जमशेदपुर : 105 करोड़ रुपए के प्राक्कलित राशि की कुल 44 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

जमशेदपुर : 105 करोड़ रुपए के प्राक्कलित राशि की कुल 44 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया गया

44-work-inaugrated-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  निर्मल भवन, सीएच एरिया जमशेदपुर में आज 105 करोड़ रुपए के प्राक्कलित राशि की कुल 44 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास माननीय सांसद, जमशेदपुर श्री विधुत वरण महतो, पोटका विधायक श्रीमति मेनका सरदार, घाटशिला विधायक श्री लक्ष्मण टुडू, बहरागोड़ा विधायक श्री कुणाल षाड़ंगी एवं उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति में किया गया। पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों हेतु आज विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया।

गांव-गरीब तक विकास योजनाओं को पहुंचाना लक्ष्य- विधुत वरण महतो, सांसद
सांसद, जमशेदुपर श्री विधुत वरण महतो ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर हम सभी जनप्रतिनिधि प्रयास करते हैं कि विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए। हमारी कोशिश होती है कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से गांव-गरीब का विकास हो। मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत कई पुल-पुलिया का शिलान्यास-उद्घाटन आज किया गया। उम्मीद है इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से लोगों की कई परेशानियों का समाधान हो जाएगा। 

गांव-गांव पहुंच रही विकास की बयार- मेनका सरदार
विधायक, पोटका श्रीमति मेनका सरदार ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि ऐसा कोई गांव ना हो जहां लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़े। सरकार द्वारा संचालित की जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं से आज सड़क, बिजली एवं पानी की सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाई जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने हेतु राज्य सरकार कटिबद्ध है।  

विकसित झारखंड के निर्माण में सभी की सहभागिता जरूरी- लक्ष्मण टुडू
विधायक, घाटशिला श्री लक्ष्मण टुडू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं से आज लोगों के जीवन में गुणात्मक बदलाव आया है। गांव-गांव में स्ट्रीट लाईट, पेयजल एवं सड़क का जाल बिछाया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में वैसे कई योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया गया है जिसकी मांग काफी समय से लोग कर रहे थे। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेवारी जनप्रतिनिधि, प्राशसनिक अधिकारी के साथ-साथ म जनता की भी है। विकसित झारखंड के निर्माण में हम सभी की सहभागिता जरूरी है।       

इन योजनाओं के क्रियान्वयन से कई गांव मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे- कुणाल षाड़ंगी
विधायक, बहरागोड़ा श्री कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि इन योजनाओं में ब्राह्मी पुल बनाने की दशकों पुरानी मांग भी शामिल है जिसके सफल क्रियान्यन से कई गांव जो बरसात के दिनों में टापू बन जाते थे वे अब मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। श्री षाड़ंगी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद जिन्होने दर्जन भर पुल-पुलिया के निर्माण की स्वीकृति दी है। प्राशासनिक पदाधिकारियों एवं संवेदकों से आग्रह है कि इन योजनाओं की गुणवत्ता पर खास ध्यान रखें, क्योंकि इन योजनाओं से लोगों का विश्वास जुड़ा होता है, वो नहीं टूटना चाहिए। इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त श्री बी. महेश्वरी, जिला योजना पदाधिकारी श्री अजय कुमार तथा अन्य उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं: