दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विधान पार्षद एवं कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 मदन मोहन झा का कुँवर सिंह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में प्रधानाचार्य डॉ0 रहमतुल्लाह के नेतृत्व में शिक्षक संध के महासचिव डा0 रामावतार प्रसाद, कर्मचारी संध के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डा0 असोक कुमार सिंह एवं मुल्यांकन केन्द्र पर कार्यरत शिक्षकगण ने भव्य स्वागत किया गया। डा0 मदन मोहन झा ने शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्रों से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कुँवर सिंह महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण काफी अनुकरणीय है सदा से इस महाविद्यालय में शैक्षणिक, अनुषासनिक, स्वच्छता वातावरण का ख्याल रखा जाता है। डा0 झा बाबू कुँवर सिंह एवं स्थापक डा0 वी0 एन0 सिंह के मूर्ति को नमन करते हुए कुँवर सिंह महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ वृक्षा रोपन किए। इस अवसर पर एन0 एस0 एस0 के काफी स्वमं सेवक उपस्थित थे।
गुरुवार, 22 अगस्त 2019
दरभंगा : शिक्षक संध ने के एस कालेज में मदन मोहन झा का स्वागत किया
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें