पूर्व में किए गए मांगो और आंदोलनों का सार्थक परिणाम............
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज मिथिला विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय की बदहाल व्यवस्था को पुनः सुचारु रुप से चालू करने के छात्र संघ के लंबे मांग एवं संघर्ष के बदौलत जीत मिली। आज छात्र संघ के समक्ष माननीय कुलपति महोदय, कुलसचिव महोदय ,छात्र कल्याण अध्यक्ष महोदय एवं वित्त पदाधिकारी के मौजूदगी में छात्र संघ की मांग पर सभी कॉलेजों को प्रत्येक विषय में #प्रयोगशाला को सुदृढ़ करने के लिए #₹100000 की राशि एवं प्रत्येक महाविद्यालय को #पुस्तकालय में कोर्स के अनुरूप नई पुस्तक के लिए ₹200000 की राशि प्रदान की गई.. कॉलेज प्रशासन एवं कॉलेज छात्रसंघ से अपील है कि उनके महाविद्यालय में निर्गत की गई राशि को जल्द से जल्द उपयोग कर प्रायोगिक उपकरण एवं पुस्तकालय में कोर्स के अनुरूप पुस्तकें सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें