पूर्णिया : वित्तीय अनुशासन के अभाव में बैंक एनपीए की समस्या से जूझ रहा : गोयल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 सितंबर 2019

पूर्णिया : वित्तीय अनुशासन के अभाव में बैंक एनपीए की समस्या से जूझ रहा : गोयल

bank-npa-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक (पूर्णिया) के द्वारा एक होटल में ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जिले के व्यापारी शामिल हुए। समारोह में ग्राहकों को सम्मानित किया गया और बैंक के ऋण स्कीमों की जानकारी दी गई। सम्मेलन की अध्यक्षता पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक महेश दीपचंद गोयल ने की। अपने संबोधन में श्री गोयल ने कहा कि ग्राहकों के द्वारा वित्तीय अनुशासन के पालन की आवश्यकता है ताकि समय पर लिया गया लोन ब्याज समेत लौटे। बैंक बड़ी संख्या में एनपीए की समस्या से जूझ रहा है। जिसका एक बड़ा कारण ग्राहकों के द्वारा वित्तीय अनुशासन का पालन नहीं करना भी है। उन्होंने ग्राहकों से कहा कि अच्छे ग्राहक बैंक से अधिक से अधिक लोन लें एवं जिला, राज्य व देश की तरक्की में अपना योगदान दें। कार्यक्रम की शुरूआत में सहायक महाप्रबंधक शैलेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक, नेटवर्क 3, विकास चंद्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक पूर्णिया श्रवण कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक कटिहार संजय कुमार झा समेत अन्य बैंक पदाधिकारी मौजूद थे। महाप्रबंधक ने उद्यमियों से कहा कि अगर आपका बैलेंस शीट बेहतर है तो बैंक भी आपके व्यवसाय के लिए अधिकतम ऋण आसानी से उपलब्ध कराने को तैयार है। इस मौके पर बैंक के विभिन्न उत्पाद मसलन होम लोन, एजुकेशन लोन, योनो ऐप के बारे भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में पूर्णिया के अलावे कटिहार, अररिया के भी उद्यमियों ने हिस्सा लिया और अपने अनुभव साझा किया। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रबंधक पूर्णिया ने सभी ग्राहकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में उद्यमियों के द्वारा एसबीआई के उत्पादों को अपनाए जाने के कारण ही क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णिया बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक के माध्यम से एसेट्स बैक्ड लोन, एसएमई स्मार्ट स्कोर एवं एसएमई क्रेडिट स्कोर प्लस, स्टैंड अप इंडिया, ईडीएफएस जैसे लोन स्कीम हैं। जिसके अंतर्गत यहां के व्यापारियों के लिए लोन की सुविधा प्रदान की जाती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: