घर में कुंड जल खाटू की माटी और श्याम की भभूती होना चाहिए -मनुश्री महाराज
सीहोर। घर में सदैव श्याम कुंड का जल खाटू की माटी एवं बाबा श्याम की भभूती अवश्य ही होनी चाहिए । बाबा श्याम को इत्र श्रृंगार एवं खीर चूरमा बहुत ही प्रिय है जो भक्त बाबा श्याम को यह सभी अर्पण करते हैं बाबा उसके सभी मनोरथ पूर्ण करते हैं उक्त विचार परम राष्ट्रीय कथाकार मनुश्री महाराज ने व्यक्त किए। कथा के दौरान पंडाल में भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। भाद्रपद मास के पावन उपलक्ष में रुकमणी गोविंद गार्डन में आयोजित तीन दिवसीय खाटू श्याम बाबा की कथा के दुसरे दिन शनिवार को मनुश्री महाराज ने कहा की महाभारत काल में कौरव और पांडवों के मध्य हमेशा शीत युद्ध जैसा माहौल चलता रहता था इसी क्रम में एक बार दुर्योधन के द्वारा पांडवों को लाक्षाग्रह में जलाने का प्रयास किया लेकिन भगवान की कृपा से वह बच गए । पांडवों ने कुछ समय के लिए हस्तिनापुर का त्याग कर दिया और बाद में हिडंब वन में पहुंचे वहां भीम और हिडिंबा का विवाह होता है और उसके बाद भीम हिडिंबा के एक पुत्र होता है उसका नाम घटोत्कच रखा जाता है आगे जाकर घटोत्कच का विवाह मोर्वी से होता है कुछ समय के बाद भगवान की कृपा से घटोत्कच एवं और मोर्वी के यहां भगवान श्री श्याम का जन्म होता है। भक्तों को बधाई और प्रसाद वितरित किया जाता है। भक्तों ने श्री श्याम जन्म उत्सव में खूब आनंद लिया कथा के दौरान श्याम प्रेमियों ने खूब नृत्य का आनंद लिया एवं बाबा श्याम संग नृत्य करके अपने आप को कृतार्थ किया। कथा के दौरान अनेक श्रद्धालु श्याम भक्त मौजूद रहे।
बकायादार ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन
सीहोर। विद्युत वितरण कंपनी को ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं से करोड़ों रूपए की वसूली करना है जिस को लेकर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा गांवों मेें वसूली अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत वितरण केंद्र थूनाकलॉ के उपयंत्री विकास तिवारी ने शनिवार को ग्राम नौनीखेड़ी गोसाई,नरेला, रातीखेड़ा में अमले के साथ पहुंचकर दो हजार रूपए से अधिक के बिजली बिल बकायादार ग्रामीणों से बिल की राशि जमा करने के लिए समझाइश दी। सूचना के बाद भी बिजली बिल की राशि जमा नहीं करने वाले बकायादार दो सौ उपभोक्ताओं के कनेक् शन काटने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने बिजली काटने को लेकर विद्युत वितरण कर्मचारियों से वाद विवाद भी किया। उपयंत्री श्री तिवारी के मुताबिक तीनों गांवों से कंपनी को लगभग १५ लाख रूपए की बकाया राशि लेना है। बिजली उपभोक्ता समझाइश के बाद भी बकाया राशि जमा करने को तैयार नही थे जबकी उनके उन्हे पर्याप्त समय भी दिया गया। वसूली अभियान टीम में लाईनमेन धर्मसिंह वर्मा, राम सिंह वर्मा, अमर सिंह, रामदयाल, मुरारी मीणा शामिल रहे। उपयंत्री ने कहा की थूनाकलॉ वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में निरंतर वसूली अभियान चलाया जाएगा।
अजय विजय ने तोड़ी माखन मिश्री से भरी मटकी गांव में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव महात्सव
सीहोर। ग्रामीण क्षेत्र रायपुरा में शुक्रवार की रात श्रीकृष्ण जमाष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मंदिरश्री के बाहर माखन मिश्री से भरी उचाई पर बंधी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गोपाल बने पंडित महेश दुबे सुपुत्र विजय दुबे और अजय दुबे ने मित्रों की टोली के साथ गोविंदा आला रे आला गीत की धुन पर थिरकते हुए मटकी फोडऩे में प्रतिस्पर्धा की। मटकी के चटकते हीं श्रद्धालुओं में माखन मिश्री के प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने गोविंदाओं के दल पर पुष्पा वर्षाकर उत्साह वर्धन किया। श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की एक दुसरे को बधाईयां दी। पंडित महेश दुबे ने बताया की प्रति वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी गांव में मनाई जाती है। ग्रामीणजनों के द्वारा भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है भजन कीर्तन कार्यक्रम में महिलाएं भी शामिल होती है। पंडित महेश दुबे और और उनके पुत्र अजय,विजय ने भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना की। दुबे परिवार ने क्षेत्र सहित संपूर्ण सीहेार जिला और प्रदेश देश की में सुख शांति समृद्धि की कामना भी की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए।
गीता मानस समिति ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मउत्सव
सीहोर। गीता मानस भवन समिति के द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े हीे धूमधाम से मनाई गई। मंदिर के पूजारी धनश्याम बैरागी द्वारा भगवान की प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान की पूजा अर्चना की गई। रात बाहर बजे मंदिर के पट खोले गए । वैदमंत्र उच्चारित कर भगवान की महा आरती की गई। भगवान को माखन मिश्री और तुलसीदल भेेटकर भोग लगाया गया। मंदिर समिति के द्वारा इस अवसर पर महाप्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष प्रदीप बिजोरिया, चंद्रभान यादव, अनिल शर्मा, राधेगोविंद गीते, एमवी पालिकर, गोपाल प्रसाद उपाध्याय, विष्णु दयाल भरतिया, एसएम शर्मा, राजमल गेहलोत,पंडित सुनील शर्मा, प्रेमनारायण पंवार, कपिल बेरागी, सतीष खत्री, आशीष शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
चाणक्यपुरी में हो रही है अखंड रामायण पाठ
सीहोर। विश्व कल्याण और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना के लिए शिवप्रदोष समिति द्वारा श्री पिपलेश्वर द्वादश ज्योर्तिलिंग मंदिर चाणक्यपुरी में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को विप्रगणों पंडित पियूष शर्मा, राजेश शर्मा, पवन व्यास, कुणाल व्यास द्वारा वैदमंत्र उच्चारित कर मंदिर परिसर में शिव परिवार और रामदरबार की पूजा अर्चना की गई। आज रविवार को दोपहर १२ बजे अख्ंाड रामायण पाठ का समापन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान महाआरती की जाएगी। आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अपील की है की कार्यक्रम में उपास्थित होकर अपनी सहभागिता प्रदान करें।
श्याम महिला मंडल आज रवाना होगा खाटू
सीहेार। श्याम मंडल की श्रद्धालु महिलाएं भजन गायिका ममता गुप्ता के नेतृत्व में खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए रविवार शाम को रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी। खाटू श्यामजी के दरबार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भगवान का अलौकिक भव्य श्रृंगार किया जाएगा। श्याम भक्तों के द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत महाआरती कर प्रसाद का वितरण होगा। भजन गायिका गुप्ता ने बताया की श्याम मंडल की महिलाएं पूर्व में भी दर्शन के लिए खाटू श्याम जा चुकी है। रूकमणी गार्डन में दोपहर दो से पांच बजे तक खाटू श्याम कथा का आयोजन किया जा रहा है। रतनगढ़ के कथाकार मनुश्री महाराज श्रद्धालुओं को श्याम खाटू कथा का श्रवण करा रहे है। समिति के विजय शर्मा सचिन गुप्ता नीरज गुप्ता सुरेश कुशवाहा जगदीश कुशवाहा मुकेश गोस्वामी ने श्रद्धालुओं से कथा सुनने रूकमणी गार्डन पहुंचने की अपील की है।
कलेक्टर के निर्देश पर मिलावटी खाद्य सामग्री पर विशेष अभियान जारी
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के मार्गदर्शन में खाद्य पदार्थो में मिलावट के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा गत दिवस से कुल 80 नमूने लिए गए। राज्य स्तरीय प्रयोगशाला से 27 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 11 नमूने मानक, 2 असुरक्षित, 1 नमूना मिथ्याछाप एवं 13 नमूने अवमानक पाए गए हैं। असुरक्षित पाए गए नमूनों के प्रकरण प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायायल में प्रस्तुत किए जाएंगे तथा अवमानक तथा मिथ्याछाप पाए गए नमूनों के प्रकरण न्याय निर्णय अधिकारी (अपर कलेक्टर) के न्यायालय में अपील अवधि के पश्चात प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट में मिश्रित दूध के 5 प्रकरण अवमानक पाए गए है वहीं पनीर के 4 प्रकरण अवमानक पाए गए है। मावा का 1 प्रकरण अवमानक पाया गया है। असुरक्षित प्ररकणों में मिश्रित दूध का एक प्रकरण तथा दही का एक मामला अवमानक श्रेणी का पाया गया है। मिथ्याछाप प्रकरणों में मावा का एक प्रकरण शामिल है। घी का एक प्रकरण अवमानक श्रेणी का पाया गया। अवमानक, असुरक्षित तथा मिश्रित श्रेणी के सभी संबंधित प्रतिष्ठानों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। उपरोक्त प्रतिष्ठानों के नमूने एकत्रित करने में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भावना ठाकुर, रीता शुक्ला, सारिका गुप्ता, कीर्ति मालवीय, दीपाली कांगे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जिले में अब तक 969.4 मि.मी. औसत वर्षा
जिले में आज 24 अगस्त, 2019 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 11.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 969.4 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 801.5 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 7 श्यामपुर में 5 आष्टा में 3, इछावर में 31, नसरुल्लागंज में 6, बुधनी में 26, एवं रहेटी में 10.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1261.4, श्यामपुर में 946, आष्टा में 1021, जावर में 646.9, इछावर में 987, नसरूल्लागंज में 1117, बुधनी में 823 तथा रेहटी में 953.1 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 1158.3, श्यामपुर में 841, आष्टा में 766, जावर में 662.3, इछावर में 816, नसरूल्लागंज में 524.2, बुधनी में 772 तथा रेहटी में 872 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।
सांप्रदायिक सौहार्द पुरस्कार योजना के प्रस्ताव भेजे
सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश में इंदिरा गांधी सांप्रदायिक सौहार्द पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2018-19 के अंतर्गत प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए है। योजनांतर्गत अशासकीय संस्था तथा कार्यकर्ता जिन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द के क्षेत्र में श्रेयस्कर कार्य किया हो तथा शासकीय अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द के क्षेत्र में की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते है। वर्ष 2018-19 में सांप्रदायिक सौहार्द के क्षेत्र में श्रेयस्कर कार्य तथा उत्कृष्ट सेवा करने वाले अधिकारी व कर्मचारी के नामों की अनुंशसा कर प्रस्ताव भेजने को कहा है। 1 नबंवर के पश्चात प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर नियमानुसार विचार किया जाना संभव नहीं है। नियम समय अवधि का विशेष ध्यान रखा जाए।
एकलव्य आवासीय विद्यालयों में होगी स्मार्ट क्लास
प्रदेश में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए चलाये जा रहे 33 एकलव्य आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू करने की मंजूरी दी गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग ने प्रत्येक एकलव्य विद्यालय में 22 लाख रुपये लागत के आई.सी.टी. सेंटर स्वीकृत किये हैं। एकलव्य आवासीय विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब एवं स्मार्ट क्लास बनाई जा रही है। इसमें वेब कैमरा, प्रोजेक्टर, साउण्ड-प्रूफ ब्लैक बोर्ड आदि लगाये जा रहे हैं। स्मार्ट क्लास शुरू होने से प्रदेश भर में 9 हजार 500 विद्यार्थियों को फायदा होगा। इन विद्यालयों में आधुनिक शिक्षण सुविधाएँ और इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा रही है। इस परियोजना के लिये 7 करोड़ 26 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं। आदिम-जाति कल्याण विभाग ने पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन सुविधा मुहैया कराई है। इसके अंतर्गत छात्रवृत्ति स्वीकृत और वितरण करने की पूरी व्यवस्था पारदर्शी होगी। इसमें पेपरलेस वर्क होगा और स्व-सत्यापित प्रक्रिया लागू होगी। ऑनलाईन व्यवस्था से अभी तक 27 हजार आदिवासी विद्यार्थियों को लगभग 21 करोड़ रुपये पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति वितरित की गई है।
शासकीय कार्यालयो एवं भवनो में राष्ट्रपिता के चित्र लगाने के निर्देश
उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि वर्ष 2019 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती का वर्ष है। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि शासकीय कार्यालयों, भवनों, शासकीय निगम मण्डलों, अर्द्धशासकीय संस्थाओं के कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अनिवार्य रूप से चित्र लगाया जाए। कतिपय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं एवं अन्य शासकीय भवनों में यह देखने में आया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र उन कार्यालयों में सम्मान पूर्वक सहज दृष्य स्थानों पर नहीं लगाये गये है। उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए अपने अधीनस्थ्य को भी इस संबंध में सूचित करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है।
नया सवेरा योजना में मत्स्य पालकों का पंजीयन होगा
नया सवेरा योजना के अंतर्गत अब मत्स्य पालकों का पंजीयन किया जायेगा। यह पंजीयन कार्य प्रारंभ हो गया है। पात्र मत्स्य पालक ग्राम और वार्ड स्तर पर अपना पंजीयन कराकर शासन की योजनाओं का लाभ ले सकते है। नया सवेरा योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु, सामान्य मृत्यु और अपंगता की स्थिति में सहायता राशि देने के साथ ही शिक्षा प्रोत्साहन, बिजली बिल माफी, स्वास्थ्य लाभ, उन्नत कृषि यंत्र का लाभ, मातृत्व लाभ, अनुग्रह सहायता, अंत्येष्टि सहायता, रोजगार के लिये प्रशिक्षण आदि लाभ दिये जाने का प्रावधान हैं। योजना के अंतर्गत पंजीकृत मत्स्य पालकों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ दिया जायेगा।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें