पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : मेयर सविता देवी का कार्यकाल एक साल हो चुका है और इस दौरान उन्होंने वैसी सड़कों के निर्माण कार्य पर विशेष जोर दिया है जो विगत 25-30 वर्षों से उपेक्षित है। मधुबनी बाजार से डॉलर हाऊस, मंझली चौक से चूनापुर घाट तक सड़क निर्माण के बाद बुधवार को मेयर ने एनएच 107 से प्रमोद सिंह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण को हरी झंडी दिखा दी है। जिससे वार्ड नंबर 03 के लोगों में हर्ष का माहौल है। बता दें कि इस सड़क का निर्माण 24 लाख 92 हजार 100 रूपए की लागत से किया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के बाद मेयर जन समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों से रूबरू हुईं और संवेदक को गुणवत्तायुक्त कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहर के सभी 46 वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन जो वार्ड कई वर्षों से उपेक्षित थे वहां वे स्वयं जाकर कार्यों की निगरानी कर रही हैं ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो सके। इस मौके पर वार्ड पार्षद रेखा देवी भी विशेष रूप से मौजूद थी। साथ ही सुधीर कुमार सिंह, अरविंद सिंह, बबलू सहाय समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
सोमवार, 19 अगस्त 2019
पूर्णिया : 24.92 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का मेयर ने किया शिलान्यास
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें