सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 अगस्त 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अगस्त

जिले में चिकित्सकों की कमी को कलेक्टर ले रहे गंभीरता से समय सीमा बैठक में दिये आवश्यक निर्देश 

sehore news
जिला चिकित्सालय में कुछ दिन पूर्व पदस्थ किये गये सर्जन डॉ फजल अंसारी एवं रेडियोलॉजिस्ट श्रीमती नीलम राठौर तथा सिविल अस्प्ताल नसरुल्लागंज में पदस्थ डॉ पुष्पेन्द्र तोमर को पदस्थ किया गया था। सीहोर जिला चिकित्सायल के डॉ फैजल अंसारी एवं डॉ नीलम राठौर अपनी उपस्थिति प्रस्तुत करने के उपरांत अनाधिकृत रूप से गायब हैं। सिविल अस्प्ताल नसरुल्लागंज के डॉ पुष्पेन्द्र तोमर ने अभी तक अपनी उपस्थिति प्रस्तुत नहीं की है।   जिला चिकित्सालय सीहोर एवं सिविल अस्प्ताल नसरुल्लागंज में पूर्व से ही चिकित्सकों की कमी है एवं उक्त डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण् चिकित्सकों द्वारा अनुपस्थित होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही हैं एवं क्षेत्र के जनसामान्य को सर्जरी, सोनोग्राफी, ऐनीस्थिसिया जैसे स्वास्थ्य सेवाओं का उचित लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों चिकित्सकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त को प्रस्ताव भेजा है। समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सीएम हेल्प लाईन पर जननी सुरक्षा से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार समाधान ऑनलाईन पर प्राप्त शिकायतों को सभी विभाग प्रमुखों को 7 से 8 दिनों में निराकृत करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व विभाग भी सीएम हेल्प लाईन के प्रकरण शीघ्र निराकृत करें। कलेक्टर ने नसरुल्लागंज के अनुविभागीय अधिकारी को कहा कि ग्रामीण-विकास से संबंधित कार्यों की समीक्षा करें एवं अपने क्षेत्र के नामांतरण-बंटवारे के प्रकरण भी देखें। उप संचालक कृषि विभाग को कलेक्टर ने अमानक कीटनाशक/खरपतवार नाशक बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर जिले के भ्रमण पर इछावर के खेरी सहित नसरुल्लागंज और रेहटी में सुनेंगे लोगों की समस्याएं

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 20 अगस्त मंगलवार को प्रात:11 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर:12 बजे इछावर तहसील के ग्राम खेरी पहुंचेंगे। जहां सेवा सहकारी समिति के नवीन कार्यालय भवन का उद्घाटन, वृक्षारोपण एवं आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री श्री अकील दोपहर 2:30 बजे नसरुल्लागंज के लिए प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे नसरुल्लागंज पहुंचेंगे। जहां शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण एवं मंडी प्रांगण में आयोजित जन अधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं 4 बजे जिले की रेहटी तहसील में आयोजित जन अधिकार कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री सांय 5 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।     

जिले में अब तक 937.3 मि.मी. औसत वर्षा  

जिले में आज 19 अगस्त, 2019 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 7.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 937.3 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 690.9  मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 10.4, श्यामपुर में 4,  आष्टा में 4, नसरुल्लागंज में 4, बुधनी में 8 एवं रेहटी में 32.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1218.8, श्यामपुर में 933, आष्टा में 992, जावर में 629.9, इछावर में 950, नसरूल्लागंज में 1074, बुधनी में 771 तथा रेहटी में 930 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 1007.9, श्यामपुर में 665, आष्टा में 589, जावर में 567.3, इछावर में 714, नसरूल्लागंज में 445.2, बुधनी में 720 तथा रेहटी में 810 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

मैराथन दौड़ के संबंध में अधिकारियों को सौंपे दायित्व 

राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः 9:30 बजे से स्थानीय शासकीय आवासीय खेलूकूद संस्थान भोपाल नाका से मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा जिसका समापन  बाल विहार मैदान में होगा।  कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात वृक्षारोपण किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने मैराथन दौड के सफल क्रियान्यन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।  मैराथन दौड़ में जिले के महाविद्यालय छात्र / छात्राओं / एनसीसी / एनएसएस की भागीदारी, जिले के पदक प्राप्त खिलाड़ियों की भागीदारी, शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरुक स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी, दौड़ के लिए निर्धारित रुट पर यातायात व्यवस्था की सुचारु व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को, जिले के सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण के लिए अनुविभागीय अधिकारी सीहोर को, स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सहायक संचालक जनसंपर्क कार्यालय को एवं कार्यक्रम स्थल पर वृक्षारोपण के लिए वनमंडल अधिकारी एवं उद्यानिकी विभाग को दायित्व सौंपे गये हैं।

अमानक उर्वरक एवं कीटनाशक औषधि का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित 

जांच में उर्वरक एवं कीटनाशक औषधि का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पदेन अधिसूचित प्राधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या सत्रामऊ एवं मप्र राज्य सह.विप.संघ डबललॉक शाहगंज विकासखंड बुधनी से DAP 18:46 का नमूना उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला इंदौर भेजे गऐ थे जिनके अमानक पाए जाने पर क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांनतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई हैं। इसी प्रकार कीटनाशी अधिनियम 1968 की धारा 12 के तहत मां नर्मदा कृषि सेवा केन्द्र खाचरोद विकासखंड आष्टा एवं वर्मा कृषि सेवा केन्द्र इछावर विकासखंड इछावर से कीटनाशी औषधि Carbendazim 12+Mancozev 63 WP के नमूने गुण नियंत्रण प्रयोगशाला में भेजे गऐ थे जिनके अमानक पाए जाने पर क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांनतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई हैं।

‘‘लोक-चित्र के माध्यम से जिले में स्वच्छता संवाद अभियान’’ 

sehore news
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में शौचालय की आवश्यकता एवं उपयोग शौचालय उपयोग से स्वस्थ्य जीवन की जागरूकता के लिये लोक कलाकृति के माध्यम से स्वच्छता संवाद अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया जावेगा। अभियान के तहत दीवाल पेंटिंग का कार्य महिला स्वसहायता समूहों की चित्रकला में रूचि रखने वाली सदस्य एवं जिला स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के द्वारा प्रत्येक ग्राम मे चिन्हित स्थान पर किया जावेगा। अपर मुख्य सचिव पंचायत राज ग्रामीण विकास म.प्र. शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले के कलेक्टर के नेतृत्व मे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में लोक कलाकृति से स्वच्छता संवाद अभियान प्रारम्भ किया जावेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरूण कुमार विश्वकर्मा ने अभियान के संबंध मे बताया कि जिले में शौचालय की उपलब्धता एवं उसके उपयोग द्वारा खुले मे शौच से मुक्त ग्रामीण समुदाय को बनाने का अभियान चलाया गया है। जिसमें ग्रामीणो द्वारा खुले मे शौच जाने की प्रवर्ति मे नियंत्रण दृष्टि गोचर होता है। दीवाल पेंटिग के माध्यम से स्वच्छता को लेकर चित्रात्मक संदेश आम जन तक पहुंचाना अभियान का मुख्य उददेश्य है। इस अभियान का 2 अक्टूबर 2019 को समारोह पूर्वक समापन किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता संवाद अभियान जन अभियान के रूप मे चलाया जावेगा। स्वच्छता संवाद अभियान के अंतर्गत दीवाल पेंटिग कराये जाने के लिये मुख्य विषय निर्धारित किये गये है जो स्वच्छता को लेकर रहेगें। इसमें 1. सब करे शौचालय का उपयोग, शौचालय 2. उपयोग से स्वस्थ्य जीवन, 3. सही समय पर हाथ धुलाई एवं 4.  कूडे कचरे का उचित निपटान शामिल है। ग्राम पंचायत मुख्यालय के ग्राम में उपरोक्त विषयों तथा अन्य सभी ग्रामों में एक एवं तीसरे नम्बर पर उल्लेखित विषय की दीवाल पेंटिंग कराई जावेगी। जिला स्तर से स्वच्छ भारत मिशन एवं राज्य आजीविका मिशन की टीम एवं मास्टर टेªनर्स द्वारा लोक चित्रकलां मे रूची रखने वाली महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य को प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण उपरांत लोक चित्रकला मे निपुण महिला सदस्य द्वारा स्वच्छता संबंधी लोक चित्र का कार्य कराया जावेग। इस अभियान की निगरानी जिला स्तरीय टीम द्वारा की जावेगी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के मार्गदर्शन मे सीईओ जनपद पंचायत ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच, सचिवके माध्यम से इस कार्यवाही को सम्पादित बनाने के लिये जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनों से अपील की गई । जिला स्तरीय मास्टर टेनर का प्रशिक्षण कलेक्टर श्री अजय गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कूमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमे जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन विकास वाघाडें, डी पी एम अजीविका मिशन श्री दिनेश बरका, समस्त ब्लाक समन्वयक एस बी एम, समस्त ब्लाक प्रबधंक एन आर एल एम एवं सभी ब्लाक से चयनित चित्रकार उपस्थित थे।

अशासकीय स्कूलों में छात्रा/छात्राओं से नियमित रुप से शाला शुल्क वसूली के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश 

जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर द्वारा जिले के समस्त अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, हाईस्कूल, माध्यमिक शालाओं के प्राचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि समस्त पालकों से नियमित रूप से प्रतिमाह संस्था का शुल्क प्राप्ति का जो नियम हो, तथा त्रैमासिक/अर्द्धवार्षिक/वार्षिक शुल्क प्राप्त करें तथा प्रतिमाह रसीद दें ताकि भविष्य में टीसी रोके जाने से संबंधित प्रकरण उदभुत न हो सके। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई, टीएल एवं अन्य माध्यमों से ऐसे आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं जिनमें शिकायतकर्ता के पुत्र/पुत्रियों को अन्य विद्यालय में प्रवेश कराना होता है, परन्तु अशासकीय विद्यालयों द्वारा बकाया शिक्षण शुल्क प्रदाय नहीं किये जाने का उल्लेख के साथ उन्हें टीसी प्रदाय नही की जाती है। ऐसी शिकायतों के निराकरण में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अनावश्यक पत्राचार करना पड़ता है जिसमें समय की बर्बादी के साथ-साथ शिकायतकर्ताओं के बच्चों को भी अन्य शाला में प्रवेश कराने में विलंब होता है।

नया सवेरा योजना के अंतर्गत मत्स्य पालकों का पंजीयन 

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा संबल योजना को अब नया सवेरा योजना में परिवर्तित कर दिया गया है। इस नया सवेरा योजना के अंतर्गत अब मत्स्य पालकों का पंजीयन किया जायेगा। जिले के पात्र मत्स्य पालक ग्राम और वार्ड स्तर पर अपना पंजीयन कराकर शासन की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। नया सवेरा योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु, सामान्य मृत्यु और अपंगता की स्थिति में सहायता राशि देने के साथ ही शिक्षा प्रोत्साहन, बिजली बिल माफी, स्वास्थ्य लाभ, उन्नत कृषि यंत्र का लाभ, मातृत्व लाभ, अनुग्रह सहायता, अंत्येष्टि सहायता, रोजगार के लिये प्रशिक्षण आदि लाभ दिये जाने का प्रावधान हैं। योजना के अंतर्गत पंजीकृत मत्स्य पालकों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ दिया जायेगा।

आशा उषा सहयोगिनियों ने कहा सरकार   नहीं कर रहीे है अपना वचन पूरा 
मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का ज्ञापन संचालक स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश को दिया।
sehore news
सीहोर। आशा ऊषा एवं सहयोगिनियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का ज्ञापन संचालक स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश को दिया। आशा उषा एवं सहयोगिनियों ने सरकार को अपना वचन याद दिलाया। आशा उषा एवं सहयोगिनियों ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने,न्यूनतम वेतन 20 हजार करने, लंबित भुगतान शीघ्र करने की मांग की।  प्रदेश एवं जिला महासचिव ममता राठौर ने आशाओं उषा एवं सहयोगिनियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वचन दिया था कि हम आशा ऊषा एवं सहयोगिनियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाएगा। आशा ऊषा एवं सहयोगिनियों की जायज मांगों को हर हाल में पूरा किया जाएगा। लेकिन कांग्रेस सरकार को सत्तासीन हुए लंबा समय हो गया है इस के बाद भी सरकार हमारी मांगों के संदर्भ में मौन बैठी हुई है। कांग्रेस सरकार आशा ऊषा एवं सहयोगिनियों को दिए गए वचन पत्र को पूरा करें । आंध्र प्रदेश सरकार ने आशा उषाओं के वेतन को बढ़ाकर 21 हजार किया है लेकिन मध्यप्रदेश में एक रुपए की भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। देश के कई राज्यों में आशाओं को कम से कम जीने योग्य वेतन दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश में जीने लायक वेतन भी आशाओं को नसीब नहीं हो रहा है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आशाए बहुत ही विपरीत स्थिति में काम करती हैं। बावजूद भी आशा ऊषा एवं सहयोगिनियों की मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है।  सरकार को आशा ऊषा एवं सहयोगिनियों ने चेतावनी दी है की मांगों का निराकरण करें अन्यथा भविष्य में भीषण आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देते वक्त  सरिता विश्वकर्मा, रजनी राठौर, अनीता राठौर, रानू राठौर, पद्मा राठौर, रुचि राठौर, सीमा सिंह, भारती कुशवाहा, भारती राठौर, सीमा मेवाड़ा, सुनीता विनीता, माधुरी, एलम मेवाड़ा, मनु मौर्य, मंजू यादव, मीना राठौर,  सरिता कुशवाहा, मीना राठौर, हसरत जहां मौजूद रहीं। 

फोटोग्राफरों ने कराया वृद्धजनों को भोजन  आश्रम में मनाया विश्व फोटोग्राफर दिवस 

sehore news
सीहेार। फोटोग्राफर एसोसिएशन सीहेार ने सोमवार को विश्व फोटोग्राफर दिवस मनाया। फोटोग्राफरों ने नई सराहनीय अनूठी परमंपरा का शुभारंभ किया। एसोसिएशन से जुड़े फोटोग्राफरों ने सैकड़ाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजूर्गो को अपने हाथों से भोजन कराकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। फोटोग्राफरों ने भी वृद्धजनों के साथ भोजन कर उनका अािशर्वाद लिया।  कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफरों ने एक दुसरे को विश्व फोटोग्राफर दिवस की शुभकामनाएं दी। एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने रविवार को निजी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन भी किया। बैठक में फोटोग्राफरों के परिजन भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफी के बदलते स्वरूप और व्यापार में आ रहीं दिक्कतों पर भी चर्चा की गई। फोटोग्राफरों ने अपने अपने विचार इस दौरान रखे। वरिष्ठ फोटोग्राफरों ने अपने अनुभवों से सदस्यों को अवगत कराया। आगामी दिनों में फोटोग्राफर एसोसिएशन के कार्य विस्तार को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल बख्शी, गगन मेहता, विमल राय,विनोद वत्रा, मुकेश राठौर, मुकेश मंडलोई, विनोद वारियां, राकेश नामदेव ,सोनू यादव, विक्की यादव, मोहित किंगर, मनीष वर्मा, संतोष सोनी ,राज राठौर अनूप वर्मा, सचिन जैन ,अजय गुप्ता ओमप्रकाश मेवाडा, राज वर्मा,पवन पार के मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: