प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव जी का दौरा कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 26 को शामिल होंगे
कुटीर, ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव 26 अगस्त को विदिशा आएंगे और आपकी सरकार आपके द्वार तहत ग्राम त्योंदा में आयोजित शिविर में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 26 अगस्त सोमवार की प्रातः 11 बजे सागर से प्रस्थान कर बायां रतौना, राहतगढ़ होते हुए बागरोद चौराहा होते हुए दोपहर 1.30 बजे ग्राम त्योंदा पहुंचेगे। प्रभारी मंत्री श्री यादव दोपहर दो बजे से आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम ग्राम त्योंदा के पंचायत भवन परिसर में आयोजित किया गया है। प्रभारी मंत्री श्री यादव दोपहर तीन बजे त्योंदा, बासौदा से प्रस्थान कर बागरोद चौराहा, ग्यारसपुर, सांची होते हुए सायं छह बजे भोपाल पहुंचेगे।
जिला योजना समिति की बैठक 29 को
कुटीर, ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 29 अगस्त गुरूवार को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर एक बजे से शुरू होगी। कलेक्टर एवं समिति के सचिव श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिला योजना समिति की बैठक में मुख्यतः ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण एवं नगरीय, राजस्व विभाग अंतर्गत बंटवारा, सीमांकन एवं डायवर्सन, की समीक्षा के साथ-साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि विभाग तथा उद्योग द्वारा संचालित योजनाओं के अलावा लोक सेवा गारंटी योजना की समीक्षा मुख्यतः की जाएगी। अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि जिला योजना समिति की बैठक ऐजेण्डा में शामिल संबंधित विभागों के अधिकारी एजेण्डा अनुसार जानकारी एवं पीपीटी तैयार कर संबंधित विभागों के जिलाधिकारी विभागीय क्रियान्वित योजनाओ, गतिविधियों की अद्यतन जानकारी आडे पेपर में 26 अगस्त की सायं चार बजे तक जिला योजना कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दावे आपत्ति प्राप्त कार्य का जायजा
विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री प्रवीण प्रजापति ने आज विदिशा नगरपालिका परिषद के मतदान केन्द्रों हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्तियां प्राप्ति के लिए नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों के कार्यो का निरीक्षण किया। नगरपालिका परिषद विदिशा के कुल 39 वार्डो के 136 मतदान केन्द्रों की फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का एक जनवरी 2019 की स्थिति में सार्वजनिक प्रकाशन किया गया है। प्रकाशन उपरांत दावे आपत्तियों के प्राप्ति के लिए प्राधिकृत कर्मचारियों (बीएलओ) को 21 से 30 अगस्त तक अपने-अपने नियत मतदान केन्द्रो में प्रातः दस बजे से शाम पांच बजे तक मौजूद रहकर दावे आपत्तियां प्राप्ति का कार्य किया जाएगा। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री प्रजापति ने ऐसे मतदाताओं से आग्रह किया है जो अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते है उनकी उम्र एक जनवरी 2019 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है। पहचान पत्र एवं जन्मतिथि संबंधी प्रमाणित दस्तावेंज के साथ ईआर-1 फार्म इसी प्रकार फार्म में जानकारी उल्लेखित कर जमा करनी होगी। इसी प्रकार मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए ईआर फार्म-दो तथा मतदाता सूची में किसी भी त्रुटि को संशोधित कराने के लिए ईआर फार्म-तीन के साथ संबंधित मतदान केन्द्र के प्राधिकृत कर्मचारी के पास पूर्व उल्लेखित तिथि एवं समय अवधि में जमा कर सकते है। उपरोक्त कार्यो में किसी भी प्रकार की असुविधा हो रही हो तो सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार विदिशा श्री आसुतोष शर्मा के मोबाइल नम्बर 9752402482 पर सम्पर्क कर अवगत करा सकते है।
मध्यप्रदेश को पोषण अभियान की तीन श्रेणियों में मिले राष्ट्रीय पुरस्कार लुंहागी आंगनबाडी केन्द्र का अमला पुरस्कृत हुआ
मध्यप्रदेश को पोषण अभियान 2018 -19 में उल्लेखनीय कार्य के लिए महिला-बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज नई दिल्ली में तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये गये। केंद्रीय महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री अनुपम राजन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त श्री एमबी ओझा को ये पुरस्कार प्रदान किये। पोषण अभियान की दो श्रेणी में प्रदेश को देश में पहला तथा एक अन्य श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। राज्य स्तरीय परियोजना स्तर का पुरस्कार विदिशा शहरी परियोजना के परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह को प्रदान किया गया है। ज्ञातव्य हो कि विदिशा जिले की सेक्टर स्तरीय नेतृत्व एवं अभिशरण विदिशा शहरी लुंहागीपुरा की नामित प्रतिभागी पुरस्कार हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए है जिन प्रतिभागियों को दिल्ली के अशोका होटल में प्रमाण पत्र एवं पचास-पचास हजार रूपए की राशि से पुरस्कृत किया गया है। उनमें विदिशा शहर की आशा कार्यकर्ता श्रीमती तस्लीम खॉन, सहायक कार्यकर्ता श्रीमती आरती अहिरवार, पर्यवेक्षक श्रीमती सुनीता सनखेरे एवं एएनएन श्रीमती मीना श्रीवास्तव शामिल है। पोषण अभियान में राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रदेश को आईसीडीएस कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को उत्कृष्टता से लागू करने और आँगनवाड़ियों में सतत क्षमता विकास अभिसरण समुदाय आधारित गतिविधियों के लिए एक-एक करोड़ रुपए के प्रथम पुरस्कार मिले हैं। समग्र कार्य में उत्कृष्टता के लिए प्रदेश को दूसरे स्थान पर 75 लाख रुपए का पुरस्कार मिला है। राज्य के 16 जिलों में लागू आईसीटी आरटीएम सिस्टम से 27 हजार 817 आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सीधे मोबाइल से भारत सरकार के सर्वर में डाटा भेजते हैं। इससे सीधे ऑनलाइन डिजिटल मॉनिटरिंग की जाती है। इस अवसर पर केंद्रीय सचिव महिला-बाल विकास श्री रविंद्र पवार, अतिरिक्त सचिव श्री अजय तिर्की, संयुक्त सचिव श्री सज्जन सिंह यादव तथा प्रदेश के आयुक्त महिला-बाल विकास श्री एम.बी. ओझा उपस्थित थे। भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान में श्रेष्ठ जिले के रूप में बड़वानी और श्रेष्ठ विकासखंड के रूप में बहोरीबंद जिला कटनी को पुरस्कृत किया गया है। कटनी एवं विदिशा जिले के 10 क्षेत्रीय केन्द्रों में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम ,आशा तथा पर्यवेक्षक को 50- 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रदेश में पोषण अभियान के तहत पाँच घटक में कार्य किया गया। ये घटक हैं आईसीडीएस कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, इन्क्रीमेंटल लर्निंग अप्रोच, सामुदायिक आधारित गतिविधियाँ, अभिसरण कार्य-योजना और जन-आंदोलन शामिल है।
तैयारियों की समीक्षा, स्थल का जायजा
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 26 अगस्त को ग्राम त्योंदा में आयोजित होेने वाले शिविर के मद्देनजर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा व आयोजन स्थल का जायजा जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल के दौरान शनिवार की अपरान्ह उपरांत लिया गया। जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने शिविर आयोजन स्थल त्योंदा पंचायत भवन, एक परिसर एक शाला में की जाने वाली व्यवस्थाओें की बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। बासौदा एसडीएम श्री प्रकाश नायक ने मंचीय व्यवस्था, विभागो की प्रदर्शनी, स्वास्थ्य उपचार केम्प, लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था के लिए पंडाल में निर्धारित किए गए स्थलों से अवगत कराया। जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने आयोजन स्थल पर बिजली की आपूर्ति सतत बनी रहें, शिविर में शामिल होने वाले आमजनों, गणमान्य नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पडे का विशेष ध्यान रखने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। शिविर आयोजन स्थल पर पृथक से पंजीयन काउंटर पर कम्प्यूटर संधारित करने के निर्देश दिए गए है ताकि आवेदनों को ऑन लाइन दर्ज करने की कार्यवाही समानांतर क्रियान्वयन किया जा सकें। इसी प्रकार उपचार केम्प के लिए पृथक से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
समीक्षा
जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने त्योंदा के ई कक्ष में विभागों के अधिकारियों के द्वारा शिविर के मद्देनजर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमो से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों का अद्यतन डाटा अपने पास रखें। ताकि आवश्यकता पड़ने पर अविलम्ब जानकारी दी जा सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे आवेदक को बार-बार आवेदन देते है और वे पात्रता की श्रेणी में नही आते है तो उनकी भी जानकारी कारणों सहित विभागों के अधिकारियों को टिप्स पर होना चाहिए। एसडीएम श्री प्रकाश नायक ने शिविर में लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की सूची व सामग्री संबंधी तमाम जानकारी रविवार 25 अगस्त तक उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी लगाने वाले विभागोंं के अधिकारियों से कहा कि वे रविवार की सायंकाल तक आयोजन संबंधी तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दें। उक्त बैठक में विभिन्न विभागोंं के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
उचित मूल्य दुकानविहिन 122 ग्राम पंचायतों के लिए आवेदन आमंत्रित
जिले की 122 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान की आवंटन प्रक्रिया सम्पादित की जानी है इसके लिए आवेदन पत्र छह सितम्बर तक आमंत्रित किए गए है के आश्य की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने बताया कि विकासखण्डवार शासकीय उचित मूल्य दुकानविहिन ग्राम पंचायतों की सूची कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालयों एवं विभागीय बेवसाइट पर देखी जा सकती है। दुकान आवंटन के लिए विभागीय बेवसाइटूूण्विवकण्उचण्हवअण्पद पर पात्रता संस्थाओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है। उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु निम्नांकित संस्थाएं, समूह, समिति पात्र होगी। तदानुसार मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा (ए) के अंतर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी एवं महिला स्वसहायता समूह तथा संयुक्त वन प्रबंधन समिति संस्थाएं पात्रता की श्रेणी में शामिल है। पूर्व उल्लेखित पात्र संस्थाएं प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान पर पृथक विक्रेता की शर्त पर दुकान आवंटन हेतु निर्धारित समय सीमा तक ऑन लाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
नदियों में बढ़ते जल स्तर पर नजर रखें-कलेक्टर
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार और अन्य विभागोंं के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले की नदियों में जल स्तर बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सतत निगरानी रखें। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधितों को निर्देश देते हुए बताया है कि भोपाल, रायसेन और विदिशा जिले में अधिक बारिश होने एवं अन्य स्त्रोंतो से बेतवा तथा अन्य नदियों में जल स्तर बढ़ने की संभावना है। ऐसी स्थिति में प्रभावित स्थलों पर सजगता और निगरानी रखना सुनिश्चित करें साथ ही रात्रि में फ्लट लाइट तथा अन्य आवश्यक उपकरण मौके पर मुस्तैद रहें। जिले में किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित ना हो का पूरा ध्यान रखा जाएं। ऐसे क्षेत्र जहां दुर्घटना होने की संभावना हो उन क्षेत्रों के पटवारियों, कोटवारों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उपरोक्त कार्य में आवश्यकतानुसार अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है।
जिले में अब तक 910.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज
विदिशा जिले में एक जून से लेकर अब तक 910.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 675.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.5 मिमी है। शनिवार 24 अगस्त को सर्वाधिक वर्षा विदिशा तहसील में 85.5 मिमी तथा न्यूनतम छह मिमी वर्षा कुरवाई तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा बासौदा तहसील में 9.2 मिमी, लटेरी में आठ मिमी, ग्यारसपुर में 22 मिमी, गुलाबगंज मेंं 37 मिमी और नटेरन तहसील में 30 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। सिरोंज तहसील में वर्षा नगण्य रही।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें