बिहार : बाढ़ पीड़ित इलाकों के किसानों को मिलेगी राहत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 अगस्त 2019

बिहार : बाढ़ पीड़ित इलाकों के किसानों को मिलेगी राहत

flood-relief-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) पटना सीएम सुशील कुमार मोदी की पहल पर बैंकों ने बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों के कर्जदारों को राहत दे दी गई है।उन्हें कर्ज चुकाने के लिए दो साल का और समय मिल गया है।इस साल कर्ज की वसूली नहीं होगी और जिन्हें जरूरत होगी उन्हें बैंक 10 हजार का नया लोन भी देगा।डिप्टी सीएम के साथ बैंकर्स की बैठक में ये फैसला लिया गया।डिप्टी सीएम के साथ बैंकर्स की हुई बैठक में बिहार के बाढ प्रभावित 13 जिलों के कर्जदारों को लोन के भुगतान के लिए दो साल का अतिरिक्त समय दिया गया है।बैंकों ने उनके लोन चुकाने के समय को दो साल के लिए बढ़ा दिया है।इस दौरान लोन पर उन्हें सिर्फ चार प्रतिशत का ब्याज देना होगा।बैंकों ने एक साल के लिए कर्ज की वसूली रोक दी है।किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये नया लोन भी दिया जायेगा।वहीं जिसे जरूरत होगी उसे बैंक 10 हजार का उपभोक्ता कर्ज यानि कंज्यूमर लोन देगी।इसके लिए गारंटी की जरूरत नहीं होगी। डिप्टी सीएम ने कहा-कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे किसानों की सहायता में। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि बाढ पीड़ितों की मदद के लिए सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।बिहार के 13 जिलों में 1 करोड़ 4 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं सरकार 21 लाख 70 हजार परिवारों को 6-6 हजार रूपये की आर्थिक मदद कर चुकी है।आगे भी उनकी मदद की जायेगी।डिप्टी सीएम के साथ हुई बैठक में सरकारी अधिकारियों के साथ साथ स्टेट बैंक,पीएनबी,सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ बड़ोदा के अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: