नवादा (आर्यावर्त संवाददाता) : जिले क़े हिसुआ नगर से गुरुवार क़ो शिक्षक दिवस पर कोचिंग में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने निकली एक हीं परिवार क़े तीन छात्रा अचानक गायब हो जाने की सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि इस सम्बन्ध में कोई सुराग समाचार संकलन तक परिजनों एवं पुलिस क़ो नहीं लग पायी है । बताते चलें कि हिसुआ नगर पंचायत क़े मेन रोड स्थित वार्ड नम्बर 4 निवासी लखन विश्वकर्मा ने हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर कहा कि उनके परिवार क़े तीन बच्चियां सुबह से अचानक लापता है। उन्होंने लिखित आवेदन में कहा उनकी दो भतीजी आरती कुमारी उम्र 18 वर्ष पीटा प्रहलाद विश्वकर्मा एवं दूसरी राखी कुमारी 18 वर्ष पिता मदन विश्वकर्मा एवं उनकी नतिनी मुस्कान कुमारी उम्र 18 वर्ष पिता सुनील विश्वकर्मा घर जमुई है । तीनों लड़कियां एक घर में हीं एक साथ रहती थी । परिजन ने बताया दोनों भतीजी हिसुआ क़े टीएस कॉलेज की छात्रा है जबकि नतिनी हिसुआ स्थित प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्रा है । घटना क़े बाद हिसुआ नगर में सनसनी फैल गया है । ख़बर सुनते हीं लोग भागे -भागे थाना और घर आकर जानकारी लेने क़े प्रयास में है । नगरवासियों क़े होश उड़े हुए है । सभी परिजन सहेलियों एवं शिक्षण संस्थानों में पता लगाने में जुट गया गए है । हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि तीनों छात्राओं की गुमशुदगी की लिखित आवेदन हिसुआ थाने क़ो दिया गया हम बच्चियों की बरामदगी क़े लिए प्रयास में जुटे हैं । समाचार संकलन तक कोई सुराग का पता नहीं चल सका है ।
शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

बिहार : घटना क़े बाद नगरवासियों क़े उड़े होश , हिसुआ पुलिस बरामदगी में जुटी
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें