्धारित समयावधि में उपस्थित होकर विधिवत काउंसिलिंग करायेंगे। कुछ विश्विविद्यालयों द्वारा बी0काॅम का अंक पत्र पूर्णाक के आधार पर निर्गत नहीं किया गया है। ऐसे विश्विविद्यालयों द्वारा स्नातक के तीनों सत्र के अंक पत्र अलग-अलग निर्गत नहीं किये गये है। जिसके कारण अभ्यर्थियों के पूर्णांक की गणना सही ढ़ंग से नहीं हो पायी है। एसे विश्विविद्यालयों से संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे तीनों सत्र के अंक पत्र की मूल प्रति के साथ दिनांक 28 अगस्त को काउंसिलिंग हेतु वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी के गैलरी भवन में उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: