पूर्णिया : गुणवत्तापूर्ण कार्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा : मेयर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

पूर्णिया : गुणवत्तापूर्ण कार्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा : मेयर

- निरीक्षण के दौरान मेयर के साथ इंजीनियर की टीम भी साथ रहती है जो ऑन स्पॉट सामग्री व निर्माण कार्य की जांच कर रही है

work-quality-purnia-mayor
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : शहर में विकास कार्यों को गति दे चुकी मेयर सविता देवी ने अब हो रहे निर्माण कार्यों की जांच की शुरूआत कर दी है। उनके द्वारा अब न केवल ऑन स्पॉट निरीक्षण किया जा रहा है बल्कि संवेदक को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखने की भी नसीहत दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान मेयर के साथ इंजीनियर की टीम भी साथ रहती है जो ऑन स्पॉट सामग्री व निर्माण कार्य की जांच कर रही है। मेयर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने हो रहे निर्माण कार्य पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जो कार्य विगत 30 वर्षों में नहीं हुआ उसे उन्होंने अपने कार्यकाल में शुरू कराया है। यही कारण है कि गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बता दें कि मंझली चौक से चूनापुर घाट व मधुबनी बाजार से डॉलर हाऊस होते दुर्गा माता स्थान तक जिस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसकी प्रतीक्षा करीब एक दर्जन वार्ड के लोग 30 वर्षों से कर रहे थे। कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा नगर निगम पदाधिकारी से भी गुहार लगाई गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। लेकिन शहर में सविता देवी की सरकार बनने के बाद इन दोनों सड़कों के कायाकल्प की घोषणा की गई और तय समय सीमा के अंदर दोनों सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। जिससे इस इलाके के लोगों में बेहद खुशी का माहौल है। मेयर ने कहा कि भ्रष्टाचारमुक्त व गुणवत्तायुक्त कार्य कराना ही उनका मकसद है और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। चूनापुर घाट रोड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खुद अपने सामने निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच कराई और संवेदक को सही तरीके से कार्य कराने का दिशा निर्देश दिया। इस दौरान वार्ड नंबर तीन के कई लोग भी मौजूद थे जिन्होंने मेयर के द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। कई लोगों ने कहा कि यह पहला मौका है जब उन्होंने इस सड़क पर निर्माण कार्य होते देखा है। जिससे उनके बीच काफी हर्ष का माहौल था।

कोई टिप्पणी नहीं: