बिहार : भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री की जीवनी आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

बिहार : भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री की जीवनी आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन

pm-modi--life-exibition-patna
पटना,17 सितम्बर। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 69 वां जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया।  मौके पर उपस्थित लोग प्रधानमंत्री का यशोगान करते रहे। वहीं जशोदाबेन नरेन्द्रभाई मोदी को भूल गए। सेवानिवृत्त भारतीय शिक्षिका हैं और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी हैं।  परिवारों ने उनका विवाह वड़नगर में पारम्परिक तरिके से करवाया। उनका विवाह 1968 में हुआ। यह विवाह वर्ष 2014 तक आधिकारिक रूप से पहचान में नहीं आया।  खैर, मोदी के संदर्भ में कहा कि अपने जीवन का हर पल, हर क्षण माँ भारती की सेवा में समर्पित करने वाले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर अनंत शुभकामनाएं दी। आप सदैव स्वस्थ रहें और अनवरत अहर्निशं माँ भारती और देशवासियों की सेवा करते रहें। साथ ही विकास के कार्य गिनवाने में पहरेज नहीं किए।केंद्र सरकार ने देश के हर घरों में पाइप से पानी पहुंचाने का निर्णय लिया है। वहींअगले साल मार्च तक बिहार के हरेक घरों में पाइप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। हमारे ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गांव, गरीब और कमजोड़ तबके के जीवन बदलने वाली योजनाओं से घर-घर बिजली, गैस, शौचालय और सड़क पहुंचाया। परिणामतः महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर हुआ और डायरिया से मौत में कमी आई। यह खबर दी गयी कि अमेरिका में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री को सम्मानित करेंगे।घर-घर शौचालय जैसे छोटे-छोटे कदम से दूरगामी परिणाम हासिल करने वाले, स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध भारत के सपने को क्रांति का स्वरूप देने वाले दूरदृष्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अमेरिका में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन 23 तारीख को सम्मानित करने जा रही है।केंद्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा पोषण सप्ताह मनाया जा रहा है। हमारी सरकार गर्भवती महिलाओं को पोषण, टीकाकरण, अस्पताल में सुरक्षित प्रसव, एनीमिया टेबलेट का वितरण समेत मध्याह्न भोजन में फोर्टिफाइड अनाज जैसे हरसंभव कदम उठा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: