मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) श्री विमलेश कुमार झा, सरकार के अपर सचिव के द्वारा राज्य के सभी विभागाध्यक्ष एवं सभी जिला पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी को भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय(युवा कार्यक्रम विभाग), नई दिल्ली से प्राप्त निदेश के आलोक में दिनांक 20.08.2019 को प्रातः 11ः00 बजे अपने अधीनस्थ विभाग/कार्यालयों में सद्भावना शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर उसमें कर्मचारियों को जोड़ते हुए सद्भावना प्रतिज्ञा लेने हेतु निदेश दिया गया। जिसके आलोक में मंगलवार को समाहरणालय स्थित परिसर में श्री रमण प्रसाद सिंह, महामंत्री, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, मधुबनी की अध्यक्षता में कर्मियों द्वारा सदभावना प्रतिज्ञा ली गयी। जिसमें समाहरणालय स्थित सभी शाखाओं के कर्मियों ने भाग लिया। सदभावना प्रतिज्ञा में कर्मियों द्वारा मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूॅ कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूॅ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी से संबंधित प्रतिज्ञा ली गयी।
मंगलवार, 20 अगस्त 2019
मधुबनी : सद्भावना प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें