कोलकाता, 27 अगस्त, भारत में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश का शीर्ष संचालक संदेश भेजने वाली वेबसाइटों पर कूट भाषा के जरिए संगठन के अन्य नेताओं के संपर्क में था। उसे बिहार से गिरफ्तार किया गया था। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला निवासी एजाज अहमद को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उसके पास संगठन के लिए कोष इकट्ठा करने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने बताया, ‘‘ खास समुदाय के युवाओं को भर्ती करने में अहम भूमिका निभाने के अलावा अहमद के पास जेएमबी के लिए कोष इकट्ठा करने की जिम्मेदारी भी थी। वह संदेश भेजने वाली वेबसाइटों के जरिए कूट भाषा का इस्तेमाल करके संगठन के शीर्ष नेताओं के संपर्क में था। उन्होंने बताया कि उनके बीच कूट भाषा में जिन संदेशों का आदान प्रदान हुआ है, उन्हें पढ़ने की कोशिश की जा रही है ताकि संदेशों की प्रकृति को समझा जा सकते। उसके कब्जे से जब्त किए गए विभिन्न दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। अहमद को कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने सोमवार को बिहार के गया से गिरफ्तार किया। वह 2018 में बौद्ध गया विस्फोट में कथित रूप से शामिल था। उसे मंगलवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन पुलिस हिरासत में भेज दिया।
मंगलवार, 27 अगस्त 2019

जेएमबी के आतंकी को पुलिस हिरासत में भेजा गया
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें