मधुबनी : पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रचार रथ को डीएम ने दिखायी हरी झंडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

मधुबनी : पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रचार रथ को डीएम ने दिखायी हरी झंडी

animal-and-fish-caimpain-=rath-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  जल जीवन हरियाली एवं विभागीय योजनाआंे के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को समाहरणालय परिसर, मधुबनी से श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार रथ जिले के सभी अंचल, पंचायत, गांव मे भ्रमण कर लोगों में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा।  प्रचार रथ के द्वारा मुख्य रूप से ‘‘पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग’’ द्वारा संचालित विभागीय योजानाओं का प्रचार-प्रसार एवं जल-जीवन हरियाली के महत्व को बताया जायेगा। ज्ञात हो कि तालाब निर्माण एवं जल-जीवन हरियाली का एक-दूसरे के साथ अटूट संबंध है। निर्मित तालाबों तथा नए तालाबों के निर्माण से वर्षा जल संचयन के साथ-साथ मत्स्य उत्पादन में भी वृद्धि होगी तथा होगी तथा जल संचयन होने से भूमिका जल का स्तर साथ-साथ मत्स्य उत्पादन में भी वृद्धि होगी तथा जल संचयन होने से भूमिगत जल का स्तर हमेशा बना रहेगा। प्रचार वाहन के द्वारा लोगों को विभागीय योजनाओं से अवगत कराया जायेगा, जिससे कि लोग येाजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिक और व्यवसायिक जीवन सृदृढ़ कर सके।  इस अवसर पर श्री सूर्य प्रकाश राम, जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी,मधुबनी एवं सभी अंचलों के संबंधित मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, श्री राजेश रंजन, श्री गौरव कुमार सुदामा, श्री विश्जीवत कुमार, श्री संतोष कुमार चौवे, श्री अशोक कुमार ,सुश्री स्वाति कुमारी, सुश्री प्रिया कुमारी, सुश्री साध्वी प्रिया, श्री चंदन कुमार, श्री रविकान्त भारतीय, श्री नवीन कुमार, राहुल कुमार ,सर्वेश कुमार सुमन, म0प्र0पदा0, श्री सुजीत कुमार, श्री दुर्गेश कुमार, सर्वेतम कुमार म0प्र0पदा0 आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: